तम्बाकू का दिमाग पर असर क्या होता है – मिराज तम्बाकू खाने के नुकसान

तम्बाकू का दिमाग पर असर क्या होता है – मिराज तम्बाकू खाने के नुकसान – तम्बाकू खाना हमारे लिए कितना हानिकारक होता हैं. यह तो हम सभी लोग जानते ही हैं. तम्बाकू खाने से कैंसर जैसी भयंकर बीमारी हो सकती हैं. इसके अलावा तम्बाकू का असर दिमाग पर भी होता हैं. एक बार जो इंसान तम्बाकू का आदि बन जाता हैं. फिर उसे छोड़ पाना मुश्किल हो जाता हैं. अगर आप तम्बाकू से दिमाग पर होने वाला असर के बारे में जान लेते हैं. तो आप खुद तम्बाकू छोड़ने के बारे में सोच सकते हैं.

Tambaku-ka-dimag-pr-asar-miraj-khane-nuksan (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तम्बाकू का दिमाग पर असर तथा तम्बाकू से होने वाले रोग के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

तम्बाकू का दिमाग पर असर

तम्बाकू खाने से व्यक्ति के दिमाग पर बहुत गहरा असर पड़ता हैं. कुछ अध्ययन में पाया गया है की जो लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं. उन्हें निकोटिन की आदत पड़ जाती हैं. जो व्यक्ति तम्बाकू का सेवन करते है. उन्हें लगता है की तम्बाकू के सेवन से उनका दिमाग शांत होता हैं. और उन्हें मानसिक शांति मिल रही हैं.

लेकिन ऐसा नहीं हैं. इसका बुरा असर दिमाग पर पड़ता हैं. एक बार तम्बाकू की आदत लग जाने पर व्यक्ति को अगर तम्बाकू नहीं मिलती हैं. तो वह अशांत और बैचेन हो जाता हैं. जो की व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता हैं.

दिमाग की ऐसी बैचेनी और परेशानी व्यक्ति को हानि पहुंचा सकती हैं. इसलिए हो सके तो धीरे-धीरे तम्बाकू की आदत को छोड़ने की कोशिश करे. नहीं तो आप मानसिक तनाव के शिकार भी बन सकते हैं.

Tambaku-ka-dimag-pr-asar-miraj-khane-nuksan (2)

तम्बाकू से होने वाले रोग / मिराज तम्बाकू खाने के नुकसान

तम्बाकू से होने वाले कुछ मुख्य रोग के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • तम्बाकू से आपके दिमाग पर असर पड़ता हैं. जिस कारण आप मानसिक तनाव के शिकार बन सकते हैं.
  • तम्बाकू के सेवन से सबसे बड़ा रोग कैंसर होने की संभावना रहती हैं. जिससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल काम हैं. यह रोग भयंकर और जानलेवा माना जाता है.
  • तम्बाकू के सेवन करने से आपके दांत खराब और कमजोर हो सकते हैं. और समय से पहले ही गिर जाते हैं.
  • तम्बाकू का सेवन करने से मुंह से संबंधित कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं.
  • कुछ डॉक्टर का मानना है की तम्बाकू के सेवन से आपके आँखों की रौशनी भी कमजोर हो सकती हैं.
  • तम्बाकू का सेवन करना हमारे फेफड़ो के लिए भी हानिकारक माना जाता हैं. यह आपके फेफड़ो को खराब कर सकते हैं.
  • तम्बाकू का सेवन करने से मुंह का कैंसर भी हो सकता हैं.
  • तम्बाकू का सेवन करने से आपको ब्लडप्रेशर की समस्या हो सकती हैं. कुछ डॉक्टर का कहना है की तम्बाकू के सेवन से आपका ब्लडप्रेशर नियंत्रण में नहीं रहता हैं. और कारण ब्लडप्रेशर की समस्या बढ़ सकती हैं.
  • तम्बाकू का अधिक सेवन करने से कुछ लोग मुंह नहीं खोल पाते हैं. और उन्हें खाना खाने में भी परेशानी होने लगती हैं.
  • महिलाओं के लिए भी तम्बाकू का सेवन करना भयंकर माना जाता हैं. एक अध्ययन में पाया गया है की जो महिला तम्बाकू का सेवन करती हैं. ऐसी महिलाओं में गर्भपात होने की संभावना अधिक बनी रहती हैं.
  • इसके अलावा महिलाओं में तम्बाकू के सेवन से दिल का दौरा, प्रजनन से संबंधित विकार, सांस लेने में परेशानी, पीरियड में अनियमितता आदि प्रकार के रोग दिखाई देते हैं.
  • तम्बाकू का अधिक मात्रा में सेवन करने से लोगो में निमोनिया जैसी बीमारी भी हो जाती हैं.
  • तम्बाकू के सेवन से इसका असर हमारे हार्ट पर पड़ता हैं. जिस कारण हार्ट से जुडी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.

Tambaku-ka-dimag-pr-asar-miraj-khane-nuksan (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से तम्बाकू का दिमाग पर असर तथा तम्बाकू से होने वाले रोग के बारे में बताया है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह तम्बाकू का दिमाग पर असर क्या होता है – मिराज तम्बाकू खाने के नुकसान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment