सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि कौनसी है – 5 ऐसी औषधिया जो कोई नहीं बताएगा

सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि कौनसी है – 5 ऐसी औषधिया जो कोई नहीं बताएगा – वैसे तो आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति काफी प्राचीन चिकत्सा पद्धति मानी जाती हैं. और आज भी आयुर्वेद का इस्तेमाल उतना ही होता हैं. जितना प्राचीन समय में होता था. आज भी लोग आयुर्वेद का सहारा इसलिए लेते है क्योंकि यह रोग को जडमूल से खत्म करती हैं. और इसके साइड इफेक्ट शरीर पर ना के बराबर होते हैं.

Sabse-takatwar-aayurvedik-aushadhi-kaunsi-h (1)

वैसे तो आयुर्वेद में ढेर सारी औषधि उपलब्ध हैं. जिससे हमे विभिन्न प्रकार के लाभ मिलते हैं. लेकिन इन ढेर सारी आयुर्वेदिक औषधि में कुछ औषधियां ऐसी हैं. जो सबसे ताकतवर मानी जाती हैं. ऐसी ही कुछ ताकतवर औषधि के बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि कौनसी है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि कौनसी है

सबसे ताकतवर औषधि के नाम गुण सहित हमने नीचे बताये हैं.

अश्वगंधा सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि

अगर बात की जाए आयुर्वेदिक औषधि के बारे में तो सभी औषधि में अश्वगंधा सबसे ताकतवर औषधि मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की इस औषधि के सेवन से व्यक्ति बलवान बनता हैं. उसके शरीर में अगर ताकत की कमी हैं. तो यह औषधि खाकर व्यक्ति शक्तिशाली बन सकता हैं.

यह औषधि का उपयोग महिला और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल शरीर को बलवान बनाने में यौन क्रिया को मजबूत बनाने में होता हैं.

इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुण कुछ इस प्रकार हैं.

  • स्वेदल
  • मूत्रल
  • शुक्रवर्धक
  • बलवर्धक
  • कफवात शामक

इसका उपयोग इन सभी बीमारी में होता हैं.

  • शुक्र विकार
  • श्वेत प्रदर
  • अनिद्रा
  • भ्रम
  • बालशोष

व्हाइट टोन क्रीम कब लगाना चाहिए / व्हाइट टोन क्रीम कैसे लगाते हैं

तुलसी सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि

आयुर्वेद में तुलसी भी सबसे ताकतवर औषधि मानी जाती हैं. यह आपको लगभग सभी के घरो में देखने को मिल जाएगी. और यह औषधि आसानी से भी प्राप्त हो जाती हैं. व्यक्ति के काफी सारे रोग तुलसी से खत्म किये जा सकते हैं.

तुलसी को शुभ और दैवीय पौधा भी माना जाता हैं. यह पौधा पवित्र होने के साथ साथ इस औषधि में खनिज और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं. इसलिए माना जा सकता है की तुलसी भी एक ताकतवर औषधि हैं.

इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुण कुछ इस प्रकार हैं.

  • रक्त शोधक
  • रोग प्रतिरोधक
  • पित्त कारक
  • पाचक
  • मेधा वर्धक

इसका उपयोग इन सभी बीमारी में होता हैं.

  • चर्म रोग
  • रक्त विकार
  • श्वास
  • कास
  • क्षय

Sabse-takatwar-aayurvedik-aushadhi-kaunsi-h (2)

भ्रूण में सबसे पहले कौन सा अंग बनता है – भ्रूण को पोषण कैसे मिलता है 

जिनसेंग सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि

जिनसेंग को भी सबसे ताकतवर औषधि माना जाता हैं. यह हमारे शरीर को बलवान बनाने में हमारी मदद करती हैं. पुरुषो के लिए यह औषधि काफी लाभदायी मानी जाती हैं. पुरुष में यौन कमजोरी को खत्म करने के लिए जिनसेंग सबसे ताकतवर औषधि मानी जाती हैं.

यह काफी पुरानी चीनी चिकत्सक पद्धति भी मानी जाती हैं. जिनसेंग एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि हैं. जिससे ढेर सारे रोग को जडमूल से खत्म किया जा सकता हैं.

इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुण कुछ इस प्रकार हैं.

  • शुक्रल
  • बलकारक
  • जीवनीय शक्ति वर्धक
  • मेधा वर्धक
  • रोग प्रतिरोधक

इसका उपयोग इन सभी बीमारी में होता हैं.

  • लीवर कमजोरी
  • शारीरिक कमजोरी
  • मानसिक कमजोरी
  • मधुमेह
  • यौन दुर्बलता

ध्यान करते समय क्या सोचना चाहिए – ध्यान केंद्रित कैसे करें

शतावरी सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि

आयुर्वेद में सभी औषधि में शतावरी भी सबसे ताकतवर औषधि मानी जाती हैं. इस औषधि का उपयोग काफी ज्यादा होता हैं. क्योंकि काफी ऐसे रोग हैं. जिसे शतावरी से ठीक किये जा सकते हैं. काफी सारी आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में शतावरी का उपयोग होता हैं.

इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुण कुछ इस प्रकार हैं.

  • पौष्टिक
  • बलकारक
  • वातपित्त नाशक
  • दीपनीय
  • रसायन

इसका उपयोग इन सभी बीमारी में होता हैं.

  • कमोतेजना में कमी
  • अर्श नाशक
  • चर्म रोग
  • वाजीकारक
  • शिरोरोग

इस महीने का शुभ दिन कौन सा है – सबसे अच्छा दिन कौन सा होता है

केसर सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि

केसर एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि हैं जिससे आप सभी लोग परिचित होगे. लेकिन यह एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि हैं. जो सबसे ताकतवर मानी जाती हैं. काफी सारी बीमारी और शारीरिक पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए केसर का उपयोग किया जाता हैं.

इसमें पाए जाने वाले औषधीय गुण कुछ इस प्रकार हैं.

  • उष्ण वीर्य
  • त्रिदोष नाशक
  • बल वर्धक
  • वर्णकारक
  • वाजीकारक

इसका उपयोग इन सभी बीमारी में होता हैं.

  • शारीरिक कमजोरी
  • आमवात
  • प्रवाहिका
  • श्वास
  • शिरशुल

यह सभी आयुर्वेदिक औषधि ताकतवर मानी जाती हैं. अगर आप किसी भी रोग के लिए इनमे से कोई भी औषधि का इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो इस्तेमाल करने से पहले अपने आयुर्वेदाचार्य से जरुर संपर्क करे. और उनके कहे अनुसार औषधि का सेवन करे.

Sabse-takatwar-aayurvedik-aushadhi-kaunsi-h (3)

नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम बताए – 3 सबसे शानदार साबुन जाने 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि कौनसी है . इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि कौनसी है  आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

प्रेगनेंसी में सीधा सोना चाहिए या नहीं – प्रेगनेंसी में क्या नहीं करना चाहिए

पेशाब का दूधिया सफेद रंग की उपस्थिति के कारण है – सम्पूर्ण जानकारी

 

Shailesh Nagar

4 thoughts on “सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि कौनसी है – 5 ऐसी औषधिया जो कोई नहीं बताएगा”

Leave a Comment