शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगा – एक बार कर ले यह उपाय

शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगाएक बार कर ले यह उपाय – हमारे जीवन में हमारे साथीदार होते हैं. तो हमारे कुछ शत्रु भी होते हैं. हम सभी के जीवन में कोई ना कोई एक शत्रु तो होता ही हैं. जो हमारा पूरा जीवन बर्बाद करने पर तुला होता हैं. हम न चाहते हुए भी कई बार हमारे जीवन में शत्रु दस्तक डालते हैं. और फिर हमे विभिन्न तरीके से कष्ट पहुंचाते रहते हैं.

अगर आपके भी जीवन के ऐसा कोई शत्रु हैं. जो आपका पीछा नही छोड़ रहा हैं. या फिर आपको लगातार पीड़ा देता ही जा रहा हैं. तो आज आप सही जगह पर आये हैं.

Shatru-hath-jodkar-mafi-magega (2)

आज हम आपको एक ऐसा टोटका बताने वाले हैं. जिसे करने से आपका शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगा. यह उपाय करने की पूरी विधि हमने इस आर्टिकल में बताई हैं. इसलिए एक भी लाइन छोड़े बीना पूरा आर्टिकल पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसा उपाय बताने वाले है जिसके प्रयोग से आपका शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगा.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगाएक बार कर ले यह उपाय

अगर आप चाहते है की आपका शत्रु आपके पास हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे. आप आपके शत्रु को उसके किये की सजा देना चाहते हैं. तो हमारा यह उपाय अवश्य करे.

यह उपाय करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी. जो कुछ इस प्रकार हैं.

  • प्रसाद
  • पीला चंदन
  • कपूर
  • लौंग
  • शत्रु का फोटो
  • काजल

शत्रु से माफ़ी मंगवाने के लिए उपाय करने से पहले ऊपर बताई गई सभी वस्तु को सबसे पहले इक्कठा कर लीजिए.

सभी वस्तु को लेने के बाद आपको नीचे बताया गया मंत्र ध्यान में रखना हैं. जो मंत्र काली मंत्र माना जाता हैं. और शत्रु को माफ़ी मंगवाने के लिए यह मंत्र बहुत ही कारगर और प्रभावशाली माना जाता हैं.

मंत्र ॐ क्लीं ह्लीं श्रीं छिन्नमस्तिका ह्रं ह्रं तं नमोस्तुते

Shatru-hath-jodkar-mafi-magega (1)

अब इस उपाय को करने की पूरी विधि हमने नीचे बताई हैं.

  • अगर आप शत्रु से माफ़ी मंगवाना चाहते हैं. तो सबसे पहले यह उपाय करने से पहले स्नान आदि करने के बाद स्वच्छ होने के पश्चात सच्चे मन से धुप दीप आदि से काली माता की पूजा करे.
  • अब इस उपाय को करने के लिए अमावस्या के दिन का चुनाव करे.
  • इस दिन का चुनाव करने के बाद सुबह के समय उठकर स्नान आदि करने के बाद सात लौंग लीजिए.
  • अब इन सभी लौंग पर पीले चंदन से लेप लगा लीजिए. और धुप में सुखाने के लिए रख दीजिए.
  • इतना हो जाने के बाद संध्याकाल इन सभी लौंग को लेकर काली माता के मंदिर चले जाए.
  • अब लेप किये हुए सभी लौंग को काली माता के चरणों में अर्पित कर दे. इसके पश्चात काली माता की आरती करवा लीजिए.
  • आरती हो जाने के पश्चात स्वच्छ आसन बिछाकर काली माता के समक्ष वह सात लौंग लेकर बैठ जाए.
  • अब ऊपर बताया गया मंत्र सच्चे मन से 2108 बार जाप करे.
  • आपके ऐसा करने पर लौंग शक्तिशाली हो जाएगे.
  • अब मंत्र जाप होने के बाद वहां से निकलकर सीधे आपके आसपास के किसी श्मशान में जाए. और वहां एकांत जगह का चुनाव करे. और आसन बिछाकर बैठ जाए.
  • अब आपके सामने आपके शत्रु का फोटो खड़ी अवस्था में रखे.
  • अब 11 कपूर लीजिए. और उस पर काजल की साही से अपने शत्रु का नाम लिख ले.
  • इसके पश्चात कपूर को जला दे. और कपूर की अग्नि में अपने शत्रु भी फोटो भी जला दे.
  • अब शत्रु की फोटो की भस्म एक कागज के टुकड़े में ले ले. और फिर से माता काली मंदिर जाकर उनके दर्शन करे.
  • इसके बाद आपके वही सात लौंग लीजिए और अच्छे से पीस ले. अब इस पीसे हुए लौंग को माता काली के प्रसाद में मिलाकर माता को भोग लगा ले.
  • अब इसी प्रसाद को ले जाकर अपने शत्रु को खिला दे.
  • अगर यह प्रसाद शत्रु को खिलाना संभव नही हैं. तो चिंता करने की जरूरत नही हैं. अप उस प्रसाद को अपने शत्रु के घर के बाहर छोड़कर आ जाए.
  • बस इतना करके अपने घर पर लौट आये और हाथ पैर धोकर स्वच्छ हो जाए.
  • यह उपाय सिर्फ एक दिन का हैं. यह सारा उपाय आपको अमावस्या के दिन करना हैं.
  • बस इतना करने पर आपका उपाय पूर्ण हो जायेगा. फिर देखना कुछ ही दिनों में इस उपाय के प्रभाव से आपका शत्रु आपके पास माफ़ी मांगने आएगा.

Shatru-hath-jodkar-mafi-magega (3)

शिवलिंग पर चढ़ा हुआ बेलपत्र खाने से क्या होता है – 5 आश्चर्यजनक फायदे जाने

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसा उपाय बताया है की शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगा. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगाएक बार कर ले यह उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किसी को पैसा कब देना चाहिए / रात में किसी को पैसा देना चाहिए या नहीं 

गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राम मंत्र – 5 सबसे शक्तिशाली मंत्र

 

Shailesh Nagar

Leave a Comment