शादीशुदा लोग लाइव इन रिलेशन में कैसे रह सकते हैं – सम्पूर्ण जानकारी – लिव इन में रहना मतलब शादी किए बीना लंबे समय तक एक घर में एक साथ रहना. आज के वर्तमान समय में काफी लोग शादी किए बीना लिव इन रिलेशनशिप में ही रहना पसंद करते हैं. भारत सरकार के द्वारा लिव इन रिलेशनशिप में रहने को लेकर काफी सारे नियम और कानून भी बना रखे हैं.
अगर आप उस नियम और कानून का पालन करते हुए लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं. तो सरकार द्वारा लिव इन में रहने की अनुमति दे दी जाती हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में लिव इन रिलेशनशिप के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की शादीशुदा लोग लाइव इन रिलेशन में कैसे रह सकते हैं तथा शादीशुदा महिला भी लव मैरिज कर सकती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
शादीशुदा लोग लाइव इन रिलेशन में कैसे रह सकते हैं
भारत सरकार के अनुसार शादीशुदा लोग बीना तलाक के किसी भी पुरुष या महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में नहीं रह सकते हैं. अगर आपकी शादी हो गई है. और आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं.
तो आपको सबसे पहले अपने पति या पत्नी को तलाक देना होगा. इसके बाद ही आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं.
शादीशुदा महिला भी लव मैरिज कर सकती है
जी नहीं, अगर कोई महिला शादीशुदा है. तो सबसे पहले उसे अपने पति से तलाक लेना होगा इसके बाद ही शादीशुदा महिला लव मैरिज कर सकती हैं. अगर कोई महिला शादीशुदा होना के बावजूद भी लव मैरिज कर लेती हैं. तो क़ानूनी तौर पर इसको मान्यता नहीं दी जाएगी.
तथा ऐसे संबंध को लिव इन रिलेशनशिप में में भी जगह नहीं मिलती हैं. कानून के अनुसार ऐसे संबंध जारकर्म (Adultery) संबंध माना जाता हैं. तथा जारकर्म के आधार पर महिला को अपने पति से तलाक मिल सकता हैं.
क्या हिन्दू दो शादी कर सकता है
जी हां, हिन्दू दो शादी कर सकता हैं. अगर पहले वाली पत्नी पति की दूसरी शादी से खुश है. और पति को दूसरी शादी के लिए अनुमति देती हैं. तो पति दूसरी शादी कर सकता हैं.
अगर पत्नी दूसरी शादी के खिलाफ है. तो सबसे पहले आपको पहले वाली पत्नी से तलाक लेना होगा. उसके बाद ही आप दूसरी शादी कर सकते हैं. अगर बीना तलाक के आप दूसरी शादी कर लेते है. तो यह भारतीय कानून के अनुसार अवैध माना जाता हैं.
एक पत्नी के रहते दूसरी शादी करने पर कानून
अगर कोई व्यक्ति एक पत्नी होते हुए भी दूसरी शादी कर लेता हैं. तो कोर्ट के द्वारा दुसरे विवाह के समय पहली शादी को निर्वाह करार कर दिया जाता हैं. इसका अर्थ यह होता है की पति दूसरी पत्नी के साथ रहते हुए भी पहली पत्नी से विवाहित रहता हैं. और दूसरी पत्नी से विवाह अवैध माना जाता हैं.
अगर पति को दूसरी शादी करनी है. तो कोर्ट में पत्नी के खिलाफ सबूत और कारण सहित अर्जी देनी होगी. पहली पत्नी से तलाक के बाद ही पति दूसरी शादी कर सकता हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की शादीशुदा लोग लाइव इन रिलेशन में कैसे रह सकते हैं तथा शादीशुदा महिला भी लव मैरिज कर सकती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह शादीशुदा लोग लाइव इन रिलेशन में कैसे रह सकते हैं / शादीशुदा महिला भी लव मैरिज कर सकती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
Ek married woman ne ek ldhke ko with whole planning fasaya (rent pr rhti thi to use sbkuch pta tha,usne apne pati pr ilzam lgaya r beti ko room me bnd krk kity party krti r beti paralyzed ho gyi fir usne pati se talak liya r fir flat owner k relatives ldhke ko fasaya r marriage bhi kr li h,,uska Sara Paisa bhi leti h r ldhke k ghr Wale sidhe h sirf ro rokr sb apna bura haal kiye h,,kya ldhke ko kisi trh se bachaya ja skta h us aurat se