मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा – जाने आपके मोबाइल का रिचार्ज कब ख़त्म होने वाला है

मेरा रिचार्ज कब खत्म होगाजाने आपके मोबाइल का रिचार्ज कब ख़त्म होने वाला है – जिओ के आने के बाद लगभग सभी इंटरनेट का उपयोग करने लगे हैं. आज से कुछ साल पहले जब जिओ मार्केट में नहीं था. तब सामान्य इंटरनेट पैक उपलब्ध करवाए जाते थे. जिसमें कम इंटरनेट और अधिक पैसा लिया जाता था. लेकिन जब से जिओ मार्केट में आया है. सभी बड़ी कंपनी ने इंटरनेट के दाम घटा दिए हैं.

Mera-recharge-kab-khatm-hoga (1)

इसलिए अधिकतर लोग इंटरनेट तथा सामान्य पैक आदि का रिचार्ज अपने फोन में करवाते हैं. लेकिन काफी कम लोगो को इस बात का पता नहीं होता है. की उनका रिचार्ज कब खत्म होगा. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं की मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा. तो आइये हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा

सभी लोग अलग अलग सिम कार्ड का उपयोग करते हैं. और सबका रिचार्ज चेक करने का तरीका भी अलग अलग होता हैं. इसलिए हमने नीचे कुछ नामी कंपनी के रिचार्ज चेक करने की प्रोसेस बताई हैं.

जिओ का रिचार्ज जानने का तरीका – मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा

अगर आप जिओ का रिचार्ज चेक करना चाहते हैं. तो माय जिओ एप डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना होगा.
  • वहा पर माय जिओ एप सर्च करके एप को इनस्टॉल करना होगा.
  • डाउनलोड होने के बाद आपका नंबर मांगा जाएगा.
  • आप जैसे ही अपना नंबर डालते है. एक otp आपके नंबर पर आएगा.
  • otp नंबर वेरिफिकेशन करके आपको लोग इन हो जाना हैं.
  • जैसे आप लोग इन होते है. आपके नंबर पर हुए रिचार्ज की संपूर्ण जानकारी आपको पहले पेज पर ही मिल जाएगी.
  • जिसमें आपने कितने का रिचार्ज किया, कौनसी तिथि को रिचार्ज किया, कितने का रिचार्ज किया तथा आपका रिचार्ज कब खत्म होगा उसकी तिथि आदि की जानकारी मिल जाएगी.

Mera-recharge-kab-khatm-hoga (3)

सभी सिम कार्ड के लिए रिचार्ज चेक करने का तरीका – मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा

अगर आपके पास किसी भी कंपनी का सिम कार्ड है. तो 1991 नंबर डायल करने से आपके रिचार्ज की जानकारी दे दी जाएगी. यह नंबर डायल करने के बाद रिचार्ज की तारीख, कीमत, खत्म होने की तारीख, नेट पैक कौनसा है. आदि की जानकारी मिल जाएगी.

एयरटेल का रिचार्ज जानने का तरीका

अगर आपके पास एयरटेल का सीम कार्ड है. तो आप एयरटेल थेंक्स एप डाउनलोड करके रिचार्ज के बारे में संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं.

  • इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर एयरटेल थेंक्स एप डाउनलोड कर लेना हैं.
  • डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल कर दीजिए.
  • अब आपके सामने नंबर डालने का ऑप्शन आएगा. नंबर वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए.
  • जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालेगे आपको एक otp नंबर मिलेगा.
  • otp नंबर को रजिस्टर्ड करके एप में लोग इन करे.
  • जैसे ही आप एप में लोग इन होते है. आपके सामने एयरटेल रिचार्ज की संपूर्ण जानकारी आ जाएगी.

इसके अलावा आप अपने एयरटेल नंबर से अगर *121# डायल करते है. तो आपका रिचार्ज कितना बचा है. तथा कब खत्म होगा इसकी जानकारी मिल जाएगी.

अगर आप 4G डेटा की जानकारी चाहते है. तो *123#10# नंबर डायल कीजिए. इस नंबर से आपको 4G डेटा के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Mera-recharge-kab-khatm-hoga (2)

vi का रिचार्ज जानने का तरीका

अगर आप vi का सिम कार्ड उपयोग करते हैं. तो *111*6*2# नंबर डायल करे. यह नंबर डायल करने के बाद रिचार्ज खत्म होने की जानकारी के साथ साथ सभी जानकारी मिल जाएगी.

बीएसएनएल का रिचार्ज जानने का तरीका

अगर आप बीएसएनएल का सिम कार्ड उपयोग करते हैं. तो 1503 या फिर 1800-180-1503 टोल फ्री नंबर डायल कर सकते हैं. यह नंबर डायल करने पर रिचार्ज के बारे में सभी जानकारी आपको मिल जाएगी.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की मेरा रिचार्ज कब खत्म होगा. हम उम्मीद करते है की यह महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी. अगर उपयोगी साबित हुई है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह मेरा रिचार्ज कब खत्म होगाजाने आपके मोबाइल का रिचार्ज कब ख़त्म होने वाला है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment