माणिक रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए / माणिक रत्न किस धातु में पहने – जब हमारे जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या आती हैं. तो समस्या का अध्ययन करने के बाद तथा कुंडली देखने के बाद ज्योतिष के द्वारा हमें कुछ रत्न पहनने की सलाह दी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की कुंडली और हमारे ग्रह नक्षत्र को देखने के बाद अगर आप अपने शरीर पर रत्न धारण करते हैं.
तो आपकी समस्या का निवारण होता हैं. और आपको आपके जीवन में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता हैं. वैसे तो रत्न काफी प्रकार के होते हैं. लेकिन माणिक रत्न को काफी महत्वपूर्ण रत्न माना जाता हैं. इसलिए आज हम इस आर्टिकल में माणिक रत्न के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चर्चा करेगे.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की माणिक रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए तथा माणिक रत्न किस धातु में पहने. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
माणिक रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए
कई लोग अपनी मर्जी से कोई भी रत्न धारण कर लेते हैं. या फिर रत्न लेने के बाद किसी भी उंगली में पहन लेते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके लिए सही नहीं हैं. ऐसा करने से आपके जीवन में और भी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं.
अगर आप कोई भी रत्न धारण कर रहे हैं. तो रत्न धारण करने से पहले आपको यह जानना जरूरी हैं. की रत्न को किस उंगली में पहनना हैं. अगर आप रत्न को गलत उंगली में पहन लेते हैं. तो इसका उल्टा असर आपके जीवन पर पड़ सकता हैं.
कुछ लोग माणिक रत्न किसी भी उंगली में पहन लेते हैं. जिस कारण उनको उनके जीवन में कोई भी फायदा नहीं दिखाई देता हैं. अगर आप अपने जीवन में फायदा देखना चाहते हैं. तो माणिक रत्न को सही उंगली में पहनना जरूरी होता हैं.
अगर आप माणिक रत्न पहनते हैं. तो आपको अनामिका उंगली में माणिक रत्न पहनना चाहिए. इसके अलावा अन्य किसी भी उंगली में माणिक रत्न पहनना आपके लिए नुकसानदायी हो सकता हैं.
तो जब भी आप माणिक रत्न पहने तो अपनी अनामिका उंगली में पहने. और रविवार के दिन माणिक रत्न पहनना शुभ माना जाता हैं. इसलिए आप इस दिन को माणिक रत्न पहने.
माणिक रत्न किस धातु में पहने
माणिक रत्न पहनने के लिए धातु भी महत्वपूर्ण माना जाता हैं. अगर आप अपनी मर्जी से किसी भी धातु में माणिक रत्न को धारण करते हैं. तो गलत धातु में माणिक रत्न पहनने के कारण आपको रत्न से मिलने वाला फायदा नहीं मिलता हैं.
अगर आप माणिक रत्न पहनते है. तो आपको सोने या ताम्बे के धातु में माणिक रत्न को पहनना चाहिए. माणिक रत्न के लिए यह दोनों धातु बहुत ही शुभ माने जाते हैं.
माणिक रत्न किस दिन पहनना चाहिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माणिक रत्न पहनने के लिए सबसे शुभ दिन रविवार का दिन माना जाता हैं. इसलिए आप जब भी माणिक रत्न पहने रविवार के दिन पहने. इससे आपको रत्न से मिलने वाला लाभ और अधिक मिलेगा.
माणिक रत्न कितने रत्ती का पहनना चाहिए
अगर आप माणिक रत्न धारण करते हैं. तो कम से कम तीन रत्ती का माणिक रत्न पहनना चाहिए. आप इससे अधिक रत्ती का भी माणिक रत्न पहन सकते हैं. लेकिन इससे कम रत्ती का माणिक रत्न नहीं पहनना चाहिए. इससे कम रत्ती का माणिक रत्न धारण करने से आपको कोई भी फायदा नहीं मिलेगा.
अगर आप माणिक रत्न से अच्छा फायदा पाना चाहते हैं. तो आपको कम से कम तीन रत्ती का माणिक रत्न पहनना चाहिए.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की माणिक रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए तथा माणिक रत्न किस धातु में पहने. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह माणिक रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए / माणिक रत्न किस धातु में पहने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद