मिट्टी का घड़ा किस दिन खरीदना चाहिए – घर में खाली मटका रखने से क्या होता है? – आज के समय में आधुनिक उपकरण आ जाने की वजह से काफी लोग घर में मिट्टी का घड़ा रखना भी पसंद नहीं करते हैं. हम हमारे आसपास काफी घर में देखते है उनके घर में पीने के पानी के लिए सिर्फ आधुनिक उपकरण ही लगे हुए होते हैं. और मिट्टी का घड़ा देखने को भी नही मिलता हैं.
लेकिन ऐसा करना हमारे लिए अच्छा नही माना जाता हैं. हमारे घर में मिट्टी का घडा होना जरूरी होता हैं. यह हमारे घर में खुशहाली लेकर आता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की मिट्टी का घड़ा किस दिन खरीदना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
मिट्टी का घड़ा किस दिन खरीदना चाहिए
अगर आप मिट्टी का घडा खरीदना चाहते हैं. तो किसी भी दिन मिट्टी का घडा खरीद सकते हैं. मिट्टी का घडा खरीदने के लिए कोई शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नही होती हैं. इसलिए आप जा चाहे मिट्टी का घडा खरीद सकते हैं.
घर में खाली मटका रखने से क्या होता है?
घर में खाली मटका रखने से पारिवारिक जीवन में समस्याएं उत्पन्न होना शुरू हो जाती हैं. ऐसा माना जाता है की घर में खाली मटका रखने से हमारे जीवन में भी खालीपन सा छा जाता हैं. हमारा जीवन भी उदासीन और सुना सुना हो जाता हैं. इसलिए घर में कभी भी खाली मटका नही रखना चाहिए. हमेशा ही घर में मटका भरके रखे.
लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की हमें मटका धोना पड़ता हैं. और धोने के बाद सुखाने के लिए रखना पड़ता हैं. इस स्थिति में घर में खाली मटका मज़बूरी में रखना पड़ता हैं.
तो ऐसी परिस्थिति में आपको मटके वाली जगह पर एक दुसरे बर्तन में पानी भरकर रख लेना चाहिए. जब आपका मटका सुखकर अच्छे से साफ़ हो जाए तो दुसरे बर्तन को हटाकर मटके में पानी भरकर उसे उसकी जगह पर देख देना चाहिए.
अगर पति-पत्नी में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए – 6 सबसे शानदार सुझाव
मटके का पानी पीने के लाभ
क्या आप जानते है मटके का पानी पीने के काफी सारे लाभ होते हैं. हमने मटके का पानी पीने के कुछ मुख्य लाभ के बारे में नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
- अगर आप मटके का पानी पीते हैं. तो यह गर्मी के मौसम में आपको लू से बचाता हैं. मटके के पानी के मिनरल्स और विटामिन आपके शरीर का ग्लूकोज लेवल बढाने का काम करते हैं. इसलिए आप लू जैसी बला से बच जाते हैं.
- अगर आप मटके का पानी पीते हैं. तो आपका गला हमेशा के लिए स्वस्थ बना रहता हैं. अगर आप फ्रीज का पानी पीते हैं. तो गले में सुजन आदि भी आ सकती हैं. लेकिन मटके का पानी पीने से आपको कोई भी नुकसान नही होता हैं.
- अगर आप मटके का पानी पीते हैं. तो आपको शुद्ध पानी मिलता हैं. क्योंकि मटके में पानी हमेशा शुद्ध रहता हैं. जबकि प्लास्टिक तथा अन्य बर्तन में भरा हुआ पानी अशुद्ध हो जाता हैं.
- ऐसा माना जाता है की मटके का पानी पीने से हमारे शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता में भी बढ़ोतरी होती हैं.
- अगर आपको एनीमिया जैसी बीमारी हैं. तो आपको मिट्टी के मटके में रखे हुए पानी को पीना चाहिए. यह आपके शरीर में से आयरन की कमी दूर करने का भी काम करता हैं. मटके का पानी पीने से आपको प्रचुर मात्रा में आयरन मिलता हैं.
- जिन लोगो को स्किन से जुडी कोई भी बीमारी हैं. जैसे की फोड़े, फुंसी आदि अधिक हो रहे हैं. तो ऐसे लोगो को मटके का पानी ही पीना चाहिए. मटके का पानी पीने से आपकी त्वचा रिपेर हो जाती हैं. इससे आपकी त्वचा को काफी लाभ मिलता हैं.
- जो लोग एंठन और सिरदर्द की समस्या से पीड़ित होते हैं. उन लोगो को मटके का पानी ही पीना चाहिए. मटके का का पानी पीने से कभी भी एंठन और सिरदर्द की समस्या नही होगी.
धोखा देने वाले के लिए एक शब्द | प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मिट्टी का घड़ा किस दिन खरीदना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मिट्टी का घड़ा किस दिन खरीदना चाहिए आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
गले पर किस करने से क्या होता है – किस करने से पहले क्या खाना चाहिए
भांग छोड़ने के बाद के लक्षण – भांग छोड़ने के उपाय
किन्नर की पहचान क्या है – किन्नरों की खासियत क्या है
- सुंदरकांड का लगातार 21 दिन पाठ करने का नियम और लाभ - November 10, 2023
- मैनफोर्स टेबलेट महिलाओं के लिए – एक गोली बीवी खुश - November 9, 2023
- डालते ही गिर जाता है घरेलू उपाय – 10 बिल्कुल आसान तरीके जाने - November 8, 2023