शमी का पेड़ की पहचान – शमी का पेड़, बीज, फूल कैसा होता है

शमी का पेड़ की पहचानशमी का पेड़, बीज, फूल कैसा होता है – शमी पेड़ का नाम तो सभी लोगो ने सुना होगा लेकिन हम में से काफी लोग ऐसे है. जिन्हें शमी के पेड़ के बारे में जानकारी नहीं हैं. शमी का पेड़ औषधीय गुणों से भरपूर होता हैं. ऐसा माना जाता है की शमी के पौधे का इस्तेमाल काफी सारी बीमारी ठीक करने में किया जाता हैं.

Shami-ka-ped-ki-pahchan-beej-phool-kaisa-hota-h (2)

इसके अलावा शमी की लकड़ी का इस्तेमाल हवन आदि करने में किया जाता हैं. शमी के पेड़ को पूजनीय माना जाता हैं. इसलिए तो विजयदशमी के दिन शमी के पेड़ की पूजा की जाती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शमी का पेड़ की पहचान बताने वाले हैं. इसके अलावा यह भी बताने वाले है की शमी का पेड़ कितने प्रकार का होता है तथा शमी का बीज कैसा होता है. साथ-साथ इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

शमी का पेड़ की पहचानशमी का पेड़ कैसा होता है

शमी का पेड़ मध्यमाकर में तथा 10 से 20 मीटर उंचा होता हैं. यह पेड़ हमेशा हरे रंग की पत्तियों से हराभरा रहता हैं. इस पेड़ की शाखाएं जुकी हुई तथा भूरे रंग की होती हैं. इस पेड़ में आपको कांटे भी देखने को मिलेगे. शमी पेड़ के पौधे की पत्तियां मोटी होती हैं. शमी का पेड़ किसी भी मौसम में हराभरा रहता हैं.

शमी का पेड़ कितने प्रकार का होता है                   

शमी का पेड़ एक प्रकार का ही होता हैं. जिसके बारे में हमने ऊपर जानकारी प्रदान की हैं.

शमी का बीज कैसा होता है

शमी के फुल बहुत ही छोटे-छोटे तथा क्रीमी और पीले रंग के होते हैं. शमी के फुल सुखकर बीज बन जाते हैं. जो पीले रंग के होते हैं. शमी के बीज सूखने के बाद उड़कर चले जाते हैं. या फिर पशु-पक्षी के द्वारा खा लिए जाते हैं.

शमी का फूल कैसा होता है

शमी का फुल आकार में छोटा तथा क्रीमी, भूरा या पीले रंग का होता हैं.

Shami-ka-ped-ki-pahchan-beej-phool-kaisa-hota-h (3)

शमी का फल कैसा होता है

कुछ लोगो का मानना है की शमी के पेड़ पर फल आते हैं. लेकिन शमी के पेड़ पर कभी भी फल नहीं आते हैं. एक और पेड़ है जिसका नाम छुईमुई है. वह बिलकुल शमी के पेड़ की तरह ही दीखता हैं. छुईमुई के पेड़ पर फल लगते हैं.

शमी के कुछ औषधीय उपाय

शमी के कुछ औषधीय उपाय हमने नीचे बताए है.

  • शमी के पेड़ की छाल का काढ़ा बनाकर रोजाना सेवन करने से पेचिश की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
  • शमी के पौधे का 10 से 20 मिली रस लेकर उसमें जीरा का चूर्ण तथा मिश्री मिलाकर पीने से मूत्र संबंधित विकार में फायदा होता हैं.
  • शमी के नये पत्तो को पीसकर उसकी पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट में थोड़ी सी मिश्री मिक्स कर ले. अब इस पेस्ट का सेवन करे. यह उपाय करने से एनीमिया जैसी बीमारी से छुटकारा मिल जाता हैं.
  • अगर पेशाब रुक-रुक कर आता है या फिर पेशाब करते समय जलन हो रही हैं. तो शमी के पत्तो की पेस्ट बनाकर इसे नाभि के नीचे लगाने से इन समस्या से छुटकारा मिलता हैं.
  • शमी के पत्तो का सेवन करने से दस्त की समस्या से छुटकारा मिलता हैं.

यह सभी शमी के पेड़ के पेड़ से किए जाने वाले प्रभावशाली उपचार माने जाते हैं. लेकिन इसमें से कोई भी उपाय करने से पहले एक बार किसी आयुर्वेदाचार्य की सलाह जरुर ले. ताकि आपका उपचार अच्छे तरीके से हो सके.

Shami-ka-ped-ki-pahchan-beej-phool-kaisa-hota-h (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शमी का पेड़ की पहचान बताई हैं. इसके अलावा यह भी बताया की शमी का पेड़ कितने प्रकार का होता है तथा शमी का बीज कैसा होता है. साथ-साथ इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शमी का पेड़ की पहचानशमी का पेड़ कैसा होता है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment