सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है / भारत में हाइब्रिड गेहूं के बीज की जानकारी

सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है / भारत में हाइब्रिड गेहूं के बीज की जानकारी – भारत में गेहूं की खेती सबसे अधिक की जाती हैं. गेहूं भारत की प्रमुख फसल मानी जाती हैं. धान कटाई करने के बाद किसान गेहूं की खेती करने की तैयारी करते हैं. दूसरी फसलों की तरह गेहूं में भी अलग-अलग प्रकार की नस्ले और बीज पाए जाते हैं.

Sabse-achcha-genhu-ka-beej-kaun-sa-h-bharat-me-hybrid (2)

जितना उन्नत गेहूं का बीज होता हैं. उतनी ही उन्नत गेहूं की फसल होती हैं. इससे किसान के गेहूं उत्पादन में और मुनाफे में बढ़ोतरी होती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है. तथा गेहूं की किस्मों के नाम और गेहूं की फसल कितने दिन में पकती है. इस बारे में भी जानकारी प्रदान करने वाले है.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है / भारत में हाइब्रिड गेहूं के बीज की जानकारी

हमने नीचे कुछ सबसे अच्छे और हाइब्रिड गेहूं के बीज के नाम बताए हैं.

करन वंदना सबसे अच्छा गेहूं का बीज

करन वंदना किस्म की नस्ल को डीबीडब्ल्यू-187 के नाम से भी जाना जाता हैं. करन वंदना बीज की खास बात यह है. की इसमें ब्लास्ट और पीला रतुआ बीमारी लगने की संभावना बहुत कम होती हैं.

गंगा तटीय विस्तार में इस गेहूं की फसल अच्छी होती हैं. इस फसल को संपूर्ण रूप से तैयार होने में करीब 3 महीने का समय लगता हैं. यह गेहूं प्रति हेक्टर 75 क्विंटल जितना पैदा हो जाते हैं.

डीडीडब्ल्यू 47 सबसे अच्छा गेहूं का बीज

डीडीडब्ल्यू 47 गेहूं में प्रोटीन की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती हैं. इस गेहूं के पौधे काफी सारी बीमारी से लड़ने में सक्षम होते हैं. यह गेहूं प्रति हेक्टर 74 क्विंटल जितना पैदा हो जाते हैं.

Sabse-achcha-genhu-ka-beej-kaun-sa-h-bharat-me-hybrid (1)

करन श्रिया सबसे अच्छा गेहूं का बीज

करन श्रिया गेहूं का उत्पादन लगभग जुलाई 2021 से किया जा रहा हैं. इस गेहूं का उत्पादन पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार तथा उत्तरप्रदेश में अच्छा होता हैं. मात्र एक सिंचाई से इस गेहूं की फसल करीब 3 महीने में संपूर्ण रूप से तैयार हो जाती हैं. इसकी वजह से किसान को अधिक मुनाफा हो सकता हैं. इस गेहूं का उत्पादन प्रति हेक्टर 50 से 55 क्विंटल जितना हैं.

पूसा यशस्वी सबसे अच्छा गेहूं का बीज

पूसा यशस्वी भी सबसे अच्छा गेहूं का बीज माना जाता हैं. इस किस्म के गेहूं का उत्पादन उतराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा कश्मीर में अच्छा होता हैं. 5 नवंबर से 25 नवंबर के बीच इसकी बुवाई का अच्छा समय माना जाता हैं. प्रति हेक्टर इस गेहूं का उत्पादन 60 से 80 क्विंटल जितना होता हैं.

गेहूं की किस्मों के नाम

गेहूं में काफी सारी किस्मे पाई जाती है. जिसमें से उन्नत किस्मों के नाम हमने नीचे बताए हैं.

डीबीडब्ल्यू 90, डब्ल्यूएच 1270, एडीबीडब्ल्यू 303, पीबीडब्ल्यू 771, पीबीडब्ल्यू 723, डीबीडब्ल्यू 71, डीबीडब्ल्यू 173, डब्ल्यूएच 1124, एचडी 3059, WH 1142, एचडी 3298 मलेस्वरी (HI-8381), UP-2338, DL-803 (कंचन), Raj-3765, अमर (HW-2004), गागा (HD-2643), गंगा (DDK-100) 9), भवानी (HW-1085), मालवीय व्हीएट-468, नरेंद्र व्हाट-1012, नरेंद्र वीट-1014, स्वप्निल (JWS-17), सप्तरा PBW-343, राजलक्ष्मी (HP-1731), मालवीय व्हीएट-468, मालव शक्ति (HI-8498), जनक अर्जुन UP-215, मालवा रत्न (HD-4672), गिरीजा मैक्स-9, मुक्ता WL-711,  नारबादा-4,  मालवाईका, HY-65, (HD-1467), कश्यमबी (HW-2045), शारबाती सोनारा कलियन सोना छोटीलेरमा (S-331), मैकएस -6145,  पुसा बोल्ड (डब्ल्यूआर -544), गोदावरी (NIDW-295), पुसा व्हीएट-105 (HD-2833), हिजगिरी (HS 375), अमृत (HI 1500), हिमजीआई, DVW-14, शालीमार व्हीट -1 (एसकेडब्ल्यू -196), विमल PWB-550, राज -4120

वैसे तो गेहूं में काफी सारी किस्में पाई जाती हैं. लेकिन हमने आपको जो बताई है. वह उन्नत किस्म की नस्ल मानी जाती हैं.

गेहूं की फसल कितने दिन में पकती है

गेहूं की फसल पकने में करीब 120 से 130 दिन का समय लगता हैं.

Sabse-achcha-genhu-ka-beej-kaun-sa-h-bharat-me-hybrid (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है. इसके अलावा गेहूं की किस्मों के नाम भी बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो यह जानकारी अन्य किसान भाइयों में भी शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह सबसे अच्छा गेहूं का बीज कौन सा है / भारत में हाइब्रिड गेहूं के बीज की जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment