वृषभ राशि की कमजोरी, शुभ रत्न, रंग – वृषभ राशि पर शनि का प्रभाव कब तक रहेगा

वृषभ राशि की कमजोरी, शुभ रत्न, रंग – वृषभ राशि पर शनि का प्रभाव कब तक रहेगा – ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशि का वर्णन किया गया हैं. जिसमें से वृषभ राशि दुसरे नंबर पर आती हैं. इस राशि का चिन्ह बेल के रूप में हैं. वैसे तो किसी भी व्यक्ति का स्वभाव तथा भविष्य उसकी राशि के आधार पर जाना जा सकता हैं.

Vrushabh-rashi-ki-kamjori-shubh-ratn-rang-shani-prabhav (1)

लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में वृषभ राशि के बारे में जानकारी प्रदान करेगे. आज का आर्टिकल वृषभ राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वृषभ राशि की कमजोरी तथा वृषभ राशि के लिए शुभ रत्न बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टोपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

वृषभ राशि की कमजोरी

वृषभ राशि की कमजोरी के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि वाले लोग अपने अंदर ही अंदर डूबे रहते हैं. और कुछ ना कुछ सोचते रहते हैं. इनकी यह सोच कभी-कभी सकारात्मक होती हैं. तो कभी-कभी नकारात्मक होती हैं. लेकिन अधिकतर यह लोग नकारात्मक ही सोचते हैं.
  • इसके अलावा वृषभ राशि के लोगो में आलस बहुत भरा पड़ा होता हैं. आलस इनकी सबसे बड़ी कमजोरी हैं. अगर काम में लग जाए. तो कोई भी काम पूर्ण करके छोड़ते हैं. लेकिन अगर एक बार आलस दिखा दिया. तो कैसा भी महत्वपूर्ण काम होगा. यह लोग नहीं करते हैं.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के लोगो को पायरिया, डिप्थीरिया, टांसिल आदि गले तथा मुंह के रोग हो सकते हैं.
  • ऐसा भी माना जाता है की जब तक वृषभ राशि वालो के दांत ठीक होते हैं. तब तक इनका जीवन भी सुखमय रहता हैं. जैसे ही इनके दांत खराब होने लगते हैं. इनका जीवन भी समाप्ति की तरफ चलने लगता हैं.
  • वृषभ राशि के जातकों को बुढ़ापे में लकवा तथा जलोदर जैसी बीमारी होने की संभावना रहती हैं.

वृषभ राशि पर शनि का प्रभाव कब तक रहेगा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि पर का शनि का प्रभाव जुलाई-2022 तक रहने की संभावना हैं. इसके पश्चात शनि देव वृश्चिक राशि में भ्रमण कर सकते हैं.

Vrushabh-rashi-ki-kamjori-shubh-ratn-rang-shani-prabhav (3)

वृष राशि वालों की उम्र कितनी होती है

वृष राशि वालो की उम्र के बारे में तो उनकी कुंडली के आधार पर ही बताया जा सकता हैं. की उनकी उम्र कितनी हो सकती हैं. इसके लिए कुंडली में तिथि, ग्रह, नक्षत्र आदि देखना जरूरी होता हैं.

इसलिए वृष राशि की उम्र जानने के लिए अपनी कुंडली किसी अच्छे से ज्योतिष से दिखाए. अगर ज्योतिष काफी कम उम्र बताते हैं. तो इसके निवारण भी ज्योतिष शास्त्र में होते हैं. आप कुछ ज्योतिष उपाय करके भी अपनी उम्र के बारे में निवारण पा सकते हैं.

वृषभ राशि के लिए शुभ रत्न

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि के जातक बहुत ही गुस्से वाले स्वभाव के होते हैं. इनके गुस्से को शांत करने के लिए पन्ना रत्न शुभ माना जाता हैं. अगर वृषभ राशि के जातक पन्ना रत्न धारण करते हैं. तो गुस्सा शांत होने के साथ-साथ इनकी सभी समस्या का निवारण भी होता हैं. इसलिए वृषभ राशि वालों के लिए पन्ना रत्न शुभ माना जाता हैं.

वृषभ राशि का शुभ रंग कौन सा है

वृषभ राशि का शुभ रंग जामुनी तथा नीला होता हैं. यह इनके लिए भाग्यशाली रंग माना जाता हैं. अगर वृषभ राशि के जातक जामुनी या नीले रंग के वस्त्र धारण करते हैं. तो इनको मानसिक शांति मिलती हैं. इसके अलावा वृषभ राशि वालों को अपने जेब में सफ़ेद रंग का रुमाल हमेशा के लिए रखना चाहिए. यह इनके लिए शुभ माना जाता हैं.

वृषभ राशि का स्वामी कौन है

वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह माना जाता हैं.

Vrushabh-rashi-ki-kamjori-shubh-ratn-rang-shani-prabhav (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वृषभ राशि की कमजोरी, शुभ रत्न, रंग – तथा वृषभ राशि के लिए शुभ रत्न के बारे में बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह वृषभ राशि की कमजोरी, शुभ रत्न, रंग –  / वृषभ राशि पर शनि का प्रभाव कब तक रहेगा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment