संपूर्ण रोग नाशक मंत्र कौनसा है – ऐसा मंत्र कोई नही बताएगा

संपूर्ण रोग नाशक मंत्र कौनसा है – ऐसा मंत्र कोई नही बताएगा – आज के समय में खराब खानपान और गलत दिनचर्या के कारण हम काफी बार किसी ना किसी रोग के भोगी बन जाते हैं. जिसमे से कुछ रोग तो ऐसे होते हैं. जो कभी भी नष्ठ नही होते हैं. और जीवनभर हमारे साथ ही रहते हैं. जिसे असाध्य रोग भी कह सकते हैं.

काफी हम बार हम डॉक्टर से दवाई करवाने के बाद भी उस रोग के भोगी बने रहते हैं. और रोग से छुटकारा नही मिलता हैं. लेकिन जो रोग का इलाज दवाई या डॉक्टर से नही होता हैं. ऐसे रोगों का इलाज मंत्रो के द्वारा हो सकता हैं.

Sampurn-rog-nashak-mantr (2)

हमारे प्राचीन शास्त्रों में ऐसे मंत्र बताये गए हैं. जो संपूर्ण रोग नाशक मंत्र के रूप में जाने जाते हैं. यानी के ऐसे रोग निवारक मंत्र का जाप करने से आपको संपूर्ण रोग से मुक्ति मिलती हैं. ऐसे ही कुछ मंत्रो और मंत्र विधि के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण रोग नाशक मंत्र और मंत्र जाप विधि बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

संपूर्ण रोग नाशक मंत्र

हमने नीचे बहुत ही प्रभावशाली और कारगर संपूर्ण रोग नाशक मंत्र और विधि बताई हैं. अगर आप मंत्र जाप विधि सहित करते हैं. तो अवश्य ही आपको रोग से छुटकारा मिलता हैं.

  1. रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान्।त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति॥

 

  1. ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।।।

 

  1. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌।उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌॥

 

हमने ऊपर तीन मंत्र बताए हैं. अगर आप संपूर्ण रोग मुक्ति चाहते है. तो आपको तीन मंत्रो का जाप विधि सहित करना होगा. मंत्र जाप की विधि कुछ इस प्रकार हैं.

  • यह मंत्र जाप करने के लिए किसी भी दिन का चुनाव कर सकते हैं. जिस दिन का चुनाव करते हैं. उस दिन नाह धोकर स्वच्छ हो जाइये.
  • इसके बाद नौ दीपक लीजिए और उसमे लाल रंग के धागे से बनी बत्ती बनाकर रख दीजिए. अब सभी दीपक में सरसों का तेल, देसी कपूर, एक-एक लौंग और चार-चार राय के दाने डाल दे.
  • अब ऊपर बताए गए मंत्रो का एक-एक करके जाप करे और नौ दीपक को प्रज्ज्वलित करे. यानी की मंत्र जाप के साथ सभी दीपक को प्रज्ज्वलित करना हैं.
  • इतना हो जाने के पश्चात दो दीपक को अपने घर के मुख्य द्वार पर रख ले.
  • अब एक दीपक अपने घर की रसोईघर में, एक अपने घर के बीचो बीच और एक दीपक अपने आंगन की तुलसी में रख दे. बाकी बचे चार दीपक को अपने घर की छत पर रख दे.
  • इतना हो जाने के बाद ऊपर बताए गये मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करे. और अपने इष्टदेव से संपूर्ण रोग मुक्ति की प्रार्थना करे.
  • यह मंत्र और मंत्र जाप विधि सहित करने से से आपको अवश्य ही रोग, पीड़ा, बीमारी. गंभीर बीमारी से मुक्ति मिलेगी. इसलिए तो यह मंत्र संपूर्ण रोग नाशक मंत्र माना जाता हैं.

Sampurn-rog-nashak-mantr (1)

रात में बिल्ली देखने से क्या होता है?  महान पंडित से जाने

इसके अलावा हमने कुछ अन्य रोग के मंत्र भी नीचे बताए हैं.

आंखों के रोग नाशक मंत्र 

ॐ शंखिनीभ्यां नम:।

मस्तिष्क रोग नाशक मंत्र 

ॐ उमा देवीभ्यां नम:।

कान संबंधी रोग नाशक मंत्र 

ॐ व्हां द्वार वासिनीभ्यां नम:।

स्नायु रोग नाशक मंत्र 

ॐ धं धर्नुधारिभ्यां नम:।

हृदय रोग नाशक मंत्र 

ॐ नम: शिवाय संभवे व्योमेशाय नम:।

श्वास रोग नाशक मंत्र 

ॐ नम: शिवाय संभवे श्वासेशाय नमो नम:।

कफ संबंधी रोग नाशक मंत्र 

ॐ पद्मावतीभ्यां नम:

पक्षाघात रोग नाशक मंत्र 

ॐ नम: शिवाय शंभवे खगेशाय नमो नम:।

यह सभी मंत्र विभिन्न प्रकार की अलग अलग बीमारी के लिए हैं. आपको जिस भी अंग से संबंधित कोई बीमारी हैं. तो आप ऊपर बताए गए मंत्र का जाप कर सकते हैं. अगर आप इनमे से किसी एक मंत्र का जाप करते हैं. तो आपको रोजाना 108 बार मंत्र जाप करना होगा. इस मंत्र जाप से आपको अवश्य ही रोग से मुक्ति मिलती हैं.

Sampurn-rog-nashak-mantr (3)

स्त्री की नाभि छूने से क्या होता है | नाभि पर किस करने से क्या होता है

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण रोग नाशक मंत्र बताए है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा संपूर्ण रोग नाशक मंत्र कौनसा है – ऐसा मंत्र कोई नही बताएगा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव

चींटी भगाने का मंत्र तथा विधि – जाने शास्त्रों के तरीके और विधि विस्तार में

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राम मंत्र – 5 सबसे शक्तिशाली मंत्र

 

Shailesh Nagar

Leave a Comment