राजा हरिश्चंद्र के पिता का नाम और वंशावली – सम्पूर्ण जानकारी

राजा हरिश्चंद्र के पिता का नाम और वंशावली – सम्पूर्ण जानकारी – राजा हरिश्चंद्र के बारे में आज के समय में सभी लोग जानते हैं. क्योंकि यह सत्यव्रती राजा थे. एक बार यह राजा अगर किसी को वचन दे देते तो वह वचन पूरा करके छोड़ते थे. और जीवन में सत्य बोलने का इन्होने नियम लिया था. राजा हरिश्चंद्र अयोध्या के सूर्यवंशी राजा थे.

जिनके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसके अलावा राजा हरिश्चंद्र की वंशावली के बारे में भी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Raja-harichandra-ke-pita-ka-nam-aur-vanshawali (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजा हरिश्चंद्र के पिता का नाम और वंशावली के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

राजा हरिश्चंद्र के पिता का नाम और वंशावली

राजा हरिश्चंद्र के पिता का नाम और वंशावली के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

राजा हरिश्चंद्र के पिता का नाम सत्यव्रत था. राजा हरिश्चंद्र की वंशावली के बारे में नीचे जानकारी प्रदान की गई हैं.

राजा हरिश्चंद्र की वंशावली

  • ब्रह्मा जी के पुत्र मरीचि
  • मरीचि के पुत्र कश्यप
  • कश्यप के पुत्र विवस्वान या सूर्य
  • विवस्वान के पुत्र वैवस्वत मनु – जिनसे सूर्यवंश का आरम्भ हुआ।
  • वैवस्वत के पुत्र नभग
  • नाभाग
  • अम्बरीष- संपूर्ण पृथ्वी के चक्रवर्ती सम्राट हुये।
  • विरुप
  • पृषदश्व
  • रथीतर

इक्ष्वाकु प्रतापी राजा के नाम से वंश का नाम इक्ष्वाकु वंश शुरू हुआ था

  • कुक्षि
  • विकुक्षि
  • पुरन्जय
  • अनरण्य प्रथम
  • पृथु
  • विश्वरन्धि
  • चंद्र
  • युवनाश्व
  • वृहदश्व
  • धुन्धमार
  • दृढाश्व
  • हर्यश्व
  • निकुम्भ
  • वर्हणाश्व
  • कृशाष्व
  • सेनजित
  • युवनाश्व द्वितीय

त्रेतायुग का आरम्भ

  • मान्धाता
  • पुरुकुत्स
  • त्रसदस्यु
  • अनरण्य
  • हर्यश्व
  • अरुण
  • निबंधन
  • सत्यवृत (त्रिशंकु)
  • सत्यवादी हरिस्चंद्र

Raja-harichandra-ke-pita-ka-nam-aur-vanshawali (1)

राजपूत की औकात क्या है – जाने कौन होते है शौर्य, वीरता और पराक्रम के धनी राजपूत

राजा हरिश्चंद्र का इतिहास / राजा हरिश्चंद्र का जीवन परिचय

नाम  राजा हरिश्चंद्र
पिता का नाम  सत्यव्रत
जन्म तिथि  पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा
जन्म स्थान  अयोध्या नगरी
कुल  सूर्यवंश,
पत्नी का नाम  तारामति
कुल गुरु गुरु वशिष्ठ
पुत्र  रोहित
प्रख्यात  सत्य बोलने और वचन पालन
राष्टियता  भारतीय

 

राजा हरिश्चन्द्र के बारे में कुछ रोचक तथ्य

 राजा हरिश्चंद्र के बारे में कुछ रोचक तथ्य हमने नीचे बताए हैं.

  • राजा हरिश्चंद्र अयोध्या के सूर्यवंशी वंशज के राजा थे.
  • राजा हरिश्चंद्र को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के नाम से जाना जाता था. क्योंकि राजा हरिश्चंद्र हमेशा सत्य बोलते थे. और वह जिसे भी वचन दे देते थे. उनका वचन पूरा करते थे.
  • राजा हरिश्चंद्र का जन्म पोष माह की शुक्ल पक्ष में हुआ था.
  • राजा हरिश्चंद्र सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र माने जाते हैं. उन्होंने अपने इस नियम का पालन करते हुए विश्वामित्र को अपना राज्य दान में दे दिया था.
  • राजा हरिश्चंद्र को प्रजा प्रिय राजा माना जाता था. क्योंकि यह अपने राज्य की प्रजा के लिए काफी कुछ करते थे. और राज्य की प्रजा को दान आदि किया करते थे.
  • राजा हरिश्चंद्र का सबसे बड़ा रोचक तथ्य यह है की उन्होंने सत्य के लिए अपने पुत्र, पत्नी और खुद को बेच डाला था.
  • राजा हरिश्चंद्र के बारे में हमारे पुराने ग्रंथो में काफी कुछ देखने को मिलता हैं. राजा हरिश्चंद्र न्याय प्रेमी, सत्यवादी और प्रजा प्रेमी राजा माने जाते थे.
  • राजा हरिश्चंद्र में इतनी बुद्धि और बल था की उन्होंने चारों दिशा के राजा के राज्य को जीता था. और स्वयं चक्रवर्ती सम्राट बने थे.
  • राजा हरिश्चंद्र के बारे में अलग अलग ग्रंथो में काफी कुछ विवरण मिलता हैं. इनके बारे में काफी कुछ बताया गया हैं. इसलिए आज भी राजा हरिश्चंद्र को लोग जानते हैं.
  • राजा हरिश्चंद्र एक मात्र ऐसे राजा थे जिन्होंने राज सूर्य हवन किया था.
  • राजा हरिश्चंद्र सत्य बोलने और वचन पालने में अच्छे थे. इसलिए आज भी राजा हरिश्चंद्र प्रख्यात हैं.

Raja-harichandra-ke-pita-ka-nam-aur-vanshawali (3)

कुरान में हिंदुओं के लिए क्या लिखा है / कुरान में गैर मुस्लिमों के लिए क्या लिखा है 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजा हरिश्चंद्र के पिता का नाम और वंशावली बताइ है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह राजा हरिश्चंद्र के पिता का नाम और वंशावली – सम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स -सम्पूर्ण जानकारी (दस्तावेज ,लाभ ,आवेदन )

Leave a Comment