मुठ मारने से क्या शरीर में कमजोरी आती है – सम्पूर्ण जानकारी

मुठ मारने से क्या शरीर में कमजोरी आती है – सम्पूर्ण जानकारी – आज का युवा संतुष्टि के लिए मुठ मारता हैं. संतुष्टि के लिए मुठ मारते मारते यह फिर आदत बन जाती हैं. फिर बीना वजह मुठ मारनी की आदत पड़ जाती हैं. कोई संतुष्टि के लिए कभी कभी मुठ मारता हैं. वहा तक तो सब ठीक हैं. लेकिन अगर यह आदत बन जाए. और फ़ालतू मुठ मारने की आदत पड जाए. तो यह सही नहीं हैं.

Muth-marne-se-kya-sharir-me-kabjori-aati-h-gharelu-upay (3)

इससे हमारे शरीर पर हानिकारक असर पड़ता हैं. कुछ लोग यह जानना चाहते है की मुठ मारने से कमजोरी आती है या नहीं. अगर आप भी इस सवाल का जवाब चाहते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मुठ मारने से क्या शरीर में कमजोरी आती है. इसके अलावा मुठ से आई कमजोरी के कुछ घरेलू उपाय तथा मुठ मारने के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मुठ मारने से क्या शरीर में कमजोरी आती है

वैसे तो आप अपनी संतुष्टि के लिए कभी कभी मुठ मारते हैं. तो आपके शरीर में कमजोरी नहीं आती हैं. लेकिन अगर आप मुठ मारने की प्रक्रिया को अगर आदत बना लेते हैं. और बार बार मुठ मारना शुरू कर देते हैं. तो आपके शरीर में अवश्य ही कमजोरी आ सकती हैं.

इससे आपके लिंग पर भी बुरा प्रभाव पड सकता हैं. इसलिए अगर आप नहीं चाहते है की मुठ मारने से कमजोरी आए. तो अपनी संतुष्टि के लिए कभी कभी मुठ मार सकते हैं. अगर आप मुठ अधिक मारना शुरू करते है. तो कमजोरी आ सकती हैं.

मुठ मारने से आई कमजोरी का घरेलू औषधि बताइए / बचपन की गलतियों से आई कमजोरी का इलाज क्या है

मुठ मारने से आई कमजोरी को दूर करने के लिए आप नीचे दिए गए घरेलू औषधि उपाय कर सकते हैं.

  • अगर मुठ मारने से कमजोरी आई है. तो आप रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच हल्दी डालकर पी लीजिए. इससे आपकी कमजोरी दूर हो जाएगी.
  • अगर आप रोजाना रात को सोते समय आधे चम्मच हल्दी के साथ एक चम्मच शहद मिलाकर चाट लेते हैं. तो मुठ मारने से आई कमजोरी दूर हो जाती हैं.
  • अगर आपको मुठ मारने से कमजोरी महसूस हो रही है. तो एक गिलास पानी में एक चम्मच हल्दी डालकर पी लीजिए. इससे मुठ मारने से आई कमजोरी दूर होगी.
  • मुठ मारने से आई कमजोरी को दूर करने के लिए आप ग्लुकोंज पाउडर पी सकते हैं. ग्लूकोज पाउडर से आपके शरीर में आई कमजोरी दूर हो जाती हैं.
  • मुठ मारने से आई कमजोरी को दूर करने के लिए सुबह के समय गुनगुने दूध के साथ एक चम्मच अश्वगंधा पाउडर पी लीजिए. इससे मुठ से आई कमजोरी दूर होगी.

Muth-marne-se-kya-sharir-me-kabjori-aati-h-gharelu-upay (1)

मुठ मारने के फायदे

मुठ मारने के कुछ फायदे हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप दिन भर के काम से थक गए हैं. या फिर चिंता में है. तो मुठ मारने से आपकी चिंता तथा थकान कम हो जाती हैं. इससे आपका प्रेशर और तनाव भी कम होता हैं.
  • अगर किसी को नींद नहीं आती हैं. तो मुठ मारने के बाद अच्छी नींद आती हैं.
  • अगर आप कभी कभी मुठ मारते है. तो इससे आपकी एकाग्रता शक्ति बढती हैं.
  • मुठ मारने से शरीर का ब्लड फ्लो बेहतर बनता हैं.

मुठ मारने से क्या नुकसान होता है

मुठ मारने से होने वाले कुछ नुकसान हमने नीचे बताए हैं.

  • ज्यादा मुठ मारने से आपके लिंग में सुजन आ सकती हैं. सुजन के कारण आपके पेशाब करने में परेशानी उत्पन्न हो सकती हैं. तथा लिंग पर सुजन के कारण लिंग में दर्द भी हो सकता हैं.
  • ज्यादा मुठ मारने से आपको इसकी लत लग सकती हैं. इस कारण आपके दिमाग में यही सोच हमेशा रहती हैं. जिस वजह से आप मानसिक भी हो सकते हैं.
  • हमारे शरीर को हमेशा ऐनर्जी की जरूरत पड़ती हैं. मुठ मारने से हमारा ऐनर्जी लेवल कम हो जाता हैं. इस कारण हमे हमारे शरीर में कमजोरी महसूस होने लगती हैं. कई बार अधिक मुठ मारने से हमें थकान भी महसूस होती हैं. मुठ मारने से आपका शरीर दुबला भी हो सकता हैं.
  • मुठ मारने से आपके शरीर में मौजूद अच्छे पोषकतत्व बाहर निकल जाते हैं.

Muth-marne-se-kya-sharir-me-kabjori-aati-h-gharelu-upay (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मुठ मारने से क्या शरीर में कमजोरी आती है. इसके अलावा मुठ मारने से आई कमजोरी के कुछ घरेलू औषधि उपाय तथा मुठ मारने के फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मुठ मारने से क्या शरीर में कमजोरी आती है / मुठ मारने से आई कमजोरी का घरेलू औषधि बताइए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

1 thought on “मुठ मारने से क्या शरीर में कमजोरी आती है – सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment