नजर उतारने का हनुमान मंत्र – नजर उतारने का सही तरीका

नजर उतारने का हनुमान मंत्र – नजर उतारने का सही तरीका – सभी देवता में हनुमान जी को जाग्रत देवता माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की इस सृष्टि में हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं. जो हमारे बीच मौजूद हैं. इस दुनिया में हनुमान जी के लाखों भक्त हैं. हनुमान जी की पूजा-अर्चना से नजर दोष, भुत-प्रेत आदि से हमें छुटकारा मिलता हैं. इसके अलावा सभी मनोकामना भी पूर्ण होती हैं.

Najar-utarne-ka-hanuman-mantr-shi-tarika-dosh-lakshan (2)

जब भी हमारे पर या हमारे घर के किसी सदस्य को नजर लग जाती हैं. तो नजर दोष के कारण व्यक्ति की हालत बिगड़ जाती हैं. जब तक हम नजर नहीं उतारते हैं. तब तक व्यक्ति ठीक नहीं होता हैं. अगर आप भी किसी की नजर के चपेट में आ गए हैं. और नजर उतारना चाहते हैं.

तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. क्योंकि हम इस आर्टिकल में हनुमान जी का नजर उतारने का मंत्र बताने वाले हैं. जो की बड़ा ही प्रभावशाली माना जाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नजर उतारने का हनुमान मंत्र तथा नजर दोष के लक्षण बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

नजर उतारने का हनुमान मंत्र

अगर आपके घर के किसी भी सदस्य को बुरी नजर लग गई हैं. जिस कारण व्यक्ति परेशान हो गया हैं. तो नीचे दिया गया हनुमान मंत्र मंगलवार के दिन पढ़े. जिस व्यक्ति को नजर लगी है. उस व्यक्ति को इस मंत्र का जाप 11 या 21 बार करना होगा. इस मंत्र जाप के बाद व्यक्ति को नजर दोष से छुटकारा मिल जाएगा.

नजर उतारने का हनुमान मंत्र

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

नजर दोष के लक्षण

अगर किसी को नजर दोष लग जाता हैं. तो उस व्यक्ति में नीचे दिए गए लक्षण दिखाई देते हैं.

  • अगर किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगी है. तो उसके सिर में हमेशा के लिए दर्द बना रहता हैं.
  • नजर लगने वाला व्यक्ति अपने कार्य नहीं कर पाता हैं.
  • नजर दोष लगने पर हर क्षेत्र में निराशा हांसिल होती हैं.
  • नजर लगने पर व्यक्ति को हमेशा घबराहट रहती है.
  • जिस व्यक्ति को बुरी नजर लगती हैं. उस व्यक्ति में से सकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती हैं.
  • अगर किसी घर में नजर लग जाती हैं. तो उस घर में हमेशा के लिए कलह बना रहता हैं. घर के सदस्य आपस में झगड़ने लगते हैं.
  • नजर लगने के कारण घर में अशांति का वातावरण बना रहता हैं.
  • घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती हैं.
  • नजर लगने पर फालतू के खर्चे बढ़ जाते हैं. और धन का व्यय होने लगता हैं.
  • अगर घर के किसी शिशु को नजर लग जाती हैं. तो शिशु बीमार रहने लगता हैं.

Najar-utarne-ka-hanuman-mantr-shi-tarika-dosh-lakshan (1)

नजर उतारने का सही तरीका

नजर उतारने के कुछ सही तरीके हमने आपको नीचे बताए हैं.

  • अगर आपके व्यापार पर नजर लगी हैं. तो व्यापार वाली जगह पर नींबू को चारो तरफ छुआ दे. इसके पश्चात नींबू के चार टुकड़े करके चारों दिशा में फेंक दे. इससे व्यापार को लगी नजर उतर जाएगी.
  • अगर किसी व्यक्ति या बच्चे को नजर लगी है. तो नजर उतारने का सही तरीका रुई की बाती लेकर. इसे तेल में डुबोकर. व्यक्ति के ऊपर से सात बार फेर ले. इसके पश्चात बाती को जला दे. इससे नजर दोष हट जाएगा.
  • अगर आपकी दुकान अच्छे से नहीं चल रही हैं. तो दुकान के चारों कोनो में चार किल ठोक दे. यह उपाय करने के बाद आपकी दुकान चलने लगेगी.
  • किसी व्यक्ति के ऊपर से नजर उतारने के लिए शुक्रवार के दिन अशोक के पत्ते लेकर. अच्छे से बांधकर अपने घर के मुख्यद्वार पर लगा ले. यह उपाय करने से आपके घर में हमेशा के लिए सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.

नजर उतारने का सही समय

आप नजर किसी भी समय उतार सकते हैं. लेकिन नजर सुबह या शाम के समय उतारते है. तो यह समय अच्छा माना जाता हैं. दुपहर के समय कभी भी नजर नहीं उतारनी चाहिए.

Najar-utarne-ka-hanuman-mantr-shi-tarika-dosh-lakshan (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से नजर उतारने का हनुमान मंत्र तथा नजर दोष के लक्षण बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह नजर उतारने का हनुमान मंत्र – नजर उतारने का सही तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment