मनोकामना पूरी होने के संकेत कैसे मिलते है जाने 

मनोकामना पूरी होने के संकेत कैसे मिलते है जाने – इस जगत में जन्मे हर एक व्यक्ति के मन में कुछ ना कुछ इच्छा और मनोकामना होती हैं. मनुष्य की यह इच्छा और मनोकामना की सीमा नहीं हैं. लेकिन मनुष्य के मन में एक तो ऐसी इच्छा होती ही है.

जो इच्छा अपने जीवन में पूर्ण करने के प्रयास करते हैं. कुछ लोग अपने मन की इच्छा अपने अंदर दबा के रखते हैं. लेकिन क्या आप जानते है की आपके मन की इच्छा पूर्ण होने से पहले कुछ संकेत मिलते हैं.

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मनोकामना पूर्ण होने से पहले क्या संकेत मिलते है इस बारे में आपको बताएगे.

manokamna-puri-hone-ke-sanket-kaise-milte-hai (3)

मनोकामना पूरी होने के संकेत कैसे मिलते है जाने

हम सभी के मन कुछ ना कुछ इच्छा होती है लेकिन हम यह नहीं जानते है. की इसे पूर्ण होने से पहले क्या आभास और संकेत मिलेगा. दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं कोई गलत कर्म करके अपनी जिंदगी गुजारता है. तो कोई अच्छे कर्म करके या अच्छे कार्य करके अपना जीवन बिताते हैं.

बस फर्क इतना होता है की कोई गलत रास्ता चुन लेता है और कोई सही रास्ता चुन कर के अपना जीवन अच्छा बना लेता हैं. लेकिन सभी मनुष्य के अंदर मनोकामना छुपी होती है उसे प्राप्त करने के लिए इंसान हर प्रयास करता हैं.

सपने में मिलता है मनोकामना पूर्ण होने का संकेत

बहुत से लोग ऐसे है जो मनोकामना पूर्ण करने के लिए काफी तपस्या करते है और कई तरह के कष्ट उठाते हैं. कुछ लोगो को मनोकामना पूर्ण होने का संकेत सपने में भी मिलता है लेकिन वह उन्हें समझने में असमर्थ होते हैं.

manokamna-puri-hone-ke-sanket-kaise-milte-hai (1)

पुण्यशाली आत्मा ही समझ सकती है सपने में मिले संकेत

शास्त्रों के अनुसार जो पूण्य आत्मा होती है उनकी जो मन की इच्छा होती है वह पूर्ण होने से पहले जो संकेत मिलते है उसे आसानी से समझ सकते हैं. तथा जो लोग सांसारिक जीवन में उलझे हुए होते है उन्हें भी मनोकामना पूर्ण होने से पहले संकेत मिलते है लेकिन वह समझ नहीं पाते हैं.

छोटे बच्चे देते है मनोकामना पूर्ण होने के संकेत

आज हम जो आपको बताने जा रहे है यह उपाय त्रेता युग से चला आ रहा है और लोग इसे आजमाते भी हैं. सबसे पहले आप सुबह जब भी उठे किसी का मुंह न देखे और आपके घर में मौजूद 6 या 7 साल के बच्चे है उनके पास जाइए. घर में बच्चे है तो बहुत ही अच्छी बात हैं.

अब आप उन बच्चे के पास जाकर अपने हाथ की दो उंगलिया उस बच्चे के सामने रखे. अब आपके मन की जो भी इच्छा है एक उंगली पर समर्पित कर दे. अब उन छोटे बच्चे को दोनों उंगली में से किसी एक उंगली को पकड़ने के लिए कहिये.

यह प्रक्रिया आपको तिन बार करनी है. तिन बार में से दो बार अगर समर्पित उंगली बच्चा पकड़ता है तो समझ ले की आने वाले कुछ ही समय में आपकी इच्छा पूर्ण होने वाली हैं.

manokamna-puri-hone-ke-sanket-kaise-milte-hai (2)

छोटे बच्चे होते है भगवान विष्णु का स्वरूप

यह काम आपको सिर्फ छोटे बच्चे से ही करवाना है क्योंकि छोटे बच्चे भगवान विष्णु का रूप होते हैं. वह जो भी उंगली का चुनाव करते है समझ ले भगवान विष्णु ही चुनाव कर रहे हैं. छोटे बच्चो में ना ही कोई छल कपट होता है और ना ही उनके मन में कोई पाप होता हैं.

यह एक पवित्र आत्मा होती है जिसके मन कोई भी प्रकार का लोभ या लालच नही होता हैं. इसलिए छोटे बच्चो को शास्त्रों में भगवान विष्णु का रूप माना जाता हैं.

छोटे बच्चो को उनकी मनपसंद वस्तु दिलाए

दोस्तों यह सभी क्रिया होने के बाद उन छोटे बच्चो को जरुर कुछ खिलाए या उनकी मनपसंद वस्तु दिलाए जिस से बच्चा खुश होगा. और उसकी दुआ तथा आशीर्वाद आपको मिलेगा जिस से आपकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण हो जाएगी.

हमारे कुछ शब्द

दोस्तों आज इस आर्टिकल (मनोकामना पूरी होने के संकेत कैसे मिलते है जाने ) के माध्यम से हमने आपको मनोकामना पूर्ण होने से पहले आपको कैसे संकेत मिलते है इस बारे में बताया. अगर आपके मन में भी कुछ इच्छा या मनोकामना है तो हमारे द्वारा बताया गया उपाय जरुर करे जिस से आपको अवश्य लाभ होगा.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment