नीलम रत्न कितने रत्ती का पहनना चाहिए / नीलम पहनने का समय और मन्त्र

नीलम रत्न कितने रत्ती का पहनना चाहिए / नीलम पहनने का समय और मन्त्र – आज के समय में जब किसी का कार्य आसानी से पूर्ण नहीं होता हैं. या फिर कार्य करने में कोई ना कोई बाधा उत्पन्न होती हैं. तो ज्योतिष रत्न पहनने की सलाह देते हैं. रत्न पहनने से व्यक्ति को काफी सारे लाभ होते हैं.

Neelam-ratn-kitne-ratti-ka-pahnna-chahie-samay-mantr-kimat-fayde (2)

व्यक्ति की जिस प्रकार की समस्या होती हैं. उस प्रकार का रत्न पहनने की सलाह दी जाती हैं. और रत्न पहनने के बाद व्यक्ति का काम भी हो जाता हैं. हमारे शरीर पर रत्न धारण करना बहुत ही लाभदायी माना जाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की नीलम रत्न कितने रत्ती का पहनना चाहिए तथा नीलम रत्न की कीमत क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुड़ी अन्य जानकारी भी प्रदान करेगे. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते है.

नीलम रत्न कितने रत्ती का पहनना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति को नीलम रत्न कम से कम पांच रत्ती का जरुर पहनना चाहिए. इससे कम रत्ती का नीलम रत्न पहनने से लाभ तो होगा लेकिन लाभ कम और धीरे-धीरे होगा. इसलिए नीलम रत्न पांच रत्ती का जरुर धारण करे. अगर आप चाहे तो सात रत्ती का भी नीलम पहन सकते हैं.

नीलम पहनने का समय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नीलम रत्न को मध्य रात्रि में पहनना शुभ माना जाता हैं. इस समय नीलम पहनने से हमारे जीवन में अधिक लाभ दिखाई देता हैं.

नीलम पहनने का मंत्र

नीलम रत्न पहनने से पहले शनि का मंत्र “ओम् प्रां प्रीं प्रौं सः शनिश्चराय नमः” अपनी इच्छा अनुसार जितना अधिक बार हो सके उतना जाप करे. इससे शनि महाराज के आशीर्वाद आप पर बने रहते हैं. और जीवन में आने वाली बाधा खत्म हो जाती हैं.

नीलम पहनने की विधि / नीलम धारण करने का तरीका

नीलम पहनने की विधि तथा संपूर्ण तरीका हमने नीचे बताया हैं.

  • नीलम रत्न आप पांच, सात या नौ रत्ती का धारण कर सकते हैं.
  • नीलम रत्न को सोने या पंच धातु में बनवाकर पहनना लाभदायी माना जाता हैं.
  • नीलम रत्न को धारण करने से पहले अभिमंत्रित करना जरूरी हैं.
  • नीलम रत्न को अभिमंत्रित करने के बाद बाएं हाथ में धारण करना चाहिए.
  • जब भी आप नीलम रत्न को धारण करे. ऊपर दिया गया शनि मंत्र जरुर जाप करे.
  • नीलम रत्न धारण करने के बाद मांस, मदिरा आदि छोड़ देना चाहिए. नहीं तो इसके लाभ आपको नहीं मिलेगी.

Neelam-ratn-kitne-ratti-ka-pahnna-chahie-samay-mantr-kimat-fayde (3)

नीलम रत्न की कीमत क्या है

नीलम रत्न एक कैरेट की कीमत 1000 से लेकर 3000 तक हो सकती हैं.

नीलम रत्न पहनने के फायदे

नीलम रत्न पहनने के कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • ऐसा माना जाता है की नीलम रत्न धारण करने के बाद अपने जीवन में बहुत ही जल्द प्रभाव देखने मिलता हैं.
  • नीलम रत्न धारण करने से धन से जुडी समस्या का निवारण होता हैं. तथा आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता हैं.
  • नीलम रत्न धारण करने वाले जातक को नौकरी तथा व्यवसाय में सफलता मिलती हैं.
  • नीलम रत्न धारण करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता हैं.
  • नीलम रत्न धारण करने के बाद भाग्य में भी वृद्धि होती हैं.

नीलम रत्न पहनने के नुकसान

नीलम रत्न पहनने के कुछ नुकसान हमने नीचे बताए हैं.

  • नीलम रत्न हमेशा ज्योतिष की सलाह अनुसार ही पहनना चाहिए.
  • वैसे तो नीलम रत्न धारण करने से फायदा ही होता हैं. लेकिन प्रतिकूल प्रभाव के कारण आपको कुछ नुकसान भी हो सकता हैं.
  • अगर आपके लिए नीलम रत्न सही नहीं हैं. तो आपके जीवन में बाधा भी उत्पन्न हो सकती हैं.
  • इसके अलावा नीलम रत्न खरीदने से पहले किसी जानकार की मदद भी लेनी चाहिए. क्योंकि आपके पास नकली नीलम रत्न भी आ सकता हैं.

Neelam-ratn-kitne-ratti-ka-pahnna-chahie-samay-mantr-kimat-fayde (1)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की नीलम रत्न कितने रत्ती का पहनना चाहिए तथा नीलम रत्न की कीमत क्या है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य जानकारी भी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नीलम रत्न कितने रत्ती का पहनना चाहिए / नीलम पहनने का समय और मन्त्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment