राहु के उपाय किस दिन करें / राहु क्या है – खराब राहु के लक्षण और उपाय

राहु के उपाय किस दिन करें / राहु क्या है – खराब राहु के लक्षण और उपाय – जिस प्रकार सभी ग्रह हमारी कुंडली के लिए महत्व के है. उसी प्रकार राहू ग्रह भी हमारी कुंडली के लिए महत्व का हैं. अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहू दोष लग जाता हैं. तो उस व्यक्ति को मानसिक पीड़ा, धन की हानि तथा अनेक समस्याओं को सामना करना पड़ता हैं.

Rahu-ke-upay-kis-din-kre-kya-h-kharab-ke-lakshan (2)

कुंडली में राहू दोष लग जाने पर हमारे आत्मविश्वास में भी कमी आ जाती हैं. राहू का दुष्प्रभाव जब किसी व्यक्ति पर पड़ता हैं. तब व्यक्ति परेशान हो जाता हैं. लेकिन राहू के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. जिससे राहू शांत हो जाता हैं. और आपको भी शांति प्रदान करता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की राहु के उपाय किस दिन करें तथा राहु क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

राहु के उपाय किस दिन करें

काफी लोग राहू दोष से छुटकारा पाने के लिए राहू के उपाय करते हैं. लेकिन सही दिन यह उपाय नहीं कर पाने की वजह से राहू दोष से छुटकारा नहीं मिलता हैं. और हमारी स्थिति पहले की तरह ही बनी रहती हैं.

अगर आप राहू दोष उपाय कर रहे हैं. तो आपको शनिवार के दिन राहू दोष उपाय करना चाहिए. शनिवार का दिन राहू दोष उपाय करने के लिए अतिउत्तम माना जाता हैं. इस दिन किया गया राहू दोष उपाय से आपका राहू दोष अवश्य ही दूर हो जाता हैं.

राहु क्या है

जिस प्रकार हमारी कुंडली में नव ग्रह हैं. उसमें राहू ग्रह को भी स्थान दिया गया हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है. की राहू स्वरभानु नामक दानव का सिर हैं. राहू ग्रहण के समय पर चंद्र और सूर्य का ग्रहण करने का कार्य करता हैं.

खराब राहु के लक्षण

खराब राहू के कुछ लक्षण हमने नीचे बताए हैं. अगर किसी व्यक्ति का राहू खराब है. तो व्यक्ति में नीचे दिए गए लक्षण दिखेगे.

  • किसी पर विश्वास नहीं करना.
  • रात को नींद नहीं आना.
  • नींद में खराब सपने आना.
  • बार-बार दिमाग में अलग-अलग विचार आना.
  • किसी भी व्यक्ति पर विश्वास नहीं करना.
  • स्वयं अपने लिए दुश्मन पैदा करना.
  • घर में कलह आदि होना.
  • दुसरो के बारे में षडयंत्र रचने की कोशिश करना.

आदि प्रकार के लक्षण राहू खराब होने पर दिखाई देते हैं.

Rahu-ke-upay-kis-din-kre-kya-h-kharab-ke-lakshan (1)

खराब राहू के उपाय

खराब राहू का संपूर्ण उपाय हमने नीचे बताया हैं.

  • राहू दोष निवारण के लिए आपको राहू का व्रत करना होगा. आपको 18 शनिवार राहू का व्रत करना हैं. जिससे आपको राहू के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलेगी.
  • राहू दोष निवारण करने के लिए सबसे पहले आपको शनिवार के दिन काले रंग के वस्त्र धारण कर लेने हैं. इसके पश्चात “ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं : राहवे नम:मंत्र का 5, 11 या 18 बार माला से जाप करना हैं.
  • यह प्रक्रिया करने के पहले एक कलश में दूर्वा, जल, कुशा आदि रख ले. और उसको पीपल के पेड़ में अर्पित कर दे. यह उपाय करने के बाद आपका राहू दोष आप पर से हट जाएगा.

राहु को खुश करने के उपाय लाल किताब

लाला किताब के अनुसार राहू को खुश करने के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपका राहू खराब हैं. तो राहू को खुश करने के लिए बृहस्पतिवार को कच्चा कोयला लेकर बहते हुए पानी में बहा दीजिए. इसके अलावा इस दिन मुली का दान करे. इससे राहू खुश हो जाएगा.
  • राहू को खुश करने के लिए आप अपने पास चांदी का सिक्का या टुकड़ा अपने पास रख सकते हैं.
  • राहू को खुश करने के लिए मसूर दाल का दान सफाई कर्मचारी या जरुरतमंदो को करे.
  • राहू को खुश करने के लिए आप शनिवार के दिन सरसों, काला फुल, तेल, कपडे, उडद की दाल आदि का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से राहू दोष दूर होगा. और आपको सभी कष्टों से मुक्ति मिलेगी.

राहु अच्छा होने के लाभ

राहू अच्छा होने के कुछ लाभ हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपका राहू अच्छा हैं. तो आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
  • आपका स्वास्थ्य हमेशा के लिए अच्छा बना रहेगा.
  • आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
  • राहू अच्छा होने पर व्यक्ति अपने जीवन में अच्छी प्रगति करता हैं. सभी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता हैं.

Rahu-ke-upay-kis-din-kre-kya-h-kharab-ke-lakshan (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की राहु के उपाय किस दिन करें तथा राहु क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह राहु के उपाय किस दिन करें / राहु क्या है – खराब राहु के लक्षण और उपाय  आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment