सपने में सांप को दूसरे को काटते हुए देखना / सपने में सांप को खुद को काटते हुए देखना

सपने में सांप को दूसरे को काटते हुए देखना / सपने में सांप को खुद को काटते हुए देखना – वैसे तो सांप जहरीला होने के कारण हर कोई सांप से डरता हैं. और सांप एक ऐसा जीव हैं. जिसके बारे में सोचकर ही हमारे अंदर डर पैदा होने लगता हैं. हम कई बार सपने में सांप से जुड़े हुए सपने देखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है की सपने में सांप को देखने का मतलब स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ और ही होता हैं.

आप काफी बार सपने में सांप को देखते होगे. लेकिन इसका अर्थ आपको पता नही होगा. ऐसे सपने आपके भविष्य के साथ जुड़े हुए होते हैं. और यह आपके आने वाले निकट समय के बारे में कुछ ना कुछ संकेत देते हैं.

Sapne-me-sanp-ko-dusre-ko-katte-hue-dekhna (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सपने में सांप को दूसरे को काटते हुए देखना कैसा होता हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सपने में सांप को दूसरे को काटते हुए देखना

अगर आप ऐसा सपना देख रहे है जिसमे सांप किसी दुसरे व्यक्ति को काट रहा हैं. तो इस प्रकार का सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको काफी सारी समस्या से बचाने वाला माना जाता हैं.

ऐसा माना जाता है की आने वाले निकट समय में आप पर कोई संकट आने वाला था. या फिर आप किसी समस्या में फंसने वाले थे. लेकिन इस प्रकार का सपना देखने के बाद आप पर आने वाली समस्या टल जाती हैं.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना आपके लिए शुभ और अतिउत्तम माना जाता हैं. इसके अलावा आपके जीवन में जो भी समस्या चल रही थी. ऐसी समस्या भी इस प्रकार का सपना देखने के बाद अब खत्म होने वाली हैं.

अगर आप इस प्रकार का सपना देखते हैं. तो आपको खुश होना चाहिए. आप बहुत बड़ी बला से बच गए हैं. ऐसा सपना देखने के बाद आपको अपने इष्टदेव को याद करना चाहिए. और भगवान शिव के दर्शन करने चाहिए.

स्त्री की नाभि छूने से क्या होता है | नाभि पर किस करने से क्या होता है

सपने में सांप को खुद को काटते हुए देखना

अगर आप ऐसा सपना देख रहे है जिसमे सांप आपको काट रहा हैं. तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार का सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपकी प्रगति में अडचन लाने वाला माना जाता हैं.

अगर आप इस प्रकार का सपना देखते हैं. तो यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आपको कोई बड़ी बीमारी हो सकती हैं. आप बीमारियों से गिर सकते हैं.

इसके अलावा अगर सपने में सांप आपको काटने के लिए पीछा कर रहा हैं. तो यह सपना भी आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आपकी समस्या बढ़ सकती हैं. जिस कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं.

सपने में सांप को maa को काटते हुए देखना

अगर आप ऐसा सपना देख रहे है जिसमे सांप अपनी maa को काट रहा हैं. तो यह सपना भी आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले निकट समय में आपकी maa पर कोई समस्या आ सकती हैं. इसलिए इस प्रकार का सपना देखने के बाद सतर्क रहे.

Sapne-me-sanp-ko-dusre-ko-katte-hue-dekhna (3)

किसी को पैसा कब देना चाहिए / रात में किसी को पैसा देना चाहिए या नहीं 

सपने में सांप को bhai को काटते हुए देखना

अगर आप ऐसा सपना देखते है. जिसमे सांप आपके bhai को काट रहा हैं. तो यह सपना भी आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आपके bhai पर संकट आने वाला हैं. इसलिए यह सपना देखने के बाद भी थोड़े सतर्क रहे और अपने भाई का साथ दे.

सपने में सांप को हाथ में पकड़ना

अगर आप सपने में सांप को हाथ में पकड़ते हैं. तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपके जीवन को नई दिशा देने वाला माना जाता हैं.

अगर आप इस प्रकार का सपना देखते हैं. तो यह सपना आपके जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाला माना जाता हैं. यह सपना देखने के बाद आपका पूरा जीवन मानो बदल जायेगा. इससे आपके जीवन की समस्या खत्म होगी और आपको सुख की प्राप्ति होगी.

गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव

सपने में सांप को उड़ते हुए देखना

अगर आप सपने में सांप को उड़ते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता हैं की आने वाले समय में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता हैं.

सपने में सांप के दांत देखना

अगर आप सपने में सांप के दांत देखते हैं. या फिर सांप का मुंह खुला हुआ है और आपको सांप के दांत दिखाई देते हैं. तो इस प्रकार का सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं.

इस प्रकार का सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आपके साथ कोई बड़ा धोखा हो सकता हैं. इसके अलावा आपको बिजनेस में बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता हैं.

इसलिए अगर आप इस प्रकार का सपना देखते हैं. तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. किसी पर भी भरोसा करने से पहले सोच विचारकर भरोसा करे.

सपने में सफ़ेद सांप देखना

अगर आप सपने में सफ़ेद सांप देखते हैं. तो यह सपना शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आपको ढेर सारा पैसा मिलने वाला हैं. यह सपना आपको धनलाभ कराने वाला माना जाता हैं. इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपके जीवन में खुशियाँ आ सकती हैं.

Sapne-me-sanp-ko-dusre-ko-katte-hue-dekhna (1)

रातमेंबिल्लीदेखनेसेक्याहोताहै? महान पंडित से जाने

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सपने में सांप को दूसरे को काटते हुए देखना कैसा होता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा सपने में सांप को दूसरे को काटते हुए देखना / सपने में सांप को खुद को काटते हुए देखना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किसी के मर जाने पर क्या लिखें – दुःख में बोलने वाली बाते जाने 

 

Shailesh Nagar

Leave a Comment