शरीर में चुनचुनाहट की दवा क्या है / शरीर में चुनचुनाहट का कारण और घरेलू उपाय

शरीर में चुनचुनाहट की दवा क्या है / शरीर में चुनचुनाहट का कारण और घरेलू उपाय – आज के समय में शरीर में चुनचुनाहट की समस्या आम समस्या मानी जाती है. कई बार त्वचा में संक्रमण होने के कारण शरीर में चुनचुनाहट की समस्या देखने को मिलती हैं.

इसके अलावा अधिक काम करने के बाद या फिर पसीना निकलने के बाद चुनचुनाहट की समस्या होती हैं. चुनचुनाहट की समस्या पैदा होने के बाद यह अपने आप ठीक हो जाती हैं.लेकिन कई बार यह समस्या लंबे समय तक भी चलती हैं. चुनचुनाहट की समस्या होने के बाद कई बार त्वचा पर जलन की समस्या भी देखने को मिलती हैं.

Sharir-me-chunchunahat-ki-dwa-karan-garelu-upay (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शरीर में चुनचुनाहट की दवा क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शरीर में चुनचुनाहट की दवा क्या है

अगर शरीर में चुनचुनाहट हो रही हैं तो ऐसे में आप लेवोसेटिरिजन दवाई ले सकते हैं. शरीर में होने वाली चुनचुनाहट को ठीक करने के लिए यह दवाई काफी अच्छी मानी जाती हैं.

लेकिन इस दवाई के कुछ साइड इफेक्ट भी है. इसलिए इस दवाई का उपयोग आपको डॉक्टर की परामर्श से ही करना चाहिए.

पित्त नाशक फल कौनसे है पित्त नाशक सब्जियां कौनसी है 

शरीर में चुनचुनाहट का कारण in Hindi / हाथपैर में चुनचुनाहट क्यों होती है

शरीर और हाथ पैरो में चुनचुनाहट होने के पीछे काफी सारे कारण हो सकते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे हिंदी में जानकारी प्रदान की हैं.

  • त्वचा में संक्रमण होने के कारण शरीर में चुनचुनाहट हो सकती हैं. अगर शरीर में किसी बैक्टीरिया का संक्रमण हुआ है. या फिर अधिक पसीना आने की समस्या हैं. तो इस कारण शरीर में चुनचुनाहट की समस्या पैदा होती हैं.
  • अगर किसी को डायबिटीज की समस्या हैं. तो ऐसे लोगो में भी चुनचुनाहट की समस्या देखने को मिलती हैं. ऐसा माना जाता है की डायबिटीज की समस्या में शरीर में ब्लड का प्रवाह गडबडा जाता हैं. इस वजह से शरीर में चुनचुनाहट की समस्या पैदा होती हैं.
  • बढती उम्र के कारण भी शरीर में चुनचुनाहट की समस्या दिखाई दे सकती हैं. कुछ एक्सपर्ट का मानना है की बढती उम्र के साथ यह समस्या काफी लोगो में देखने को मिलती हैं.
  • अगर किसी को पैरेस्थितया की बीमारी हैं. तो ऐसे लोगो में भी चुनचुनाहट की समस्या देखने को मिलती हैं.

Sharir-me-chunchunahat-ki-dwa-karan-garelu-upay (1)

सपने में कुत्ते का पिल्ला देखना क्या संकेत देता है | सपने में कुत्ता चाटने का मतलब 

चुनचुनाहट की समस्या का घरेलू उपाय

अगर किसी को चुनचुनाहट की समस्या हैं. और दवाई लेना नही चाहते हैं. तो ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय करके के भी चुनचुनाहट की समस्या को ठीक कर सकते हैं.

नारियल तेल और कपूर

अगर धुप में जाने के बाद पुरे शरीर में चुनचुनाहट की समस्या होती हैं. तो ऐसे में आपको नहाने के बाद पुरे शरीर में नारियल तेल लगाना चाहिए. इससे चुनचुनाहट की समस्या काफी हद तक कम होती हैं.

अगर चुनचुनाहट के कारण शरीर में खुजली हो रही हैं. और पुरे शरीर में लाल रंग के दाने बन गए हैं. तो ऐसे में आप नारियल तेल में एक कपूर की गोटी मिलाकर अच्छे से शरीर पर मालिश करते हैं. तो इससे भी आपकी चुनचुनाहट की समस्या खत्म होती हैं.

पुदीने की पत्तियां

पुदीने की पत्तियों की तासीर ठंडी होती हैं. अगर आपके शरीर में चुनचुनाहट हो रही हैं. तो थोड़ी सी पुदीने की पत्तियों को लेकर अच्छे से पीसकर प्रभावित जगह पर लगा लेना हैं. इसके बाद आधे घंटे तक ऐसे ही रहना देना हैं. और फिर धो लेना हैं. इससे आपको चुनचुनाहट की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

क्या चीज खाने से बच्चा गिर जाता है? – बच्चा गिराने के बाद क्या होता है

तुलसी की पत्तियां

अगर शरीर पर चुनचुनाहट बनी हुई हैं. तो ऐसे में आपको तुलसी की पत्तियों को धोकर अच्छे से पीस लेना हैं. अब प्रभावित जगह पर लगाकर आधे घंटे बाद धो लेना हैं. इससे आपको चुनचुनाहट की समस्या आराम मिलेगा.

नींबू का उपयोग करे

कई बार त्वचा पर बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण चुनचुनाहट की समस्या पैदा होती हैं. ऐसे में आप नींबू का उपयोग कर सकते हैं. थोडा सा नींबू का रस लेकर प्रभावित जगह पर लगाने से आपको चुनचुनाहट की समस्या से मुक्ति मिलती हैं.

बेकिंग सोडा

धुप में जाने के बाद जिन लोगो के शरीर में चुनचुनाहट की समस्या पैदा होती हैं. ऐसे लोगो को बेकिंग सोडा उपयोग में लेना चाहिए.

इसके लिए आपको थोडा सा बेकिंग सोडा लेकर पानी में मिलाकर पेस्ट बना लेना हैं. अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाकर थोड़ी देर बाद पानी से धो ले. इस उपाय से आपको जल्द ही चुनचुनाहट की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

Sharir-me-chunchunahat-ki-dwa-karan-garelu-upay (3)

भ्रूण में सबसे पहले कौन सा अंग बनता है – भ्रूण को पोषण कैसे मिलता है 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की शरीर में चुनचुनाहट की दवा क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा शरीर में चुनचुनाहट की दवा क्या है / शरीर में चुनचुनाहट का कारण और घरेलू उपाय आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

ध्यान करते समय क्या सोचना चाहिए – ध्यान केंद्रित कैसे करें

इस महीने का शुभ दिन कौन सा है – सबसे अच्छा दिन कौन सा होता है

नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम बताए – 3 सबसे शानदार साबुन जाने 

 

Shailesh Nagar

Leave a Comment