तुला राशि वाले क्यों परेशान रहते हैं / तुला राशि वाले व्यक्ति कैसे होते हैं

तुला राशि वाले क्यों परेशान रहते हैं / तुला राशि वाले व्यक्ति कैसे होते हैं – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया हैं. लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से तुला राशि के बारे में बात करेगे. किसी भी व्यक्ति का स्वभाव, सुख, दुख, समस्या, परेशानी आदि राशि के माध्यम से जाना जा सकता हैं. किसी भी व्यक्ति का भविष्य भी राशि के माध्यम से जाना जा सकता हैं.

Tula-rashi-wale-kyo-preshan-rahte-h-vyakti-kaise-jivansathi (2)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशि होती हैं. और इनका स्थान भी अलग-अलग होता हैं. जैसे की आज हम तुला राशि के बारे में बात कर रहे हैं. तो तुला राशि का स्थान मूत्राशय में माना गया हैं. तथा इस राशि के स्वामी ग्रह बुध, शुक्र तथा शनि माने गए हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की तुला राशि वाले क्यों परेशान रहते हैं तथा तुला राशि वाले व्यक्ति कैसे होते हैं? इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तुला राशि वाले क्यों परेशान रहते हैं

परेशान तो हर राशि के लोग रहते हैं. ऐसा माना जाता है की राशि के स्वामी ग्रह की स्थिति में परिवर्तन होने पर जातक के जीवन में परेशानियां आती हैं. अगर बात की जाए तुला राशि की तो तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र को माना गया हैं. अगर शुक्र जातक की कुंडली में अपने भाव से किसी अन्य भाव में स्थित हो जाता हैं. तो जातक के जीवन में भी परेशानी आना शुरू हो जाती हैं.

जैसे की शुक्र ग्रह के साथ अगर राहू मौजूद हैं. तो तुला राशि के जातक को स्त्री तथा धन संबंधित परेशानी आती हैं. इसके अलावा शनि नीच का हो तो भी शुक्र ग्रह पर इसका प्रभाव पड़ता हैं. और कुंडली में ऐसे काफी बदलाव होते रहते हैं.

जिसकी वजह से तुला राशि के जातक परेशान रहते हैं. अगर तुला राशि के जातक के साथ भी ऐसा हो रहा है. काफी परेशानी आ रही हैं. तो किसी अच्छे से ज्योतिष की सलाह लेकर इसका निवारण करना चाहिए.

Tula-rashi-wale-kyo-preshan-rahte-h-vyakti-kaise-jivansathi (1)

तुला राशि के बारे में बताइए

तुला राशि के जातक के नाम की शुरुआत रा, री, रे, रो, रु, ते, तू, ती, ता अक्षर से शुरू होती हैं. इस राशि का स्थान मूत्राशय माना गया हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध, शुक्र तथा शनि ग्रह तुला राशि के स्वामी माने गए हैं. इस राशि की विशेषता कला, गायन, चिकित्सा, संगीत, संतुलन हैं. अर्थात इस राशि के जातक इन सभी कार्यो में अधिक रूचि रखते हैं.

तुला राशि वाले व्यक्ति कैसे होते हैं?          

तुला राशि वाले व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में हमने नीचे कुछ जानकारी प्रदान की हैं.

  • इस राशि के जातक को अच्छे कपड़े पहनना तथा सज धजके घुमने का बहुत शौक होता हैं.
  • इस राशि के जातक कोई भी निर्णय लेने में अधिक समय लगाते हैं. यह अपने निर्णय पर अड़ग नहीं रह पाते हैं. तुला राशि के जातक अपने निर्णय में बार-बार परिवर्तन करते रहते हैं.
  • तुला राशि के जातक थोड़े अस्थिर स्वभाव के भी होते हैं. यह लोग अपनी रोज की जीवनचर्या में भी बदलाव लाते रहते हैं.
  • तुला राशि के जातक को न्याय वाली बातें अच्छी लगती हैं. अगर कोई गलत और न्याय की बात नहीं करता हैं. तो वैसे लोगो से यह दूर ही रहते हैं. अर्थात इस राशि के जातक न्यायप्रिय होते हैं.

तुला राशि का जीवनसाथी

अगर तुला राशि के जातक मिथुन या कुंभ राशि के व्यक्ति से शादी करते हैं. तो बहुत ही अच्छा माना जाता हैं. तुला राशि के जातक दयालु स्वभाव के होते हैं. तथा मिथुन और कुंभ राशि के जातक भी दयालु स्वभाव के होते हैं.

इसलिए तुला के साथ मिथुन और कुंभ राशि का अच्छा बनता हैं. अगर तुला राशि का जातक कुंभ या मिथुन राशि के जातक से विवाह करते हैं. तो इनका वैवाहिक जीवन अच्छे से निकलता हैं.

Tula-rashi-wale-kyo-preshan-rahte-h-vyakti-kaise-jivansathi (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की तुला राशि वाले क्यों परेशान रहते हैं तथा तुला राशि वाले व्यक्ति कैसे होते हैं? इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तुला राशि वाले क्यों परेशान रहते हैं / तुला राशि वाले व्यक्ति कैसे होते हैं आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment