मच्छर भगाने का मंत्र / मच्छर भगाने की मशीन price, स्प्रे और आसान तरीका

मच्छर भगाने का मंत्र / मच्छर भगाने की मशीन price, स्प्रे और आसान तरीका – वैसे तो मच्छर हर मौसम में हमारे आसपास पाए जाते हैं. लेकिन बारिश तथा गर्मी के मौसम में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती हैं. मच्छर को घर में आने से कितना भी रोको वह कही से भी हमारे घर में प्रवेश कर ही लेते हैं. इसके पश्चात हम मच्छरों से परेशान हो जाते हैं. मच्छर के काटने से काफी सारी बीमारी भी होने की संभावना रहती हैं.

Machshar-bhgane-ka-mantr-machine-price-spray-aasan-tarika (2)

इसलिए मच्छर से बचके रहना बहुत ही जरूरी हो जाता हैं. अगर मच्छर बच्चों को काट लेता हैं. तो बच्चा बहुत बड़ी गंभीर बीमारी का भी शिकार बन सकता हैं. अगर आप भी मच्छर से परेशान है. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. क्योकि हम इस आर्टिकल में मच्छर भगाने का मंत्र बताने वाले हैं. जो आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मच्छर भगाने का मंत्र तथा मच्छर भगाने की मशीन के बारे में बताने वाले हैं. इसके अलावा मच्छर भगाने का आसान तरीका तथा मच्छर मारने की स्प्रे के बारे में भी जानकारी प्रदान करेगे.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

मच्छर भगाने का मंत्र

दोस्तों काफी लोग मच्छर भगाने का मंत्र इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं. लेकिन मच्छर भगाने का ऐसा कोई भी मंत्र आपको इंटरनेट पर नहीं मिलेगा. अगर आपके घर में मच्छर काफी आ रहे है. तो आपको सिर्फ मच्छर भगाने का एक ही मंत्र ध्यान में रखना है.

आपको आपके आसपास की जगह साफ रखनी हैं. अपने घर में अगर कही एक जगह पानी इक्कठा हो रहा है. तो ऐसी जगह मच्छर अपने अंडे देते हैं. इस कारण हमारे घर में मच्छर की संख्या बढ़ जाती हैं. तो ऐसी जगह को साफ रखे. घर में एक जगह पर कही भी पानी जमा न होने दे.

इसके अलावा आपके बाथरूम और टॉयलेट में साफ-सुफाई अच्छे से रखे. अगर आप यह मंत्र ध्यान में रखते हैं. तो आपके घर में कभी भी मच्छर नहीं आएगे. मच्छर वही पर आते है. जहां गंदगी होती हैं. इसलिए अपना घर और आसपास की जगह साफ रखे.

मच्छर भगाने का आसान तरीका

मच्छर भगाने के कुछ आसान तरीके हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपके घर में काफी भारी मात्रा में मच्छर मौजूद है. तो अपने घर में या रूम में एक कपूर जला दीजिए. इसके पश्चात घर के सभी खिड़की दरवाजे बंध करके धुआ होने दीजिए. थोडा सा धुआ होने के पश्चात घर के खिड़की दरवाजे खोल दीजिए. ताकि कपूर के धुए से मच्छर बाहर जा पाए. यह उपाय करने से आपके घर में एक भी मच्छर नहीं रहेगा.
  • नींबू और लौंग का घोल बनाकर पुरे घर में छिडकाव करने से घर से सभी मच्छर बाहर भाग जाएगे.
  • अगर आपके पास खाली मोस्कीटो रेपेलेंट है. तो उसमे निलगिरी का तेल और नींबू का रस डालकर जलाने से घर में मौजूद मच्छर भाग जाते हैं.

Machshar-bhgane-ka-mantr-machine-price-spray-aasan-tarika (1)

मच्छर मारने की स्प्रे

अगर आपके घर में काफी अधिक मच्छर हो गए है. तो आप मच्छर मारने की स्प्रे हिट (Hit) का उपयोग कर सकते हैं. कंपनी ने यह स्प्रे स्पेशल मच्छर मारने के लिए बनाया हैं.

अगर आप इस स्प्रे को खरीदना चाहते हैं. तो आपको इस स्प्रे का पैक 320 ml का 140 रूपये के करीब मिल जाएगा. यह स्प्रे आपको आपके आसपास के किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन माध्यम से आसानी मिल जाएगा.

मच्छर भगाने की मशीन / मच्छर मारने की मशीन Price

अगर आप मच्छर भगाने के लिए किसी मशीन की खोज में है. तो Hunter नामक मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह मशीन कंपनी ने स्पेशल मच्छर मारने के लिए ही बनाई है. यह मशीन आपको ऑनलाइन माध्यम से आसानी से मिल जाएगी. इस मशीन की Price ऑनलाइन मार्केट में 900 रूपये के करीब हैं.

Machshar-bhgane-ka-mantr-machine-price-spray-aasan-tarika (3)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मच्छर भगाने का मंत्र तथा मच्छर भगाने की मशीन के बारे में बताया हैं. इसके अलावा मच्छर भगाने का आसान तरीका तथा मच्छर मारने की स्प्रे के बारे में भी जानकारी प्रदान की हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

हम आशा करते है की आपको हमारा यह मच्छर भगाने का मंत्र / मच्छर भगाने की मशीन price, स्प्रे और आसान तरीका आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment