क्यों बाएं हाथ में रत्न पहनना चाहिए या नहीं – कौन सा रत्न किस उंगली में पहने – ज्योतिष शास्त्र में रत्नों को काफी महत्व दिया जाता हैं. जब हमारी कुंडली के ग्रह नक्षत्र खराब चलते होते हैं. तब ज्योतिष के द्वारा जातक को रत्न पहनने की सलाह दी जाती हैं.
जातक की जिस प्रकार की समस्या होती हैं. उस हिसाब से रत्न पहनने की सलाह दी जाती हैं. रत्न पहनने के काफी सारे नियम होते हैं. अगर आप नियम अनुसार रत्न पहनते हैं. तो आपकी समस्या का निवारण हो जाता हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की क्यों बाएं हाथ में रत्न पहनना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
क्यों बाएं हाथ में रत्न पहनना चाहिए या नहीं
जी हां, बाएं हाथ में भी रत्न पहना जा सकता हैं. अगर आपको ज्योतिष ने बाए हाथ में रत्न पहनने की सलाह दी हैं. तो आप बाएं हाथ में रत्न पहन सकते हैं. कई बार काफी ज्योतिष महिलाओं को बाएं हाथ में रत्न पहनने की सलाह देते हैं. तो ऐसे में बाएं हाथ में रत्न पहना जा सकता हैं.
रत्न आप बाएं और दाएं हाथ दोनों में पहन सकते हैं. लेकिन आपको ज्योतिष ने जिस हाथ में रत्न पहनने की सलाह दी हैं. उसी हाथ में रत्न पहनना चाहिए. अगर आप रत्न बीना ज्योतिष की सलाह किसी भी हाथ में पहन लेते हैं. तो यह आपके लिए नुकसानदायी भी हो सकता हैं.
राहु की महादशा में शादी पर प्रभाव / राहु की महादशा के उपाय लाल किताब
कौन सा रत्न किस उंगली में पहने
कौन सा रत्न किस उंगली में पहनना चाहिए. इसकी संपूर्ण जानकारी हमने नीचे प्रदान की हैं.
चन्द्र का रत्न
मोती रत्न को चन्द्र का रत्न माना जाता हैं. यह रत्न आपको चन्द्रोदय के समय सबसे छोटी वाली उंगली में धारण करना चाहिए.
सूर्य का रत्न
माणेक रत्न को सूर्य का रत्न माना जाता हैं. यह रत्न आपको रविवार के दिन सूर्योदय के समय पहनना चाहिए. इस रत्न को रिंग फिंगर में पहनना लाभदायी माना जाता हैं. इस रत्न को हमेशा सोने की धातु में पहनना शुभ माना जाता हैं.
मंगल का रत्न
मूंगा रत्न को मंगल का रत्न माना जाता हैं. यह रत्न भी रिंग फिंगर में पहनना चाहिए. अगर आप यह रत्न धारण करते हैं. तो हमेशा चांदी और तांबे की धातु में ही धारण करे.
जल्दी कर्ज उतारने के टोटके – 4 सबसे पावरफुल टोटके
बुध का रत्न
पन्ना रत्न को बुध का रत्न माना जाता हैं. यह हरे रंग का रत्न होता हैं. इस रत्न को सबसे छोटी वाली उंगली में पहनना लाभदायी माना जाता हैं. अगर आप यह रत्न धारण करते हैं. तो आपको बुधवार के दिन दुपहर के समय 12 से 2 बजे के बीच इस रत्न को धारण करना चाहिए.
बृहस्पति का रत्न
पुखराज रत्न को बृहस्पति का रत्न माना जाता हैं. यह रत्न तर्जनी उंगली में धारण करना अतिउत्तम माना जाता हैं. अगर आप यह रत्न धारण करना चाहते हैं. तो गुरुवार के दिन सुबह के समय 10 से 12 बजे के बीच पहनना चाहिए. यह रत्न हमेशा सोने की धातु में पहनना चाहिए.
शुक्र का रत्न
हीरा रत्न शुक्र का रत्न माना जाता हैं. यह रत्न आपको सबसे छोटी उंगली में धारण करना चाहिए. यह रत्न आपको हमेशा सोने के धातु में बनवाकर पहनना चाहिए. अगर आप यह रत्न धारण करते हैं. तो शुक्रवार के दिन सुबह के समय 10 से 12 बजे के बीच धारण करना चाहिए.
शनि का रत्न
नीलम रत्न को शनि का रत्न माना जाता हैं. इस रत्न को मध्यमा उंगली में धारण करना शुभ माना जाता हैं. यह रत्न आपको शनिवार के दिन ही धारण करना चाहिए.
राहू और केतु का रत्न
गोमेद रत्न को राहू और केतु का रत्न माना जाता हैं. यह रत्न मध्यमा उंगली में पहनना चाहिए. शनिवार के दिन यह रत्न धारण करना शुभ माना जाता हैं.
2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की क्यों बाएं हाथ में रत्न पहनना चाहिए या नहीं. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह क्यों बाएं हाथ में रत्न पहनना चाहिए या नहीं – कौन सा रत्न किस उंगली में पहने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
शरीर को छोड़ने नकारात्मक ऊर्जा के लक्षण – 6 ऐसे लक्षण जिनका सीधा है सम्बन्ध
शनिवार को कर्ज मुक्ति के उपाय – 4 सबसे प्रभावशाली उपाय
हरसिंगार के फूल कब आते हैं | हरसिंगार का पौधा घर में लगाना चाहिए