लकड़ी रंदा मशीन की कीमत / लकड़ी काटने और चीरने वाली मशीन की कीमत – पहले के समय में जब हम घर में कुछ भी फर्नीचर काम करवा थे. तो फर्नीचर करने वाले कारीगर एक छोटा सा रंदा लेकर आते थे. जिससे वह लकड़ी या प्लाईवुड को घिसकर पुरे घर का फर्नीचर तैयार करते थे. जिसमें मेहनत भी अधिक लगती थी. और काम भी धीरे-धीरे होता था.
लेकिन अभी के समय में टेकनोलोजी का इतना अधिक विकास हो गया है. की मार्केट में बड़ी-बड़ी लकड़ी रंदा मशीन मिलने लगी हैं. जिससे कम मेहनत में जल्दी और अधिक काम हो जाता हैं. अगर आप बढ़ई है. और फर्नीचर का काम करते हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लकड़ी रंदा मशीन की कीमत और लकड़ी रंदा मशीन की जानकारी देने वाले हैं. इसके अलावा लकड़ी काटने और चीरने वाली मशीन की कीमत भी आपको बताने वाले हैं. हम जो मशीन की जानकारी देने वाले है. उससे बढ़ई भाईयों का काम आसान हो जाएगा.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
लकड़ी रंदा मशीन की कीमत
अगर आप लकड़ी रंदा मशीन लेना चाहते है. तो 3 से 4 लाख के करीब सेमी और फुल्ली ऑटोमेटिक लकड़ी रंदा मशीन ले सकते है.
लकड़ी रंदा मशीन की जानकारी
लकड़ी रंदा मशीन साइज़ में बड़ी होती हैं. जिसमें हेवी मोटर फिट की जाती हैं. यह मशीन लोहे की बनी होती हैं. जो प्लाईवुड या लकड़ी पर आसानी से रंदा कर देती है. यह आपका काम आसान कर देती है. तथा स्पीड में काम निपटा कर दे देती हैं.
अगर आपके पास लकड़ी रंदा मशीन है. तो आप फर्नीचर काम का कितना भी बड़ा ठेका ले सकते हैं. आज के समय में बढ़ई भाईयों के लिए यह मशीन बहुत ही उपयोगी साबित हो रही हैं.
लकड़ी काटने वाली मशीन की कीमत
अगर आप लकड़ी रंदा मशीन ले रहे है. तो आपको लकड़ी काटने वाली मशीन भी लेनी चाहिए. रंदा करने के साथ साथ आप लकड़ी को भी आसानी से काट पाएगे. तो आपका काम और भी आसान हो जाएगा.
लकड़ी काटने वाली मशीन आपको 35 से 40 हजार के करीब मिल जाएगी. अगर आप थोड़ी बड़ी और हेवी साइज़ में लकड़ी काटने की मशीन लेना चाहते है. तो आपको 1 से 2 लाख के करीब मिल जाएगी.
लकड़ी चीरने की मशीन की कीमत
लकड़ी चीरने की मशीन आपको आसानी से मिल जाएगी. लकड़ी चीरने की मशीन Amazon और Flipcart पर उपलब्ध हैं. यह बहुत ही छोटी मशीन आती हैं. लेकिन लकड़ी चीरने का काम बड़ी आसानी से करती हैं. अगर आप लकड़ी चीरने की मशीन खरीदना चाहते है. तो आपको 5 से 7 हजार के करीब मिल जाएगी.
लकड़ी काटने की मशीन पेट्रोल प्राइस
लकड़ी काटने की मशीन पेट्रोल से संचालित होती हैं. लकड़ी काटने की मशीन के लिए पेट्रोल 80 से 90 रूपये प्रति लीटर मिल जाएगा.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से लकड़ी रंदा मशीन की कीमत और संपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. इसके अलावा हमने लकड़ी काटने और चीरने वाली मशीन की कीमत भी बताई हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह लकड़ी रंदा मशीन की कीमत / लकड़ी काटने और चीरने वाली मशीन की कीमत आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद