नींद में पेशाब करने के सपने देखने के कारण – सम्पूर्ण जानकारी

नींद में पेशाब करने के सपने देखने के कारणसम्पूर्ण जानकारी – नींद में सपने आना एक आम बात हैं. हर कोई नींद में सपने देखता हैं. कोई अच्छे सपने देखता है. तो कोई बुरे सपने देखता हैं. कोई इंसान सपने अपनी मर्जी से नहीं देखता हैं. नींद आने के बाद अपने आप इंसान को सपने आते हैं. ऐसा माना जाता है की हम जो दिनभर करते है. या फिर जिसके बारे में दिनभर अधिक सोचते हैं.

उसके बारे में हमे सपना आता हैं. सपना हमे कभी भी आ सकता हैं. रात को सोने के बाद या दिन की नींद में भी हमे सपने आ जाते हैं. लेकिन नींद में सपने में पेशाब करते हुए देखना इसके पीछे क्या कारण हो सकता हैं. इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

neend-me-peshab-krne-ke-sapne-dekhne-ke-karan (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नींद में पेशाब करने के सपने देखने के कारण बताने वाले हैं. हम आपको बताने वाले है की यह सपने आपको क्या संकेत देते हैं. यह महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर देखे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नींद में पेशाब करने के सपने देखने के कारण

दोस्तों हम कई तरीके के सपने देखते हैं. हम कई बार नींद में किसी को पेशाब करते हुए देखते हैं. या फिर किसी महिला को पेशाब करते हुए देखते हैं. इसके अलावा हम कभी कभी गाय को भी सपने में पेशाब करते हुए देखते है. इसके पीछे क्या कारण हो सकता हैं. इसकी जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.

सपने में किसी दूसरे को पेशाब करते हुए देखना

अगर आप सपने में किसी दुसरे व्यक्ति को पेशाब करते हुए देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है की हम किसी दुसरे व्यक्ति को अगर सपने में पेशाब करते हुए देखते हैं. तो हमे आकस्मिक धन लाभ हो सकता हैं. यह सपना हमारे लिए अच्छा माना जाता हैं.

सपने में महिला को पेशाब करते देखना

अगर आप सपने में किसी महिला को पेशाब करते हुए देखते हैं. यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की यह सपना देखने के बाद व्यक्ति की आर्थिक तंगी दूर होती हैं. तथा धन की प्राप्ति होती हैं. इसके अलावा व्यक्ति के घर में सुख-शांति आ जाती हैं. और सपने देखने वाला व्यक्ति हमेशा खुश रहता हैं.

सपने में बच्चे को पेशाब करते देखना

अगर आप सपने में बच्चे को पेशाब करते हुए देखते हैं. तो यह सपना भी आपके लिए शुभ माना जाता हैं. अगर कोई गर्भवती महिला बच्चे को सपने में पेशाब करते हुए देखती हैं. यह सपना गर्भवती महिला के लिए अतिउत्तम माना जाता हैं.

सपने में गाय को पेशाब करते हुए देखना

अगर आप एक बिजनेसमेन हैं. और आपके नीचे काफी सारे कर्मचारी काम कर रहे हैं. और ऐसे में आप गाय को पेशाब करने वाला सपना देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं.

यह सपना आपको संकेत देता है. की आने वाले कुछ ही समय में आपके कर्मचारी आपको धोखा देने वाले हैं. इसलिए यह सपना देखने के बाद आपको कर्मचारी पर अधिक नजर रखनी चाहिए. अगर आपको कोई कर्मचारी धोखा देने लायक लगता हैं. तो उस कर्मचारी को निकाल देना चाहिए.

पूजा करते समय हाथ जल जाना | घर के मंदिर में आग लगाना शुभ या अशुभ 

सपने में छोटे बच्चे को पेशाब करते हुए देखना

अगर आप सपने में किसी छोटे बच्चे को पेशाब करते हुए देखते हैं. तो यह सपना शुभ माना जाता हैं. यह सपना किसी शादीशुदा महिला ने देखा है. तो यह सपना संकेत देता है की महिला अब मां बनने की इच्छा रख रही हैं. वह भी अपने बच्चे को जन्म देना चाहती हैं.

neend-me-peshab-krne-ke-sapne-dekhne-ke-karan (3)

सपने में पेशाब में खून आना

अगर आप ऐसा सपना देख रहे हैं. जिसमे पेशाब में खून आ रहा हैं. तो यह सपना आपके लिए सही नही माना जाता हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार का सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं.

यह सपना आपको संकेत देता है की आपके इष्टदेव जिनकी आप पूजा करते हैं. वह आपसे नाराज हैं. वह आप पर प्रसन्न नही हैं. इसके अलावा यह सपना संकेत देता है की आपके पितृ के आशीर्वाद आप पर नही हैं. आपके पितृ भी आपसे नाराज हैं. इसलिए आपको इस प्रकार के सपने आते है.

अगर आपको इस प्रकार का सपना आता हैं. तो आपको पितृ और इष्टदेव को प्रसन्न करने की कोशिश करनी होगी. इसके के लिए आप किसी ब्राह्मण देवता या ज्योतिषाचार्य की मदद ले सकते है.

इसके अलावा इस प्रकार का सपना आपके लिए धनहानि वाला भी माना जाता हैं. यह सपना देखने के बाद आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता हैं. इसलिए देखा जाए तो इस प्रकार का सपना आपके लिए पूर्ण रूप से अशुभ माना जाता है.

सपने में बिस्तर पर पेशाब करना

अगर आप बिस्तर में पेशाब करने वाला सपना देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले समय में आपके जीवन की सभी बुराइयां खत्म होने वाली हैं. और आपके जीवन को नई दिशा मिलने वाली हैं.

अगर देखा जाए तो यह सपना पूर्ण रूप से आपको सुख देने वाला माना जाता हैं. यह सपना देखने के बाद आपके रुके हुए काम पूर्ण हो सकते हैं. इसलिए इस प्रकार का सपना देखने के बाद आप शुभ कार्य करने की भी शुरुआत कर सकते हैं.

सपने में खुद को पेशाब करते हुए देखना

अगर आप पेशाब पीने वाला सपना देखते हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपके खराब स्वास्थ्य की और इशारा करता हैं.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपकी सेहत बिगड़ सकती हैं. आप आने वाले निकट समय में बीमार हो सकते हैं. इसलिए इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपको अपने खानपान ध्यान देना चाहिए.

अगर आप खानपान पर ध्यान देते हैं. और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते है. तो अवश्य ही आप इस परेशानी से बच सकते हैं.

neend-me-peshab-krne-ke-sapne-dekhne-ke-karan (1)

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नींद में पेशाब करने के सपने देखने के कारण बताए हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नींद में पेशाब करने के सपने देखने के कारण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

1 thought on “नींद में पेशाब करने के सपने देखने के कारण – सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment