वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए – सरकारी वकील बनने के लिए योग्यता

वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए – जब हम किसी भी अपराध में फंस जाते हैं. और हमें किसी का सहारा नही मिलता हैं. तब हम वकील की मदद ले सकते हैं. वकील हमारी समस्या को प्रभावी ढंग से किसी के भी सामने पेश करने में सक्षम होते हैं.

कोर्ट में जज के सामने किसी भी समस्या के हल के लिए वकील की जरूरत पड़ती हैं. और इस दौरान हम वकील रोकते हैं. वकील हमारी तरफ से कोर्ट में सफाई देने का काम करते हैं. यानी की हमारी समस्या को अच्छे तरीके से पेश करते हैं. ताकि कोर्ट में बैठे जज बात को अच्छे से समझ सके.

vakil-banane-ke-lie-kitni-umr-honi-chahiye (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

वकील बनने के लिए बीसीसीआई ने कुछ नियम बनाए हैं. जैसे की इसमें प्रवेश लेने के बाद पांच वर्ष की पढाई पहले होती हैं. यानी की पहले आपको पांच वर्ष तक के पाठ्यक्रम को अच्छे पढना पड़ता हैं. इस पांच वर्ष के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आपकी कम से कम 20 वर्ष की उम्र होनी चाहिए.

इसके बाद तीन वर्ष का एलएलबी पाठ्यक्रम होता हैं. जिसमें आपको तीन वर्ष तक पढाई करनी पडती हैं. एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आपकी कम से कम 30 वर्ष की उम्र होनी चाहिए.

मेरे पिताजी का नाम चेंज करना है आधार कार्ड से –  कैसे करे

सरकारी वकील बनने के लिए योग्यता

सरकारी वकील बनने के लिए आपमें कुछ इस प्रकार की योग्यता होनी चाहिए.

  • सरकारी वकील बनने के लिए सबसे पहले तो आप भारत के नागरिक होने जरूरी होता हैं.
  • सरकारी वकील बनने के लिए आपके पास बीए, एलएलबी, लॉ या गेज्युएशन की कोई भी डिग्री होनी चाहिए.
  • सरकारी वकील बनने के लिए उमेदवार की कम से कम 21 वर्ष की आयु तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • सरकारी वकील बनने के लिए आपके पास सभी प्रकार के डोक्युमेंट होने जरुरी हैं.

अगर आपके पास यह सभी योग्यता हैं. तो आप आसानी से सरकारी वकील बनने के लिए अप्लाय कर सकते हैं.

vakil-banane-ke-lie-kitni-umr-honi-chahiye (2)

वकील बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है

वकील बनने के लिए 12 वीं के बाद CLAT की एक्जाम पास करनी होती हैं. इसके बाद आप एलएलबी के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. एलएलबी कोर्ष करने के बाद वकील की पढाई पूरी कर सकते हैं.

क्लीनिक खोलने के लिए क्या करे / क्लीनिक खोलने के नियम 

वकील बनने के फायदे

वकील बनने के कुछ मुख्य फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • वकील बनने के बाद आप समाज में बढ़ रही बुराइयाँ दूर करते हैं. और लोगो की मदद करते हैं. इसलिए वकील बनने के बाद आपका रुतबा बढ़ता हैं.
  • वकील बनने के बाद आपको आय काफी अच्छी होती हैं. हां माना की शुरूआती दिनों में आय कम हो सकती हैं. लेकिन जैसे जैसे आप अनुभव लेते हैं. आपके ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होती हैं. इसके बाद आपको एक अच्छी आय होने लगती हैं.
  • वकील बनने के बाद आपकी स्किल बढती हैं. जैसे की आप रियल एस्टेट क्षेत्र से वकिलात करते हैं. तो आपको इस बिजनेस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी. आप आगे जाकर इस बिजनेस में भी जुड़ सकते हैं. इसलिए आपके कौशल विकास में भी बढ़ोतरी होती हैं.
  • वकील बनने के बाद आपको आपका करियर चुनने का अच्छा मौका मिलता हैं. आप निजी या फिर सार्वजनिक तौर पर वकिलात कर सकते हैं.
  • वकील बनने के बाद काम में लचीलापन रहता हैं. आप अपने अनुसार काम करते हैं.

वकील बनने के नुकसान

वकील बनने के कुछ फायदे हैं. तो कुछ नुकसान भी हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • वकील बनने के बाद आपकी लाइफ तनाव युक्त हो जाती हैं. क्योंकि वकील का काम दिमाग से खेलना होता हैं. और अधिकतर समय दिमाग का इस्तेमाल करने से वकील की लाइफ अधिक तनाव से भरी होती हैं.
  • कई बार वकील बनने के बाद ग्राहकों की कमी रहती हैं. तो काम नही मिल पाता हैं. इस वजह से कई बार आय से जुडी परेशानी बनी रहती हैं.
  • कई बार वकील बनने के बाद काफी कार्य एक साथ करने पड़ते हैं. तो आपको समय नही मिल पाता हैं. आप खुद के लिए भी कई बार समय निकालने के लिए सोचते हैं.

vakil-banane-ke-lie-kitni-umr-honi-chahiye (3)

फायर सेफ्टी क्या है / फायर सेफ्टी कोर्ष में क्या पढाया जाता हैं

निष्कर्ष                             

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह वकील बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा मिलता है – Central government servant, Army & Police 

Puri duniya main kitne log hain | पूरी दुनिया में कितने लोग रहते हैं

साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए

Shailesh Nagar

Leave a Comment