क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है – प्रेगनेंसी टेस्ट किट परिणाम गलत होने के कारण

क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है – प्रेगनेंसी टेस्ट किट परिणाम गलत होने के कारण – कई बार महिलाएं प्रेगनेंट होने के बाद घर बैठे ही प्रेगनेंसी किट का उपयोग करके अपनी प्रेगनेंसी चेक कर लेती हैं. ताकि उनको पता चल सके की वह प्रेगनेंट हुई हैं या नहीं. इस प्रकार की अलग अलग कंपनी की काफी सारी प्रेगनेंसी किट मार्केट में आसानी से मिल जाती हैं.

लेकिन प्रेगनेंसी किट से टेस्ट करने के बाद महिलाओं के मन में हमेशा एक सवाल आता हैं. की क्या उनकी प्रेगनेंसी टेस्ट सही हुई होगी. या फिर क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है.

Kya-pregnancy-test-kit-galat-ho-skta-h (1)

अगर आप भी एक महिला है. और इस सवाल को लेकर दुविधा में हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस सवाल का विस्तारपूर्वक जवाब देने वाले हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है

वैसे तो अगर देखा जाए तो 99 % प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत नही होती हैं. यह आपकी प्रेगनेंसी के बारे में 99 % सही ही बताती हैं. लेकिन 1 % चांस बना रहता हैं की प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो.

कई बार ऐसा हो सकता है की प्रेगनेंसी टेस्ट किट से टेस्ट करने के बाद परिणाम गलत आ सकते हैं. अगर आप प्रेगनेंट नही हैं. फिर भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट आप प्रेगनेंट है. ऐसा बता सकती हैं. इसके अलावा इसका विपरीत रिजल्ट भी दे सकती हैं.

लेकिन आपके मन में और एक सवाल आया होगा. की ऐसा क्यों होता हैं. जब प्रेगनेंसी टेस्ट किट का काम प्रेगनेंसी चेक करने के लिए ही बनाई गई हैं. तो यह गलत कैसे बता सकती हैं.

लेकिन इसके पीछे काफी सारे कारण होते हैं. कुछ ऐसे कारण होते हैं. जिसकी वजह से प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकती हैं. ऐसे ही कुछ कारणों के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

गर्भ में बच्चा कैसे रहता है – गर्भ में बच्चा खाना कैसे खाता है

प्रेगनेंसी टेस्ट किट परिणाम गलत होने के कारण

प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत होने के कुछ मुख्य कारण हमने नीचे बताए हैं.

टेस्ट के समय जल्दबाजी करना

अगर आप प्रेगनेंसी टेस्ट किट से घर बैठे अपनी प्रेगनेंसी टेस्ट करते हैं. तो यह आपकी जल्दबाजी के कारण गलत रिजल्ट बता सकती हैं. जैसे की प्रेगनेंसी टेस्ट किट में यूरिन डालने के बाद आपको कम से कम 10 मिनट तक प्रतीक्षा करनी होती हैं.

अगर आप ऐसा नही करते हैं. और 10 मिनट का भी समय नहीं देते हैं. तो आपकी प्रेगनेंसी टेस्ट किट का रिजल्ट गलत आ सकता हैं.

Kya-pregnancy-test-kit-galat-ho-skta-h (2)

समय से पहले प्रेगनेंसी टेस्ट करना

अगर आप समय से पहले प्रेगनेंसी टेस्ट करते हैं. तो इसका रिजल्ट गलत आ सकता हैं. प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय पीरियड मिस होने के 10 दिन बाद करना होता हैं. अगर आप पीरियड मिस होने के 10 दिन पहले ही प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेते हैं. तो इस कारण आपका प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट गलत आ सकता हैं.

एक्सपायर प्रेगनेंसी टेस्ट किट का प्रयोग करना

कई बार काफी महिलाएं गलती से एक्सपायर प्रेगनेंसी टेस्ट का प्रयोग कर लेती हैं. तो इस कारण भी आपका प्रेगनेंसी टेस्ट गलत आ सकता हैं. इसलिए प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीदने से पहले हमेशा ही उसकी एक्सपायर डेट जरुर चेक करे.

धोखा देने वाले के लिए एक शब्द | प्यार में धोखा देने वाले को कैसे सबक सिखाएं 

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के दौरान यूरिन अशुद्ध होना

अगर आप प्रेगनेंसी टेस्ट करते हैं. तो आपको सुबह के समय ही प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए. क्योंकि इस समय आपका यूरिन शुद्ध होता हैं. तथा यूरिन में एचसीजी की मात्रा भी अधिक होती हैं.

अगर आप सुबह के समय प्रेगनेंसी टेस्ट करते हैं. तो आपका रिजल्ट सही आ सकता हैं. यूरिन में मौजूद अशुद्धि के कारण कई बार प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट सही नही आता हैं.

प्रेगनेंसी टेस्ट गलत आने के अन्य कारण

  • अगर आप किसी भी दवाई का सेवन कर रहे हैं. तो दवाई आपका प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट गलत आ सकता हैं.
  • प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर टेस्ट करने के सभी नियम लिखे होते हैं. अगर आप नियम अनुसार टेस्ट नही करते हैं. और टेस्ट करने में लापरवाही कर देते हैं. तो इस कारण प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट गलत आ सकता हैं.
  • अगर किसी महिला के यूरिन में अगर एचसीजी की मात्रा अधिक या फिर बहुत कम हैं. तो इस स्थिति में भी प्रेगनेंसी टेस्ट रिजल्ट गलत आ सकता हैं.

Kya-pregnancy-test-kit-galat-ho-skta-h (3)

गले पर किस करने से क्या होता है – किस करने से पहले क्या खाना चाहिए 

निष्कर्ष                             

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है – प्रेगनेंसी टेस्ट किट परिणाम गलत होने के कारण आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

किन्नर की पहचान क्या है – किन्नरों की खासियत क्या है 

शादी अनुदान का पैसा कब तक आएगा – शादी अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज

पद्म विभूषण में कितनी राशि दी जाती है – सम्पूर्ण जानकारी 

Shailesh Nagar

Leave a Comment