चिड़िया का घर में घोंसला बनाना शुभ है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकारी

चिड़िया का घर में घोंसला बनाना शुभ है या अशुभ – सम्पूर्ण जानकारी – कई बार हम देखते है की हमारे घर में किसी चिड़िया ने घोंसला बना लिया है. या फिर हमने काफी घरो में चिड़िया का घोंसला देखा भी होगा. यह सब देखकर हम सोच में डूब जाते है की ऐसा होना शुभ होता है या अशुभ होता हैं. अगर आप भी इस सवाल का जवाब चाहते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Chidiya-ka-ghar-me-ghosla-bnana-shubh-h-ya-ashubh (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की चिड़िया का घर में घोंसला बनाना शुभ है या अशुभ हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

चिड़िया का घर में घोंसला बनाना शुभ है या अशुभ

अगर किसी के या आपके घर में किसी चिड़िया ने घोंसला बना लिया हैं. तो आपको खुश होना चाहिए. चिड़िया का घर में घोंसला बनाना शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की घर में चिडियां घोंसला बना ले तो उस घर में सुख-समृद्धि आती हैं. परिवार में सुख बना रहता हैं. इससे आपके घर का वास्तु दोष ठीक हो जाता हैं.

काली चिड़िया का घर में घोंसला बनाना शुभ है या अशुभ

काली चिड़िया का घर में घोंसला बनाना शुभ माना जाता हैं. इससे आपके घर में हो रहा मनमुटाव दूर होता हैं. आपके घर में शांति बनी रहती हैं. इससे आपके घर में हो झगड़े खत्म हो जाते हैं.

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

बुलबुल का घर में घोंसला बनाना शुभ है या अशुभ

बुलबुल का घर में घोंसला बनाना भी शुभ माना जाता हैं. यह आपको संकेत देता है की आने वाले कुछ ही समय में आपकी सारी परेशानी दूर हो जाती हैं. आपके सारे सपने आने वाले कुछ ही समय में पुरे होगे. इसलिए ऐसी घटना के बाद आपको खुश होना चाहिए.

Chidiya-ka-ghar-me-ghosla-bnana-shubh-h-ya-ashubh (3)

टिटहरी का बोलना शुभ है या अशुभ

टिटहरी को टिटरी के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा माना जाता है की टिटहरी का बोलना अशुभ होता हैं. अगर आपके घर के आसपास टिटहरी बोलती हैं. तो यह घटना आपके लिए दुखद मानी जाती है. यह घटना आपको संकेत देती हैं की आने वाले कुछ ही समय में आपको अशुभ संदेश मिल सकता हैं.

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

घर में कबूतर का बोलना शुभ या अशुभ

अगर आपके घर में आकर कबूतर बोलता है तो यह आपके लिए शुभ संकेत माना जाता हैं. कबूतर को शांति का प्रतीक माना जाता है. अगर आपके घर में आकर कबूतर बोलता हैं. तो आपके घर में भी शांति का वातावरण बनता हैं. घर में हो रहे झगड़े और मनमुटाव दूर होते हैं.

अच्छे दिन आने के संकेत क्या है

अच्छे दिन आने के कुछ संकेत हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर घर से निकलते समय आपको दूध या खाली बर्तन दिख जाता हैं. यह आपके लिए शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की आपका वह दिन अच्छा निकलने वाला हैं.
  • अगर आपको रास्ते में पैसो का नोट मिल जाता हैं. तो यह आपके लिए शुभ संकेत माना जाता हैं. इस घटना से माना जाता है की आपको आने वाले कुछ ही समय में धन लाभ होने वाला हैं.
  • अगर घर से निकलते समय कबूतर आपके ऊपर बीट कर लेता हैं. तो यह घटना भी आपके लिए शुभ मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की इससे आपकी आर्थिक तंगी दूर होने वाली हैं. और आपको किसी भी काम में सफलता मिलने वाली हैं. साथ-साथ आपको धन लाभ भी हो सकता हैं.
  • अगर घर से निकलते समय कोई भिखारी आपके सामने आकर भीख मांगता हैं. तो उसे भीख दे देना चाहिए. अगर आप ऐसा करते है तो मान लीजिए के आपका कर्ज कम हो गया.

Chidiya-ka-ghar-me-ghosla-bnana-shubh-h-ya-ashubh (1)

Puri duniya main kitne log hain | पूरी दुनिया में कितने लोग रहते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की चिड़िया का घर में घोंसला बनाना शुभ है या अशुभ है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह जल्दी चिड़िया का घर में घोंसला बनाना शुभ है या अशुभ / टिटहरी का बोलना शुभ है या अशुभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स -सम्पूर्ण जानकारी (दस्तावेज ,लाभ ,आवेदन )

साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए

कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखे

Shailesh Nagar

Leave a Comment