हरसिंगार के फूल कब आते हैं | हरसिंगार का पौधा घर में लगाना चाहिए

हरसिंगार के फूल कब आते हैं | हरसिंगार का पौधा घर में लगाना चाहिए – हरसिंगार के फुल को पारिजात का फुल के नाम से भी जाना जाता हैं. हिंदू धर्म में इस फुल को काफी महत्व दिया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की हरसिंगार का फुल देवी देवताओं का प्रिय होता हैं. इसलिए देवी देवताओं को हरसिंगार का फुल अर्पित किया जाता हैं.

Harsingar-ke-phul-kab-aate-h-paudha-ghar-me-lgana-chahie (2)

इस फुल को देवी देवता को अर्पित करने से देवी देवता प्रसन्न हो जाते हैं. इसके अलावा यह सुगंधीदार फुल होने की वजह से काफी लोग इसे अपने घरो में लगाना भी पसंद करते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की हरसिंगार के फूल कब आते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

हरसिंगार के फूल कब आते हैं

काफी लोग होते है जो अपने घरो में गमले में हरसिंगार का फुल लगाना पसंद करते हैं. अगर आप भी हरसिंगार का फुल अपने घर में लगाना चाहते हैं. तो आपको सर्दी के मौसम में कभी भी हरसिंगार का फुल नही लगाना चाहिए.

क्योंकि सर्दी का मौसम हरसिंगार के फुल के लिए अच्छा नही माना जाता हैं. इस मौसम में अगर आप फुल लगाते भी हैं. तो हरसिंगार के फुल नही आते हैं.

अगर आप हरसिंगार का फुल लगाना चाहते है. तो आपको हरसिंगार का फुल हमेशा ही वसंत ऋतू में लगाना चाहिए. इस मौसम में हरसिंगार का फुल लगाना काफी अच्छा माना जाता हैं. अगर आप इस ऋतू में हरसिंगार का फुल लगाते हैं. तो काफी अच्छे फुल आ सकते हैं.

अगस्त महीने से लेकर दिसंबर महीने तक वसंत ऋतू का समय होता हैं. इसी महीने में हरसिंगार के फुल आते हैं. लेकिन सर्दी के मौसम में इसके पौधे का रोपण करने से बचना चाहिए.

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

हरसिंगार का पौधा घर में लगाना चाहिए

जी हाँ, हरसिंगार का पौधा घर में लगाना काफी अच्छा और शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की वास्तु दोष निवारण के लिए घर में हरसिंगार का पौधा लगाना चाहिए. अगर आप घर में हरसिंगार का पौधा लगाते हैं. तो वास्तु दोष से हो रही आपकी सभी परेशानी दूर हो जाएगी.

ऐसा भी माना जाता है की घर में हरसिंगार का पौधा लगाने से माता लक्ष्मी का वास आपके घर में बना रहता हैं. इससे आपको माता लक्ष्मी के आशीर्वाद के प्राप्ति होती हैं. और आपकी धन की कमी दूर होती हैं. इसलिए आपको अवश्य ही घर में हरसिंगार का पौधा लगाना चाहिए.

Harsingar-ke-phul-kab-aate-h-paudha-ghar-me-lgana-chahie (1)

हरसिंगार के पौधे की पहचान

हरसिंगार के पौधे छोटे या बड़े दोनों स्वरूप में विकसित हो सकते हैं. कई बार पौधे छोटे तो कई बार पौधे बड़े निकल आते हैं. लेकिन यह 10 से 11 मीटर की ऊंचाई तक ही बढ़ते हैं. इस पर सफ़ेद रंग के फुल आते हैं. जो की काफी खुशबूदार होते हैं. इस पौधे की छाल बहुत ही कठोर और भूरे रंग की होती हैं.

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

हरसिंगार के पौधे के फायदे

हरसिंगार के पौधे के कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • हरसिंगार के पौधे को घर में लगाने से घर का वातावरण पोजिटिव रहता हैं.
  • हरसिंगार के पौधे घर में लगाने से घर में बुरी शक्तियाँ प्रवेश नही करती हैं.
  • वास्तु दोष निवारण के लिए भी हरसिंगार के पौधे काफी फायदेमंद होते हैं. अगर आप आपके घर के आसपास या घर में उत्तर-पूर्व दिशा हरसिंगार के पौधे लगाते हैं. तो आपका वास्तु दोष दूर हो जाएगा.
  • हरसिंगार के पौधे घर में लगाने से माता लक्ष्मी का वास हमारे घर में बना रहता हैं. इस वजह से हमे जीवन में कभी भी धन से जुडी परेशानी नहीं आती हैं.

Harsingar-ke-phul-kab-aate-h-paudha-ghar-me-lgana-chahie (3)

Puri duniya main kitne log hain | पूरी दुनिया में कितने लोग रहते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की हरसिंगार के फूल कब आते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह जल्दी हरसिंगार के फूल कब आते हैं / हरसिंगार का पौधा घर में लगाना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स -सम्पूर्ण जानकारी (दस्तावेज ,लाभ ,आवेदन )

साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए

कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखे

Shailesh Nagar

2 thoughts on “हरसिंगार के फूल कब आते हैं | हरसिंगार का पौधा घर में लगाना चाहिए”

Leave a Comment