क्या पैतृक संपत्ति की वसीयत की जा सकती है – सम्पूर्ण जानकारी

क्या पैतृक संपत्ति की वसीयत की जा सकती हैसम्पूर्ण जानकारी – वसीयत एक क़ानूनी दस्तावेज माना जाता हैं. किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद अपनी संपति सही लोगो के नाम करने के लिए वसीयत नामा बनाया जाता हैं. यह वसीयत होने के बाद व्यक्ति उस संपति का मालिक बन जाता हैं. लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से पैतृक संपति के बारे में जानने की कोशिश करेगे.

Kya-paetruk-sanpatti-ki-wasiyat-ki-ja-skti-h (2)

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की क्या पैतृक संपत्ति की वसीयत की जा सकती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

क्या पैतृक संपत्ति की वसीयत की जा सकती है

पैतृक संपति की वसीयत के बारे में जानने से पहले पैतृक संपत्ति के बारे में जानना जरूरी होती हैं. अगर हमें पिता, दादा, परदादा की तरफ से विरासत में संपति मिलती हैं. तो यह पैतृक संपत्ति मानी जाती हैं. यानी की पैतृक संपत्ति चार पीढ़ी तक मिल सकती हैं.

अगर आपको चार पीढियों की संपति विरासत में मिली हैं. तो यह आपकी पैतृक संपत्ति मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की जन्म के साथ ही किसी भी व्यक्ति का उसकी पैतृक संपत्ति पर अधिकार हो जाता हैं.

अगर किसी व्यक्ति को पैतृक संपत्ति बंटवारे के बाद संपति मिलती हैं. तो ऐसी पैतृक संपत्ति की वसीयत लिखी जा सकती हैं. लेकिन अगर ऐसा होता है की किसी संपति पर वसीयतकर्ता का अधिकार नहीं हैं. और ऐसी संपति के बारे में वसीयत में बताया गया हैं. तो ऐसी पैतृक संपत्ति अमान्य गिनी जाती हैं.

Kya-paetruk-sanpatti-ki-wasiyat-ki-ja-skti-h (1)

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

पैतृक संपत्ति कैसे अपने नाम कराये

पैतृक संपत्ति अपने नाम करवाने की संपूर्ण प्रोसेस हमने नीचे बताई है.

  • पैतृक संपत्ति अपने नाम करवाने के लिए सबसे पहले तो यह साबित करना जरूरी होता है की आपका उस संपति पर कानूनन अधिकार हैं. अगर आपका कानूनन अधिकार होगा. तो आपकी आगे की प्रोसेस होगी.
  • इसके बाद आप उस संपति के उत्तराधिकारी है या नहीं यह भी साबित करना होगा.
  • अगर मालिक ने वसीयत बना रखी हैं. तो पैतृक संपत्ति अपने नाम करवाना आसान हो जाता हैं. इसके लिए आपको कोर्ट का सहारा लेना होगा. और वही से आपकी पैतृक संपत्ति आपके नाम होगी.
  • पैतृक संपत्ति को अपने नाम करवाने के लिए आपको कोर्ट के नियम का पालन करना होगा. और दस्तावेज देने होगे. जैसे ही आप जरूरी दस्तावेज कोर्ट में देते हैं. उनकी जांच की जाती हैं.
  • अगर आपके दस्तावेज सही है. तो पैतृक संपत्ति आपके नाम कोर्ट के द्वारा हो जाएगी.
  • लेकिन अगर संपति की वसीयत नहीं हुई हैं. तो ऐसी स्थिति में पैतृक संपत्ति अपने नाम करवाना थोडा मुश्किल हो जाता हैं. इसके लिए आप कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं.

तो ऐसे ही कुछ आसान प्रोसेस करके आप पैतृक संपत्ति अपने नाम करवा सकते हैं.

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

पैतृक संपत्ति को बेचने के क्या नियम हैं

पैतृक संपत्ति को बेचने के कुछ नियम हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप पर कर्जा बढ़ गया हैं. तो कर्जा चुकाने के लिए पैतृक संपत्ति बेची जा सकती हैं.
  • अगर कोई व्यक्ति का सरकार का देनदार हो गया हैं. तो ऐसी स्थिति में पैतृक संपत्ति बेची जा सकती हैं.
  • अगर कोई परिवार गरीब हैं. उनका भरण पोषण भी नहीं हो पा रहा हैं. तो ऐसे पैतृक संपत्ति बेची जा सकती हैं.
  • घर में होने वाले विवाह, समारोह आदि के लिए पैतृक संपत्ति बेची जा सकती हैं.
  • अगर संपति पर कोई मुकदमा चल रहा हैं. और मुकदमे के लिए पैसे नहीं हैं. तो ऐसे खर्चे के लिए पैतृक संपत्ति बेची जा सकती हैं.
  • पौत्र के हिस्से का कर्ज चुकाने के लिए भी पैतृक संपत्ति बेची जा सकती हैं.

Kya-paetruk-sanpatti-ki-wasiyat-ki-ja-skti-h (3)

Puri duniya main kitne log hain | पूरी दुनिया में कितने लोग रहते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की क्या पैतृक संपत्ति की वसीयत की जा सकती है. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह क्या पैतृक संपत्ति की वसीयत की जा सकती हैसम्पूर्ण जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स -सम्पूर्ण जानकारी (दस्तावेज ,लाभ ,आवेदन )

साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए

कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखे

Shailesh Nagar

Leave a Comment