सात प्रकार के अनाज कौन-कौन से हैं / सतनाजा के उपाय इन हिंदी

सात प्रकार के अनाज कौनकौन से हैं / सतनाजा के उपाय इन हिंदी – अनाज हमारे जीवन का अमूल्य हिस्सा माना जाता है. अनाज से ही हमारा पेट भरता हैं. और अनाज से ही हमारा जीवन आगे चलता रहता हैं. वैसे तो अनाज हमारे जीवन के लिए काफी जरूरी माना जाता हैं. क्योंकि अनाज का उपयोग हम आहार के रूप में करते हैं. और अनाज से ही हमे पोषण मिलता हैं.

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सात प्रकार के अनाज के बारे में बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Sat-prakar-ke-anaj-kaun-kaun-se-h-upay-in-hindi (1)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सात प्रकार के अनाज कौनकौन से हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सात प्रकार के अनाज कौनकौन से हैं

सात प्रकार के अनाज के नाम हमने नीचे बताए हैं.

  • गेहूं
  • चावल
  • बाजरा
  • चने
  • ज्वार
  • मक्का
  • काली उड़द

यह सात प्रकार के अनाज हैं. जिसका उपयोग हम हमारे आहार के रूप में करते हैं.

बर्थडे की पार्टी किस तरह करें – 5 सबसे महत्वपूर्ण बाते

सतनाजा के उपाय इन हिंदी / सतनाजा किसे कहते है

ऊपर दिए गए सात अनाज को सतनाजा के नाम से जाना जाता हैं. सतनाजा का उपयोग हम आहार में करते हैं. लेकिन सतनाजा के कुछ उपाय भी हैं. जिसे करने से आपको जीवन में लाभ हो सकता हैं. सतनाजा के कुछ मुख्य उपाय हिंदी में हमने नीचे बताए हैं.

नौकरी में प्रमोशन के लिए सतनाजा के उपाय

अगर काफी कोशिश करने के बाद आपको नौकरी में प्रमोशन नही मिल रहा हैं. आप नौकरी में अपने हिसाब से काफी मेहनत कर रहे हैं. फिर भी प्रमोशन होने के कोई भी चांस नही दिख रहे हैं. तो आप सतनाजा का सरल उपाय नौकरी में प्रमोशन के लिए कर सकते हैं.

नौकरी में प्रमोशन के लिए आपको सात प्रकार का अनाज ले लेना हैं. सात प्रकार के अनाज में आप गेहूं, बाजरा, चावल, काली उड़द, चने, ज्वार, मक्का ले सकते हैं. अब आपको इन सातों अनाज को अच्छे से मिश्रित करके रोजाना पक्षियों को खिला देना हैं.

यह उपाय आपको लगातार करते ही रहना है. थोड़े दिन बाद आपको इसका रिजल्ट देखने को मिल जाएगा. कुछ दिन बाद आपका प्रमोशन हो जाएगा. प्रमोशन होने के बाद भी आपको यह कार्य चालू रखना हैं. ताकि आप जीवन में और अधिक प्रमोशन ले सके और तरक्की कर सके.

Sat-prakar-ke-anaj-kaun-kaun-se-h-upay-in-hindi (2)

शादी अनुदान का पैसा कब तक आएगा – शादी अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज 

पारिवारिक सुख के लिए सतनाजा के उपाय

अगर आपके परिवार में सुख नही हैं. घर के सदस्यों में हमेशा ही मनमुटाव चल रहा हैं. हमेशा ही घर में कलह बना रहता हैं. कोई भी एक दुसरे की बात नही सुनता हैं. तो ऐसी स्थिति में आप सतनाजा का उपाय कर सकते हैं.

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सतनाजा ले लेना है. और गरीब तथा जरूरतमंद लोगो में बांट देना हैं. सतनाजा का दान करना भी काफी अच्छा माना जाता हैं. अगर आप सतनाजा का दान करते हैं. तो इससे आपके घर का पारिवारिक कलह दूर होता हैं. और घर में सुख-शांति आती हैं.

सात अनाज दान करने से क्या होता है

सात अनाज दान करना काफी अच्छा माना जाता हैं. अगर आपकी कुंडली में शनिदोष लगा हुआ हैं. या फिर शनी की साढ़ेसाती चल रही हैं. तो आपको शनिवार के दिन सात अनाज का दान करना चाहिए.

आप किसी भी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को सात अनाज का दान कर सकते हैं. सात अनाज में आप गेहूं, चावल, बाजरा, मक्का, काली उड़द, चने और ज्वार को मिश्रित करके दान कर सकते हैं.

यह उपाय करने से शनिदेव की साढ़ेसाती से बचा जा सकता हैं. तथा इस उपाय से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. और हमे सुख प्रदान करते हैं.

Sat-prakar-ke-anaj-kaun-kaun-se-h-upay-in-hindi (3)

पद्म विभूषण में कितनी राशि दी जाती है – सम्पूर्ण जानकारी 

निष्कर्ष    

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सात प्रकार के अनाज कौनकौन से हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सात प्रकार के अनाज कौनकौन से हैं / सतनाजा के उपाय इन हिंदी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा मिलता है – Central government servant, Army & Police

कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखे

Puri duniya main kitne log hain | पूरी दुनिया में कितने लोग रहते हैं

Shailesh Nagar

Leave a Comment