रामा और श्यामा तुलसी के बीच का अंतर / हरिद्वार तुलसी की पहचान

रामा और श्यामा तुलसी के बीच का अंतर / हरिद्वार तुलसी की पहचान – लगभग हिंदू घरों में आपको तुलसी का पौधा देखने को मिल जाएगा. हिंदू सनातन धर्म में तुलसी को पूजनीय माना जाता हैं. और इसकी पूजा की जाती हैं. ऐसा माना जाता है की जिस घर में तुलसी होती हैं. उस घर में सुख-शांति बनी रहती हैं.

Rama-aur-shyama-tulsi-ke-bich-ka-antr-Haridwar-jangali-pahchan (1)

वैसे तो तुलसी के काफी सारे प्रकार हैं. लेकिन अधिकतर घरों में आपको रामा और श्यामा तुलसी देखने को मिल जाएगी. इन दोनों तुलसी में क्या अंतर हैं. इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में चर्चा करेगे. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रामा और श्यामा तुलसी के बीच का अंतर तथा हरिद्वार तुलसी की पहचान बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

रामा और श्यामा तुलसी के बीच का अंतर

रामा और श्यामा तुलसी के बीच का कुछ अंतर हमने नीचे बताया हैं.

रामा तुलसी की जानकारी

  • रामा तुलसी आसानी से मिलने वाली तुलसी हैं.
  • इस तुलसी का रंग हल्के हरे रंग का होता हैं.
  • रामा तुलसी का प्रयोग पूजा-पाठ आदि में किया जाता हैं.
  • इस तुलसी की टहनिया सफ़ेद रंग की होती हैं.
  • रामा तुलसी की गंध तथा तीक्ष्णता कम होती हैं.
  • रामा तुलसी का उपयोग त्वचा संबंधित विकार तथा अन्य और भी रोगों में किया जाता हैं.
  • हरे पत्तो वाली रामा तुलसी बच्चों के लिए लाभदायी मानी जाती हैं.
  • रामा तुलसी को घर में रखकर पूजा करना शुभ माना जाता हैं.

श्यामा तुलसी की जानकारी

  • श्यामा तुलसी काफी कम जगह पर पाई जाती हैं.
  • इस तुलसी का रंग हल्का बैंगनी होता हैं.
  • सेहत के लिए श्यामा तुलसी रामा तुलसी से अधिक फायदेमंद मानी जाती हैं.
  • श्यामा तुलसी का स्वाद रामा तुलसी की तुलना में अधिक गर्म तथा तेज होता हैं.
  • बैंगनी रंग वाली श्यामा तुलसी बड़ी उम्र वालो के लिए लाभदायी मानी जाती हैं.
  • श्यामा तुलसी को भी घर में रखकर पूजा करना शुभ माना जाता हैं.

तुलसी कितने प्रकार की होती हैं

तुलसी के कुछ मुख्य प्रकार हमने नीचे बताए हैं.

  • श्यामा तुलसी
  • रामा तुलसी
  • वन तुलसी
  • विष्णु तुलसी
  • नींबू तुलसी / हरिद्वार तुलसी

Rama-aur-shyama-tulsi-ke-bich-ka-antr-Haridwar-jangali-pahchan (3)

हरिद्वार तुलसी की पहचान

हरिद्वार तुलसी की कुछ पहचान हमने नीचे बताई हैं.

  • हरिद्वार तुलसी अधिकतर पहाड़ी क्षेत्र में पाई जाती हैं.
  • हरिद्वार तुलसी को ही लेमन तुलसी या नींबू तुलसी के नाम से जाना जाता हैं. क्योंकि इस तुलसी के पत्तों में से नींबू जैसी सुगंध आती हैं.
  • हरिद्वार तुलसी की पत्तियां आगे से नुकीली होती हैं. और इस तुलसी के पत्तें हल्के हरे रंग के होते हैं.
  • अगर आप हरिद्वार तुलसी के पत्तों की सुगंध लेते हैं. और उसमें से नींबू के जैसी सुंगंध आती हैं. तो समझ लीजिए की वह हरिद्वार तुलसी हैं.

जंगली तुलसी की पहचान

जंगली तुलसी की कुछ पहचान हमने नीचे बताई हैं.

  • जंगली तुलसी को बर्बरी तुलसी के नाम से भी जाना जाता हैं.
  • इस तुलसी में काफी सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं.
  • इस तुलसी का इस्तेमाल काफी सारी बीमारी ठीक करने में होता हैं.
  • इस तुलसी का रंग बैंगनी होता हैं.
  • इस तुलसी की शाखाएं सीधी और ऊँची 60 से 90 सेमी जितनी होती हैं.
  • इस तुलसी की शाखा के ऊपर सफ़ेद तथा गुलाबी रंग के फुल भी आते हैं.

वन तुलसी का पौधा जानकारी

वन तुलसी के पौधे की कुछ जानकारी हमने नीचे बताई हैं.

  • इस तुलसी की गंध बहुत ही तेज होती हैं.
  • इस तुलसी के पौधे छोटे-छोटे होते हैं.
  • इस तुलसी की शाखा सीधी तथा5 फुट से 2 फुट के करीब होती हैं.
  • इस तुलसी के पौधे कटावदार किनारे वाली होती हैं.

Rama-aur-shyama-tulsi-ke-bich-ka-antr-Haridwar-jangali-pahchan (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से रामा और श्यामा तुलसी के बीच का अंतर तथा हरिद्वार तुलसी की पहचान बताई हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की है.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह रामा और श्यामा तुलसी के बीच का अंतर / हरिद्वार तुलसी की पहचान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment