तुलसी माला जपने के नियम / तुलसी माला मंत्र – तुलसी माला पहनने के लाभ

तुलसी माला जपने के नियम / तुलसी माला मंत्रतुलसी माला पहनने के लाभ – तुलसी की माला में काफी सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं. इस वजह से तुलसी माला हमें काफी सारी बीमारी से दूर रखती हैं. काफी लोग तुलसी माला से जप करते है. तो काफी लोग तुलसी की माला अपने शरीर पर धारण करते हैं.

तुलसी की माला से जप करना तथा तुलसी की माला धारण करना अतिउत्तम माना गया हैं. हिंदू सनातन धर्म में तुलसी की माला सभी माला में सबसे शुद्ध मानी जाती हैं.

Tulsi-mala-japne-ke-niyam-mala-mantr-pahnne-ke-labh (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तुलसी माला जपने के नियम तथा तुलसी माला मंत्र बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तुलसी माला जपने के नियम                     

तुलसी माला जपने का संपूर्ण नियम हमने नीचे बताया हैं.

  • तुलसी की माला में कम से 27 या 108 मनके होने जरूरी हैं. इससे कम या ज्यादा मनके वाली माला नहीं होनी चाहिए.
  • तुलसी की माला में हर एक मनके के बाद गांठ लगी होनी जरूरी हैं.
  • जिस माला से आप जप करते है. उस माला को कभी नहीं पहनना चाहिए.
  • आप जिस तुलसी की माला से जप करते हैं. रोजाना उसी माला से जप करे. किसी दुसरे की माला से जप नहीं करना चाहिए.
  • जब भी आप तुलसी माला से जप करे. तुलसी माला को स्वस्छ कपड़े से ढककर मंत्र जाप आदि करे.

तुलसी माला से जप करने से पहले इन सभी सामान्य नियम का पालन करना होता हैं.

तुलसी माला मंत्र

हमने तुलसी माला मंत्र नीचे बताया हैं. जप करने के दौरान आप नीचे दिए गए मंत्र का जाप करे.

ओम विष्णवै नम:

तुलसी माला पहनने के लाभ

तुलसी माला पहनने के कुछ लाभ हमने नीचे बताए हैं.

  • जो जातक तुलसी की माला अपने शरीर पर धारण करता हैं. वह जातक मानसिक रूप से शांत हो जाता हैं. उसका मन शांत तथा स्थिर रहने लगता हैं.
  • तुलसी की माला पहनने से शरीर की काफी सारी बिमारियों से छुटकारा मिलता हैं. ऐसा माना जाता है. की तुलसी की माला पहनने से माइग्रेन, किडनी संबंधित बीमारी, साइनस आदि जैसी बीमारी से छुटकारा मिलता हैं.
  • तुलसी की माला पहनने से जातक का रक्त चाप हमेशा के लिए नियंत्रण में रहता हैं. इसके अलावा व्यक्ति की पाचन शक्ति भी मजबूत बनती हैं.
  • अगर किसी व्यक्ति को पीलिया हो गया हैं. तो ऐसी स्थिति में तुलसी की माला पहनने की सलाह दी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की तुलसी की माला पहनने से पीलिया जल्दी खत्म हो जाता हैं.
  • तुलसी की माला पहनने से व्यक्ति हमेशा ऊर्जावान रहता हैं.

Tulsi-mala-japne-ke-niyam-mala-mantr-pahnne-ke-labh (1)

तुलसी की माला पहनने के नियम / तुलसी की माला कब पहने / तुलसी की माला किस दिन पहननी चाहिए

तुलसी की माला पहनने के कुछ नियम हमने नीचे बताए हैं.

  • तुलसी की माला आप कभी भी किसी भी दिन शुभ महूर्त निकालकर पहन सकते हैं. लेकिन अगर आप सुबह के समय तुलसी की माला पहने तो अतिउत्तम माना जाता हैं.
  • जिस दिन आप तुलसी की माला पहने सबसे पहले माला को गंगाजल से शुद्ध कर ले.
  • जब माला सुख जाए तो आप इस माला को पहन सकते हैं.
  • जो जातक तुलसी की माला पहनते है. उन्हें रोजाना एक माला जाप मंत्र के साथ करना जरूरी हैं.
  • तुलसी की माला पहनने के बाद सात्विक भोजन ही करे. मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज आदि का सेवन करने से बचे.
  • एक बात का विशेष ध्यान यह भी रखे की माला पहनने के बाद उसे शरीर से अलग न करे. तथा बार-बार न निकाले.

Tulsi-mala-japne-ke-niyam-mala-mantr-pahnne-ke-labh (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तुलसी माला जपने के नियम तथा तुलसी माला मंत्र बताया हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तुलसी माला जपने के नियम / तुलसी माला मंत्रतुलसी माला पहनने के लाभ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment