शराब पीने के बाद bp की गोली ले सकते हैं – अनुभवी डॉक्टर से जाने

शराब पीने के बाद bp की गोली ले सकते हैंअनुभवी डॉक्टर से जाने – bp यानी की हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आज के समय में एक आम समस्या बन गई हैं. आपके आसपास देखा जाए तो आपको काफी सारे हाई ब्लड प्रेशर के मरीज देखने को मिल जाएगे. हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर हमे हमारी सेहत का अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती हैं. साथ साथ bp की गोली समयसर लेने की भी सलाह दी जाती हैं.

Sharab-pine-ke-bad-bp-ki-goli-le-skte-h (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शराब पीने के बाद bp की गोली ले सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शराब पीने के बाद bp की गोली ले सकते हैं

जी नहीं, शराब पीने के बाद आपको कभी भी bp की गोली नही लेनी चाहिए. ऐसा माना जाता है की शराब पीने के बाद आपकी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या और अधिक बढ़ जाती हैं. और bp की गोली खाने के बाद भी आपका हाई ब्लड प्रेशर नियंत्रण में नही रहता हैं.

कुछ डॉक्टर और एक्सपर्ट का मानना है की अगर आपको bp की समस्या हैं. तो ऐसे में आपको शराब नही पीना चाहिए. इससे आपकी bp की समस्या और अधिक बढ़ सकती हैं. लेकिन फिर भी आप bp की समस्या में शराब पीते हैं. तो आपको शराब पीने के बाद कभी भी bp की गोली नही खानी चाहिए.

ऐसा माना जाता है की शराब पीने के बाद bp की गोली खाने से इसका असर कम हो जाता हैं. और यह हमारे शरीर में जाकर बुरा रिएक्ट करती हैं. इसलिए शराब पीने के बाद bp की गोली नही खानी चाहिए.

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

बीपी की गोली खाने से क्या होता है

बीपी की गोली लेने से यह आपकी रक्त वाहिकाओं को रिलेक्स करने का काम करती हैं. इसके अलावा इससे आपके हार्ट की गति कम हो जाती हैं. इस कारण आपका हार्ट शरीर में अच्छे तरीके से पंप करने लगता हैं. इससे आपको ब्लड प्रेशर कम करने में मदद मिलती हैं.

बीपी की गोली खाने से आपका हाई ब्लड प्रेशर नियंत्रण में रहता हैं. साथ साथ इससे आपकी किडनी में होने वाली समस्या से भी बचा जा सकता हैं. आपको स्ट्रोक और अटैक आने के खतरे से भी मुक्ति मिलती हैं.

Sharab-pine-ke-bad-bp-ki-goli-le-skte-h (2)

ब्लड प्रेशर की गोली कब खाना चाहिए

वैसे तो दिन की तुलना में रात को सोने से पहले ब्लड प्रेशर की दवा खाना अच्छा माना जाता हैं. लेकिन अगर आपको डॉक्टर ने सुबह के समय ब्लड प्रेशर की दवा खाने को कहा हैं. तो आपको सुबह के समय ही ब्लड प्रेशर की दवा खानी चाहिए. ब्लड प्रेशर की दवा आपको आपके डॉक्टर के कहे अनुसार ही खानी चाहिए.

मनुष्य में शुक्राणु का निर्माण कैसे होता है – शुक्राणु बढ़ाने के लिए क्या खाएं

बीपी की गोली के साइड इफेक्ट

बीपी की गोली खाने से हमारा हाई ब्लड प्रेशर तो नियंत्रण में आता ही हैं. लेकिन इससे कुछ साइड इफेक्ट भी होते हैं. जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • बीपी की गोली खाने से आपके पैरो के नीचले हिस्से में सुजन आ सकती हैं.
  • इसके अलावा आपको चक्कर आना या फिर सिरदर्द की समस्या भी उत्पन्न हो सकती हैं.
  • अगर आपको लीवर या किडनी से जुडी कोई बीमारी हैं. तो बीपी की गोली खाने के बाद आपको इसका साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता हैं. इससे आपको सरदर्द या फिर उलटी आने की समस्या हो सकती हैं. इसलिए बीपी की गोली लेने से पहले अपने डॉक्टर को आपकी सभी बीमारी के बारे में बताए. नही तो आपको बीपी की गोली से साइड इफेक्ट हो सकते हैं.
  • अगर आप प्रेगनेंट हैं. तो आपको बीपी की गोली डॉक्टर की सलाह अनुसार लेनी चाहिए. क्योकि इससे कई बार गर्भवती महिला में साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं.
  • बीपी गोली लेने के बाद आपको पसीना आ सकता हैं. इसके अलावा आप सर्दी, खांसी तथा जुकाम का भी शिकार बन सकते हैं.

बीपी की गोली के साइड इफेक्ट से कैसे बचे

अगर आपको बीपी की गोली खाने से कोई भी साइड इफेक्ट हो रहा हैं. तो ऐसे में आपको आपके डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए. डॉक्टर आपकी गोली में कुछ बदलाव कर सकते हैं. या फिर गोली का पॉवर कम कर सकते हैं. इसके अलावा दवाई के कोम्बिनेशन बदलकर भी इसके साइड इफेक्ट से बचा जा सकता हैं.

Sharab-pine-ke-bad-bp-ki-goli-le-skte-h (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है शराब पीने के बाद bp की गोली ले सकते हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शराब पीने के बाद bp की गोली ले सकते हैंअनुभवी डॉक्टर से जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

दिन में कितनी रस्सी कूदने चाहिए – रस्सी कूदने का सही समय 

बार-बार खड़ा क्यों होता है – 5 सबसे प्रमुख कारण जाने

जन्मदिन पार्टी के तरीके खोजो – 8 सबसे नए और लेटेस्ट तरीके

Leave a Comment