पृथ्वीराज चौहान की हाइट कितनी थी / पृथ्वीराज चौहान की कितनी बेटियां थी

पृथ्वीराज चौहान की हाइट कितनी थी / पृथ्वीराज चौहान की कितनी बेटियां थी – भारतीय इतिहास में पृथ्वीराज चौहान एक बहुत ही बड़ा नाम हैं. चौहान वंश में जन्म लेने वाले पृथ्वीराज चौहान भारत के अंतिम शासक माने जाते है. ऐसा माना जाता है की पृथ्वीराज चौहान ने उनके पिता की मृत्यु के बाद महज 11 वर्ष की आयु में ही अजमेर और दिल्ली का शासन संभाल लिया था.

उसके बाद सीमओं का फैलाव पृथ्वीराज चौहान ने स्वयं किया था. हमारे पुराने पुस्तको में पृथ्वीराज चौहान के बारे में काफी कुछ बताया गया हैं. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पृथ्वीराज चौहान के बारे में आपको कुछ महत्वपूर्ण बाते बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

Pruthviraj-Chauhan-ki-height-kitni-thi (3)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की पृथ्वीराज चौहान की हाइट कितनी थी. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

पृथ्वीराज चौहान की हाइट कितनी थी                    

चौहान में वंश में जन्मे पृथ्वीराज चौहान की हाइट के बारे में काफी लोगो को जानने की उत्सुकता हैं. लेकिन इनकी हाइट के बारे में किसी भी किताब या हमारी पुरानी पुस्तको में कुछ भी नही बताया हैं.

काफी रिसर्च करने के बाद भी इनकी हाइट के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नही हुई हैं. लेकिन हमे जैसे ही कोई जानकारी प्राप्त होती हैं. हम आप तक पहुंचाने के जरुर कोशिश करेगे.

रात में बिल्ली देखने से क्या होता है?  महान पंडित से जाने

पृथ्वीराज चौहान की कितनी बेटियां थी

ऐसा माना जाता है की पृथ्वीराज चौहान की सिर्फ एक ही बेटी थी. और उसका नाम निक्की बेला था.

Pruthviraj-Chauhan-ki-height-kitni-thi (1)

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जानकारी

पृथ्वीराज चौहान के बारे में हमने नीचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं.

  • पृथ्वीराज चौहान का पूरा नाम पृथ्वीराज चौहान ही था.
  • लेकिन पृथ्वीराज चौहान अन्य और भी नाम से जाना जाता था. जैसे की पृथ्वीराज चौहान को हिन्दूसम्राट, राय पिथोरा, भरतेश्वर, पृथ्वीराज तृतीय इन सभी नामो से भी जाना जाता था.
  • पृथ्वीराज चौहान का जन्म चौहान वंश में हुआ था. यह जन्म से क्षत्रिय थे.
  • पृथ्वीराज चौहान का जन्म 1 जून 1163 के दिन हुआ था.
  • पृथ्वीराज चौहान का जन्म गुजरात के पाटन शहर में हुआ था.
  • पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु 11 मार्च 1192 एक दिन हुई थी.
  • पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु का स्थल अजमेर माना जाता हैं. जब पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु हुई तब अजमेर को अजयमेरु नाम से जाना जाता था. और वर्तमान में अजयमेरु अजमेर राजस्थान में स्थित हैं.
  • जब पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु हुई थी तब उनकी उम्र महज 43 वर्ष की थी.
  • पृथ्वीराज चौहान धर्म से हिन्दू थे. और चौहान वंश में उनका जन्म हुआ था.
  • अगर बात की जाए राष्ट्रीयता के बारे में तो पृथ्वीराज चौहान भारतीय थे.
  • पृथ्वीराज चौहान की माता का नाम कर्पुर देव और पिता का नाम सोमेश्वर था.
  • पृथ्वीराज चौहान का एक छोटा भाई भी था. जिसका नाम हरिराज था.
  • पृथ्वीराज चौहान की छोटी बहन भी थी. जिसका नाम पृथा था.
  • पृथ्वीराज चौहान का एक बेटा भी था. जिसका नाम गोविंद चौहान था.

स्त्री की नाभि छूने से क्या होता है | नाभि पर किस करने से क्या होता है

पृथ्वीराज चौहान के मित्र

पृथ्वीराज चौहान के खास मित्र का नाम चंदबरआई था. जो तोमर वंश के शासक अनंगपाल की बेटी के सुपुत्र थे.

ऐसा माना जाता है की पृथ्वीराज चौहान के मित्र चंदबरआई दिल्ली के बहुत बड़े शासक थे. और उन्होंने पृथ्वीराज चौहान के सहयोग से पिथोरगढ़ का निर्माण किया था. जिसे आज भी दिल्ली के पुराने विधमान के नाम से जाना जाता हैं.

पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु कैसे हुई

युद्ध के दौरान मोहम्मद गौरी पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर उसके राज्य ले गया था. इसके बाद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को जख्मी कर दिया था. गौरी ने पृथ्वीराज चौहान की आँखों में गर्म सरिये डाल दिए थे. जिससे पृथ्वीराज चौहान की आँखे चली गई थी.

जब पृथ्वीराज चौहान को मारने से पहले उनकी आखरी इच्छा को पूछा गया तब उन्होंने शब्दभेदी बाण का उपयोग करने की इच्छा प्रकट की थी. और उन्होंने शब्दभेदी बाण से गौरी को मार डाला था. इसके बाद पृथ्वीराज चौहान वहा से भाग गए थे. और वही पर उनका जीवन समाप्त हो गया था.

इसके बाद पृथ्वीराज चौहान की पत्नी ने जब यह बात सुनी तब उसने भी अपना जीवन खत्म कर दिया था.

Pruthviraj-Chauhan-ki-height-kitni-thi (2)

किसी को पैसा कब देना चाहिए / रात में किसी को पैसा देना चाहिए या नहीं 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की पृथ्वीराज चौहान की हाइट कितनी थी. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा पृथ्वीराज चौहान की हाइट कितनी थी / पृथ्वीराज चौहान की कितनी बेटियां थी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव

चींटी भगाने का मंत्र तथा विधि – जाने शास्त्रों के तरीके और विधि विस्तार में

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राम मंत्र – 5 सबसे शक्तिशाली मंत्र

 

Leave a Comment