राम नाम के चमत्कार / राम नाम के जप का प्रभाव – राम नाम के टोटके – राम का नाम लेने से सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं. ऐसा माना जाता है की कलियुग में राम के नाम से सभी पापों से मुक्ति मिलेगी. आज के वर्तमान समय में जो व्यक्ति राम का नाम लेगा उनके नाम का जप करेगा. उसे सभी सुख की प्राप्ति होगी. राम नाम लेने के काफी सारे चमत्कार हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राम नाम के चमत्कार तथा राम नाम के टोटके बताने वाले हैं. राम नाम के चमत्कार तथा टोटके जानने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
राम नाम के चमत्कार / राम नाम के जप का प्रभाव
राम नाम के चमत्कार तथा राम नाम के जप के कुछ प्रभाव हमने नीचे बताए हैं.
- राम का नाम जपने से मृत्यु का भय दूर होता हैं.
- राम नाम जपने से व्यक्ति को सारे पापों से मुक्ति मिलती हैं.
- राम नाम जपने से व्यक्ति को सुख की प्राप्ति होती हैं.
- राम नाम जपने से व्यक्ति को हर एक क्षेत्र में सफलता मिलती हैं.
- राम नाम जपने से व्यक्ति को बीमारी से छुटकारा मिलता हैं.
- राम नाम जपने से व्यक्ति निडर बनता हैं.
- राम नाम जपने से व्यक्ति भय तथा डर मुक्त होता हैं.
- राम नाम जपने से धन की प्राप्ति होती हैं.
- राम नाम जपने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं.
- राम नाम जपने से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए उनके आशीर्वाद की भी प्राप्ति हमे होती हैं.
- राम नाम जपने से शत्रु से मुक्ति मिलती हैं.
- राम नाम जपने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती हैं.
- ऐसा माना जाता है की राम का नाम भगवान शिव को भी अतिप्रिय हैं. अगर कोई व्यक्ति राम का नाम जपता हैं. तो भगवान शिव उस जातक पर प्रसन्न होते हैं. तथा जातक को भगवान राम तथा भगवान शिव के आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.
- राम का नाम जपने से हमारा शरीर स्फूर्तिवान बनता हैं. राम नाम में इतनी शक्ति है. की इसके जपने से ही व्यक्ति शक्तिशाली बन जाता हैं. व्यक्ति अपने आप को शक्तिवान महसूस करता है.
- ऐसा माना जाता है की राम का नाम इतना शक्तिशाली है. की इसके जाप से ही शरीर में ऊर्जा तथा गर्मी उत्पन्न हो जाती हैं.
- राम नाम के जप के बाद स्वयं में चेतना और ऊर्जा आ जाती हैं.
राम नाम के टोटके
राम नाम का बहुत ही प्रभावशाली टोटका हमने नीचे बताया हैं.
अगर आप बहुत सारे संकटों से परेशान हैं. तथा संकट से मुक्ति पाना चाहते हैं. तो नीचे दिया गया राम नाम का टोटका करने से सभी संकटों से मुक्ति मिलती हैं.
- अगर आप सभी प्रकार के संकट से मुक्ति पाना चाहते हैं. तो बुरे काम छोड़कर रोजाना राम नाम जपना चाहिए.
- आप राम नाम के मंत्र का जाप कर सकते हैं.
- राम का नाम आप किसी भी मंदिर में जाकर या अपने घर में आसन बिछाकर सुबह या शाम के समय कर सकते हैं.
- राम का नाम लगातार 43 दिन तक सुबह शाम जपने से लाभ होता हैं.
- पुरे 43 दिन तक राम नाम का जाप करने से आपके जीवन के सभी संकट धीरे धीरे दूर होने लगेगे. तथा आपको सुख की प्राप्ति होगी. राम नाम के जाप से आपकी सभी चिंता का निवारण हो जाएगा.
- जब तक आप राम का नाम जपते है. और यह टोटका करने के पश्चात भी आपको अपने जीवन की कुछ बुराई को दूर करना होगा. जैसे की झूठ न बोलना, मांसाहार का सेवन न करना, किसी भी प्रकार का नशा न करना, किसी अन्य व्यक्ति को दुख न पहुंचाना आदि बुराई को दूर करने से आपका जीवन सुखमय और शांतिमय बन जाएगा.
- भगवान राम का यह बहुत ही चमत्कारिक टोटका माना जाता हैं. इस टोटके से आपको अवश्य ही लाभ होगा.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राम नाम के चमत्कार तथा राम नाम के टोटके बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह राम नाम के चमत्कार / राम नाम के जप का प्रभाव आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
Jai shree ram
Jai shree ram
BHAI SAHAB RAM NAAM KO TOTKA KA NA BOLO KAVEL RAM NAAM JAP BOLO
Hello Tilak ji, bhot hi acchi bat boli h, jai sri ram
राम नाम की महिमा अपरम्पार है।
मुझ पर भगवान राम की अपार कृपा हुई है।
राम नाम जप से शरीर में तेज ऊर्जा ओंज आता हैं जापक निडर हों जाता हैं दुख कष्ट अपमान से जापक को प्रभावित नहीं कर पाते हैं :- जय श्री राम
Jai Sri Ram