उम्र के हिसाब से रत्न धारण करना – कौन से रत्न एक साथ पहने

उम्र के हिसाब से रत्न धारण करनाकौन से रत्न एक साथ पहने – मनुष्य की जन्मकुंडली में जब भी कोई ग्रह मजबूत या कमजोर बनता हैं. तब मनुष्य के भाग्य में परिवर्तन होता हैं. ग्रह का मजबूत और कमजोर बनना मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लेकर आता हैं. इस हिसाब से कभी-कभी मनुष्य के जीवन में समस्या या खुशियां आती जाती रहती हैं.

Umra-ke-hisab-se-ratn-dharan-krna-kaun-se-ek-sath-pahne-kitne (2)

ग्रह के परिवर्तन के कारण जब भी मनुष्य के जीवन में समस्या उत्पन्न होती हैं. ऐसी समस्या के निवारण के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उम्र के हिसाब से रत्न धारण करने की सलाह दी जाती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है उम्र के हिसाब से रत्न धारण करना तथा कौन से रत्न एक साथ पहने. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

उम्र के हिसाब से रत्न धारण करना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उम्र के हिसाब से रत्न धारण करना बहुत ही अच्छा माना जाता हैं. इसलिए कुछ ज्योतिष उम्र के हिसाब से रत्न धारण करने की सलाह देते हैं. हमने नीचे उम्र के हिसाब से कौनसा रत्न धारण करना चाहिए. इसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

  • ज्योतिष के अनुसार जिस व्यक्ति की उम्र 25 वर्ष तक की हैं. ऐसे जातक को 3 से 5 रत्ती का रत्न धारण करना चाहिए.
  • जिस व्यक्ति की उम्र 25 से 50 वर्ष के बीच में हैं. ऐसे जातक को 5 से 7 रत्ती का रत्न धारण करना चाहिए.
  • जिस व्यक्ति की उम्र 50 वर्ष से अधिक हैं. ऐसे जातक को 8 रत्ती तथा 8 रत्ती से अधिक का रत्न धारण करना चाहिए.

कौन से रत्न एक साथ पहने

पुखराज रत्न के साथ माणिक रत्न पहनना अतिउत्तम माना जाता हैं. इसके अलावा अन्य और रत्न भी एक साथ पहने जाते हैं. लेकिन वह आपकी कुंडली के ग्रह, नक्षत्र देखने के बाद ज्योतिष की सलाह से पहने जाते हैं. इसलिए अगर आप एक साथ दो रत्न धारण करते हैं. तो ज्योतिष की सलाह से ही धारण करे.

कितने रत्न एक साथ पहन सकते हैं

दो रत्न एक साथ पहन सकते हैं. दो से अधिक रत्न कभी भी नहीं पहनने चाहिए. नहीं तो इसका विपरीत असर आपके जीवन पर पड सकता हैं. इसलिए अगर आप रत्न पहनना चाहे. तो एक या दों रत्न ही धारण करे. इससे अधिक रत्न शरीर पर धारण न करे.

धन प्राप्ति के लिए कौन सा रत्न धारण करें

धन प्राप्ति के लिए सुनहला रत्न धारण करना चाहिए. अगर आपका धन टिकता नहीं हैं. आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड रहा हैं. काफी मेहनत करने के बाद भी धन की प्राप्ति नहीं हो रही हैं.

तो सुनहला रत्न धारण करने से यह सभी समस्या का निवारण जल्दी होता हैं. तथा आपको आपका लक्ष्य भी जल्दी दिखाई देने लगता हैं. और आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल होते हैं.

Umra-ke-hisab-se-ratn-dharan-krna-kaun-se-ek-sath-pahne-kitne (1)

नौकरी के लिए रत्न

नौकरी में तरक्की के लिए माणिक्य रत्न पहनना चाहिए. अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही हैं. या फिर नौकरी में काफी मेहनत करने के बाद भी तरक्की नहीं हो रही हैं. तो ऐसी समस्या के निवारण के लिए माणिक्य रत्न पहनना चाहिए. माणिक्य रत्न पहनने के बाद व्यक्ति के जीवन में सूर्य के जैसी ऊर्जा कीर्तिमान होती हैं. इस कारण व्यक्ति हर एक क्षेत्र तरक्की हांसिल करता हैं.

स्वास्थ्य के लिए रत्न

स्वास्थ्य  संबंधी परेशानी से निवारण के लिए सभी रत्न पहने जाते है. लेकिन रोग अनुसार रत्न धारण करने से स्वास्थ्य में जल्दी सुधार होता हैं. हमने रोग अनुसार कौनसा रत्न धारण करना चाहिए. इसके बारे में नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • आँखों से जुड़े रोग के लिए माणिक्य रत्न धारण करे.
  • पीलिया रोग में मूंगा रत्न धारण करना चाहिए.
  • अनिद्रा, मिचली, दमा, खांसी आदि रोगों में पन्ना रत्न धारण करना चाहिए.
  • मोटापा कम करने के लिए गुरु का रत्न धारण करे.
  • नपुंसकता रोग में शुक्र रत्न धारण करे.
  • हड्डी से संबंधित रोगों में शनि रत्न धारण करना चाहिए.
  • पेट संबंधित समस्या से छुटकारा पाने के लिए गोमेद रत्न धारण करे.
  • सर्दी तथा खांसी में केतु रत्न धारण करे.

Umra-ke-hisab-se-ratn-dharan-krna-kaun-se-ek-sath-pahne-kitne (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है उम्र के हिसाब से रत्न धारण करना तथा कौन से रत्न एक साथ पहने. इसके अलावा उस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह उम्र के हिसाब से रत्न धारण करना / कौन से रत्न एक साथ पहने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

 

Shailesh Nagar

1 thought on “उम्र के हिसाब से रत्न धारण करना – कौन से रत्न एक साथ पहने”

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी गई है। लेकिन अभी भी कुछ बातों की जानकारी हमे चाहिए, जैसे लहसुनियां, ओपल, डायमंड के साथ कोन सा रत्न पहनना सबसे अधिक लाभदायक है।
    और दूसरी बात अगर परिवार में सब लोग अलग अलग विरोधी रत्न पहन लें तो क्या परिवार में सब एक दूसरे के खिलाफ हो जायेंगे। बताने की कृपा करें।

    Reply

Leave a Comment