मुसलमान के घर में बरकत कैसे आती है / घर में बरकत के लिए दुआ – घर में बरकत सदा के लिए बनी रहे इसलिए हम लोग काफी उपाय आदि करते हैं. लेकिन मुलसमान के घर में भी बरकत बनी रहे. इसके लिए आज हम आपको कुछ जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
मुसलमान के घर में बरकत लाने के लिए आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होगा. जिसके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं. इसलिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मुसलमान के घर में बरकत कैसे आती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
मुसलमान के घर में बरकत कैसे आती है
मुसलमान के घर में बरकत हमेशा के लिए बनी रहे इसके लिए मुसलमान भाई नीचे दी गई बातो को ध्यान में रखे और कुछ नियमो का पालन करे.
- अगर मुसलमान अपने घर में बरकत रखना चाहते हैं. तो सभी मर्दों और ख्वातीन को अपने लिबास और जिस्म का खूब अधिक एहतिमाम रखना चाहिए.
- मुसलमान को अपने घर को पाक साफ़ रखने का एहतमाम करना चाहिए.
- अगर आपके घर में बच्चा कही पर भी या गलत जगह पर गिलाजत कर लेता हैं. तो उस जगह को तुरंत ही पाक साफ कर ले. इसके अलावा बच्चो के लिबास और जिस्म को भी अच्छे से पाक साफ़ कर ले.
- आपके घर में हमेशा ही पाक साफ़ बनाये रखे. जिससे अल्लाह खुश होते हैं. और आपको बरकत देते हैं.
- मुसलमान को अपने घर में रखी हुई कुरआन करीम का खा तौर पर एहतिमाम रखना चाहिए. ऐसा माना जाता है की घर में रखी कुरआन का अधिक ध्यान रखने से घर में बरकत आती हैं. इससे आपके घर की तमाम बीमारियाँ दूर होती हैं. और आपको परेशानियों से भी छुटकारा मिलता हैं.
- ऐसा माना जाता है की अगर मुसलमान भाई अपने घर में बरकत बनाये रखना चाहते हैं. तो उनको ब्याज खाने का धंधा नही करना चाहिए. ऐसा माना जाता है की इस्लाम में ब्याज खाने वाले के घर में कभी भी बरकत नही आती हैं.
- घर में बरकत लाने के लिए मुसलमान भाइयो को रोजाना कुरआन पढनी चाहिए. और अल्लाह के दिखाए गये रास्ते पर चलना चाहिए. ऐसा करने से अपने आप मुसलमान के घर में बरकत आती हैं.
- अगर आप घर में बरकत लाना चाहते हैं. तो गलत तरीके से दौलत ना कमाए और हमेशा ही सही रास्ते पर चले.
दुश्मन को एक्सीडेंट करने का टोटका -2 सबसे प्रभावशाली टोटके जाने
घर में बरकत के लिए दुआ
घर में बरकत लाने के लिए आप नीचे बताई गई दुआ पढ़ सकते हैं.
तवक्कलतू अललहय्या अल्लज़ी ला यमूतू अल्हम्दुलिल्लाहिल्लज़ी लम यत्तखिजु वलादन अवलम यकुन लहू शरीकुन फिलमुल्की वलम यकुन लहू वलीययुम मिनज्जल्ला वकब्बराहु तकबीरा।
घर में बरकत क्यों नहीं होती
घर में बरकत नही आने के कुछ कारण होते हैं. जिसमे से कुछ मुख्य कारण के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
- अगर आप नहाने की जगह पर पेशाब करते हैं. तो आपके घर में कभी भी बरकत नही आती हैं.
- अगर आप टूटी हुई कंगी से कंगा करेगे तो आपके घर में कभी भी बरकत नही आयेगी.
- अगर आप घर में कोई भी टूटे फूटे सामान का इस्तेमाल करते है. तो ऐसे में आपके घर में कभी भी बरकत नही आती हैं.
- घर में साफ़ सफाई नही रखने से उअर घर में कचरा रखने से घर में कभी भी बरकत नही आती हैं.
- अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बदसुलूकी करते हैं. तो ऐसे लोगो के घर में बरकत नही आती हैं.
- यदि आपके घर पर मेहमान आते हैं और आप नाराज होते हैं. तो ऐसे घर में बरकत आने से रुक जाती हैं.
- दांत से नाख़ून काटने पर भी बरकत आने से रुक जाती हैं.
- अगर आप खड़े खड़े पजामा पहनते हैं या फिर खड़े खड़े बाल बनाते हैं. तो इससे आपके घर में बरकत नही आती हैं.
- यदि आप पेड़ के नीचे पेशाब करते हैं. तो ऐसा करने से भी आपके घर में कभी भी बरकत नही आती हैं.
- उल्टा सोना और कब्रिस्तान में हसने से भी आपके घर में बरकत नही आती हैं.
अगर आप आपके घर में बरकत चाहते हैं. तो ऐसी आदतों को छोड़ दे.
स्त्री की नाभि छूने से क्या होता है | नाभि पर किस करने से क्या होता है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मुसलमान के घर में बरकत कैसे आती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा मुसलमान के घर में बरकत कैसे आती है / घर में बरकत के लिए दुआ आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
चींटी भगाने का मंत्र तथा विधि – जाने शास्त्रों के तरीके और विधि विस्तार में
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राम मंत्र – 5 सबसे शक्तिशाली मंत्र
पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है / पत्नी मायके क्यों जाती है