ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज – ऊपरी हवा की पहचान

ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाजऊपरी हवा की पहचान – ऊपरी हवा मतलब किसी बुरी आत्मा का किसी के शरीर में प्रवेश करना. जब कोई बुरी आत्मा किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करती हैं. तब लोग कहते है की इस पर किसी ऊपरी हवा का शाया हैं. लगभग सभी धर्मो में बुरी आत्मा के बारे में बताया गया हैं.

Upari-hwa-ka-sabse-best-ilaj-ki-pahchan-kya-h (2)

जब किसी व्यक्ति के शरीर में बुरी आत्मा प्रवेश कर लेती हैं. तब वह व्यक्ति परेशान हो जाता हैं. वैज्ञानिक भाषा में इसे नेगेटिव ऐनर्जी शरीर में प्रवेश करना कहा जाता हैं. अगर आप भी ऊपरी हवा की चपेट में आ गए हैं. और काफी परेशान हो गए हैं.

तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. क्योंकि हम आपको ऊपरी हवा के बेस्ट इलाज बताने वाले हैं. जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज तथा ऊपरी हवा की पहचान बताने वाले हैं. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की ऊपरी हवा क्या होती है.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज

ऊपरी हवा के सबसे बेस्ट इलाज हमने नीचे बताए हैं.

  • मंगलवार तथा शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से ऊपरी हवा से मुक्ति मिलती हैं. तथा हमारे अंदर से भय और डर भी खत्म हो जाता हैं.
  • ऊपरी हवा के निवारण के लिए भगवान गणेश को रोजाना एक साबुत सुपारी अर्पित करे. तथा रोजाना एक कटोरी चावल का दान करे. यह उपाय एक वर्ष तक करने से भुत-प्रेत आदि बुरी आत्मा से छुटकारा मिल जाता हैं.
  • ऊपरी हवा से बचने के लिए तथा ऊपरी हवा से छुटकारा पाने के लिए अपने घर के मंदिर में सात अशोक पत्ते पूजा करते समय अर्पित करे. जब यह अशोक के पत्ते सुख जाए. तो नए अशोक के पत्ते फिर से अर्पित करे. और पुराने अशोक के पत्ते किसी पीपल के पीड के नीचे रख दे. यह उपाय करने से भय, डर तथा ऊपरी हवा से छुटकारा मिलेगा.
  • ऊपरी हवा से बचने के लिए रात्रि का खाना खाने के पश्चात घर की किसी पवित्र जगह पर चांदी की कटोरी में लौंग तथा कपूर जला दे. यह उपाय करने से भुत-प्रेत तथा बुरी आत्मा से मुक्ति मिलेगी.
  • हनुमान जी को चोला चढाने से तथा हनुमान चालीसा पढने से भी ऊपरी हवा से छुटकारा मिलता हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति ऊपरी हवा के चपेट में आ गया हैं. तो अमावस्या के दिन सरसों के तेल या शुद्ध घी का दीपक जलाकर काजल बनाए. अब इस काजल से पीड़ित व्यक्ति के माथे पर टिका लगाए. यह उपाय करने के पश्चात ऊपरी हवा से छुटकारा मिलेगा तथा भुत-प्रेत, डाकिनी पिशाच आदि से रक्षा मिलेगी.
  • रुद्राक्ष की माला गले में पहनने से तथा रोजाना केसर का तिलक लगाने से और अपने हाथ पर मौली बांधने से ऊपरी हवा से बचाव होता हैं. यह सभी पवित्र वस्तु हैं. जिस कारण ऊपरी हवा हमारे आसपास नहीं आती हैं.

Upari-hwa-ka-sabse-best-ilaj-ki-pahchan-kya-h (3)

ऊपरी हवा क्या होती है

ऊपरी हवा का मतलब होता है बुरी आत्मा. जब किसी व्यक्ति के शरीर में ऊपरी हवा प्रवेश होती हैं. इसका मतलब है की उसके शरीर में बुरी आत्मा ने प्रवेश किया हैं. वैज्ञानिक भाषा में ऊपरी हवा को नेगेटिव ऐनर्जी कहा जाता हैं.

ऊपरी हवा की पहचान               

ऊपरी हवा की पहचान हमने नीचे बताई हैं.

  • जो व्यक्ति ऊपरी हवा से पीड़ित होता हैं. उसका शरीर कंपकंपाता हैं.
  • ऊपरी हवा से पीड़ित व्यक्ति मानसिक हो जाता हैं.
  • ऐसे व्यक्ति बार बार सिर दर्द होने की शिकायत करते हैं.
  • ऊपरी हवा से पीड़ित व्यक्ति मिरगी तथा ज्वर आदि की समस्या से परेशान रहता हैं.
  • ऊपरी हवा से पीड़ित व्यक्ति अकेले अकेले बाते करता हैं.
  • ऊपरी हवा से पीड़ित व्यक्ति अकेले में रहना पसंद करता हैं. तथा ऐसे व्यक्ति को गुस्सा भी अधिक आता हैं. गुस्से में यह लोग किसी को भी चोट पहुंचा सकते हैं.

Upari-hwa-ka-sabse-best-ilaj-ki-pahchan-kya-h (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज तथा ऊपरी हवा की पहचान बताई हैं. इसके अलावा यह भी बताया है की ऊपरी हवा क्या होती है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह ऊपरी हवा का सबसे बेस्ट इलाज ऊपरी हवा की पहचान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment