मिर्च में फल फूल की दवा | मिर्च का पौधा बढ़ाने की दवा – मिर्च में लगने वाले रोग – भारत में मिर्च प्रमुख मसाला फसल मानी जाती हैं. आज के समय में पुरे भारत में देखा जाए तो 7,92,000 हेक्टर में मिर्च की खेती की जाती हैं. आज के समय में किसानों की रूचि भी मिर्च की फसल उगाने में बढ़ी हैं. मिर्च हमारे भोजन का अहम हिस्सा हैं.
इसलिए भारतीय घरों में सब्जी, अचार, मसाले आदि बनाने में मिर्च का इस्तेमाल किया जाता हैं. लेकिन मिर्च की खेती में फुल झड़ने के कारण उत्पादन कम होता हैं. ऐसे में किसान भाई चिंता में पड जाते हैं. लेकिन किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. हम आपको इस आर्टिकल में आपकी दुविधा का रास्ता बताएगे.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिर्च में फल फूल की दवा तथा मिर्च में वायरस की दवा बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
मिर्च में फल फूल की दवा / मिर्च का पौधा बढ़ाने की दवा
अगर मिर्च में फल फुल झड़ने की समस्या अधिक हो गई हैं. तो सबसे पहले तो अपनी मिट्टी का परिक्षण करवाना चाहिए. परिक्षण के आधार पर ही खाद और दवाई का इस्तेमाल किया जाता हैं. अगर मिर्च में फल फुल अधिक झड रहे हैं. तो आप प्लानोफिक्स नामक दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर मिर्च पर फल फुल आते हुए दिखे तो 4.5 लिटर पानी में 1 मिली जितना प्लानोफिक्स मिलाकर छिडकाव कर दे. इसका दूसरा छिडकाव 20 दिन के बाद फिर से करना चाहिए. इस दवाई के इस्तेमाल से मिर्च पर फल फुल आना बंद हो जाएगे. तथा मिर्च का पौधा भी अच्छे तरीके से बढेगा.
मिर्च में वायरस की दवा
मिर्च को वायरस से बचाने के लिए आप Lysorus Virus & Bacteria नामक दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. मिर्च को वायरस से बचाने के लिए यह दवाई बहुत ही फायदेमंद साबित होती हैं. अगर आप इस दवाई को खरीदना चाहे तो ऑनलाइन माध्यम से आपको आसानी से मिल जाएगी.
मिर्च में लगने वाले रोग
मिर्च में थ्रिप्स, माहू, आद्र गलन, मिर्च का उकटा रोग, मिर्च का फल गलन आदि रोग मिर्च को लगते हैं. इसके अलावा सफ़ेद लट, मकड़ी, सफ़ेद मक्खी आदि किट मिर्च को लग जाते हैं. जो मिर्च की फसल को बिगाड़ देते हैं.
मिर्च की खेती में कौन सा खाद डालें
मिर्च के अच्छे के उत्पादन के लिए गोबर की सड़ी खाद तथा वर्मीकम्पोस्ट खाद डालनी चाहिए.
मिर्च की खेती से लाभ
मिर्च की खेती से होने वाला लाभ हमने नीचे बताया हैं.
- मिर्च खेती के लिए एक एकड़ नर्सरी से 285 एकड़ पौधे खेती के लिए तैयार हो जाते हैं.
- मिर्च के पौधे से प्रति एकड़ 5000 से 6000 तक की आमदनी हो जाती हैं.
- हर साल मिर्ची के पौधों कुल 26 से 50 लाख की आमदनी हो जाती हैं.
- हर साल प्रति एकड़ से मिर्च के पौधों से कमाई 10 से 15 लाख हो जाती हैं.
- मिर्च का पौधा पांच महीने में बढ़के तैयार हो जाता हैं.
- मिर्च की खेती में कम आमदनी और श्रम कम लगता हैं. तथा इसकी आमदनी अच्छी होती हैं. अर्थात खर्चे के सामने आमदनी अधिक हैं.
- इसलिए मिर्च की खेती करने में काफी लाभ किसान भाइयों को होते हैं.
हरी मिर्च की खेती का समय
हरी मिर्च की खेती का समय पांच महिना होता हैं. हरी मिर्च का खेती का समय नवंबर से मार्च महीने का हैं. इन पांच महीनों में हरी मिर्च बनकर तैयार हो जाती हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिर्च में फल फूल की दवा तथा मिर्च में वायरस की दवा बताई हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मिर्च में फल फूल की दवा / मिर्च का पौधा बढ़ाने की दवा आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद