Stapler ko hindi mein kya kahate hain | Stapler meaning in hindi

Stapler ko hindi mein kya kahate hain | स्टैपलर को हिंदी में क्या कहते हैं – दोस्तों आपने कभी ना कभी अपने कार्यलय या ऑफिस में स्टैपलर का उपयोग तो किया ही होगा. लेकिन क्या आप जानते है तो स्टैपलर को हिंदी में क्या कहते है. तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको स्टैपलर को हिंदी में क्या कहा जाता जाता है तथा स्टैपलर के बारे में कुछ जानकारी प्रदान करेंगे.

stapler-ko-hindi-mein-kya-kahate-hain-nam-meaning (1)

स्टैपलर क्या होता है

स्टैपलर एक यांत्रिक उपकरण है. जिसके माध्यम से पेपर या पन्नो को एक साथ जोड़ा जा सकता हैं. स्टैपलर आपको कोई भी स्टेशनरी की दुकान पर आसानी से मिल जाता हैं. सबसे ज्यादा स्टैपलर का उपयोग ऑफिस, कार्यालय, व्यापर, घर तथा स्कूल में यह यंत्र आपको देखने मिलेगा. स्कूल या कॉलेज जाते बच्चो के पास भी आपको स्टैपलर देखने मिलेगा. स्टैपलर बहुत सारे पेपर को एक साथ जोड़ने का कार्य करता हैं.

Stapler meaning in hindi

कागजों को पिन के द्वारा बांधने या जोड़ने वाला एक विशेष औजार उपकरण को ही स्टैपलर कहा जाता है.

stapler ko hindi mein kya kahate hain | स्टैपलर का हिंदी नाम

वैसे तो स्टैपलर को स्टैपलर ही कहा जाता हैं. लेकिन अगर हिंदी में देखा जाए तो कुछ नाम स्टैपलर के हो सकते हैं.

स्टैपलर के कुछ हिंदी नाम निम्नलिखित हैं.

  • स्टैपलर
  • कागज बाँधने का उपकरण
  • शीट सिलाई काँटा
  • कागजों को जोड़ने वाला औजार

वैसे तो स्टैपलर के और कई भी प्रकार है कुछ स्टैपलर सर्जिकल सेंटिंग में भी उपयोग किए जाते हैं. लेकिन उसकी पेपर जोड़ने वाले स्टैपलर से अलग होती हैं. एक सर्जिकल घाव को बंद करने के लिए सर्जिकल स्टैपलर का उपयोग किया जाता हैं.

stapler-ko-hindi-mein-kya-kahate-hain-nam-meaning (2)

पेपर स्टैपलर दो प्रकार के आते हैं. मैनुअल स्टैपलर और इलेक्ट्रिक स्टैपलर. मैनुअल स्टैपलर सामान्य रूप से हाथ में पकडे जा सकते हैं. इस स्टैपलर से थोड़े बहुत पेपर स्टेपल हो सकते हैं. लेकिन कोई बुक या फिर ज्यादा पन्नो को जोड़ना हो तो मैनुअल स्टैपलर काम का नहीं हैं. ज्यादा मात्रा में पेपर को जोड़ना और बुक बनाने में इलेक्ट्रिक स्टेपल का ही उपयोग किया जाता हैं. कुछ इलेक्ट्रिक स्टैपलर एक बार में ही 20 शीट जोड़ने की क्षमता रखते हैं.

दोस्तों अब हिंदी में स्टैपलर को क्या बोला जाता है तथा और किस प्रकार के स्टैपलर मिलते है इस बारे में तो चर्चा करली लेकिन अब स्टैपलर के बारे में और थोड़ी महत्वपूर्ण चर्चा आपके साथ कर लेते हैं.

स्टैपलर की शोध किसने की थी

ब्रिटिश वैज्ञानिक Charles Henry Gould के द्वारा सन 1868 में स्टैपलर की खोज की थी ऐसा माना जाता हैं. उस दौरान काजग के बढ़ते हुए उपयोग के कारण ऐसे ही एक उपकरण की जरूरत थी.

स्टैपलर के लाभ क्या है

  • पेपर या पन्नो को जोड़ने में स्टैपलर का उपयोग किया जाता हैं.
  • बुक बनाने के लिए या ज्यादा पन्नो को जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक स्टैपलर का उपयोग किया जाता हैं.
  • सर्जिकल कार्य में किसी घाव को बंद करने के लिए सर्जिकल स्टैपलर का उपयोग किया जाता हैं.

stapler-ko-hindi-mein-kya-kahate-hain-nam-meaning (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल (स्टैपलर का हिंदी नाम) के माध्यम से स्टैपलर को हिंदी में कागजों को जोड़ने वाला उपकरण, कागज बाँधने वाला उपकरण तथा शीट सिलाई काँटा ऐसे कुछ नामो से जाना जाता हैं. स्टैपलर के कुछ प्रकार भी आते है जैसे की मैनुअल स्टैपलर, इलेक्ट्रिक स्टैपलर तथा सर्जिकल स्टैपलर यह सभी का कार्य अलग अलग होता हैं. स्टैपलर की खोज माना जाता है की 1868 में ब्रिटिश वैज्ञानिक Charles Henry Gould के द्वारा की गई थी.

दोस्तों हम आशा करते आपको हमारा यह स्टैपलर वाला आर्टिकल (Stapler ko hindi mein kya kahate hain | Stapler meaning in hindi) अच्छा लगा होगा और आपको उपयोगी साबित होगा.

Leave a Comment