किसी के मर जाने पर क्या लिखें – दुःख में बोलने वाली बाते जाने – किसी के मर जाने पर हमे बहुत ही दुःख होता हैं. और हमारी आँखे नम हो जाती हैं. जिस घर में किसी के परिवार का सदस्य मर जाता हैं. तो उनके पीछे मरने वाले के परिवार वाले बहुत ही दुखी हो जाते हैं.
मरने के बाद ही हमे किसी व्यक्ति का हमारे जीवन में क्या मोल था. इस बारे में पता चलता हैं. जब भी हमारे रिश्ते परिवार में कोई मर जाते हैं. तो हम उनके पीछे उनके परिवार वालो श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. और मर जाने के बाद कुछ लिखते हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की किसी के मर जाने पर क्या लिखें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
किसी के मर जाने पर क्या लिखें
किसी के मर जाने पर उनके परिवार वालो को सहानुभूति देने के लिए आप नीचे बताई गई कुछ बातो को लिख सकते हैं.
-
जिंदगी का समय कम हो जायेगा कहा किसी को पता था,
इस तरह आपकी विदाय हो जायेगी कहा किसी को पता था,
आपकी स्मृति हमारे दिल में ऐसे ही कायम रहेगी,
आपने अपने अच्छे कार्यो से हर जगह खुशबु फैलाई हैं,
इश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे,
यही भगवान से मेरी प्रार्थना है.
- आपका इस तरह दुनिया से अचनाक चले जाने हमारे लिए बहुत ही दुःख की बात हैं,
भगवान आपकी आत्मा को उनकी चरणों में आपको शरण दे,
भगवान आपकी तरफ से हमारी प्रार्थना को स्वीकार करे,
भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
- परिवार जिसका मंदिर के समान था,
स्नेह जिसका शक्ति के समान था,
परिश्रम जिसका कर्तव्य के समान था,
परमार्थ जिसका भक्ति के समान था,
भगवान ऐसी दिवंगत आत्मा को अपनी चरण में शरण दे.
- भले ही आज आप हमसे दूर चले गये,
लेकिन आपके प्रति हमारे दिल में हर समय जगह बनी रहेगी,
आप महान थे, आपने इस दुनिया में रहकर काफी अच्छे कार्य किये,
भगवान आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे.
- आपके माता/ पिता के अवसान के समाचार सुनकर हमे बहुत ही दुःख हुआ,
भगवान आपको इस दुःख भरी घड़ी में आपका साथ दे,
इश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, और आपको इस कठिन समय से गुजरने की हिम्मत दे.
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
- सौम्यता आपकी सुगंध थी,
आनंद आपका जीवन था,
परोपकार आपका कर्तव्य था,
सत्कर्म आपकी शोभा थी,
धर्म को आपकी दिव्य आत्मा ने कभी भुला नही,
ऐसी दिव्य आत्मा को हमारा शत शत नमन,
ऐसी दिव्य आत्मा को भगवान उनके चरण में शरण दे.
- आप हमसे कुछ तरह बिछड़ गए की रुत ही बदल गई,
आपके जाने से सारा शहर मानी वीरान सा हो गया है,
प्रभु इस पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करे.
- एक सूरज है जो तारो के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख्स जमाने से उठा,
इश्वर दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे.
- परिवर्तन इस प्रकृति का नियम है,
यह पूरा संसार ही प्रकृति के आधीन है,
शरीर तो एक मात्र साधन है,
हम सब इस दुःख की घड़ी में आपके साथ है.
- आज वह हमारे बीच में नही रहे हैं,
उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया है,
लेकिन उनके प्रति हमारा प्रेम सदा के लिए कायम रहेगा,
भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे,
और दुःख की इस घड़ी में प्रभु परिवार वालो के साथ रहे.
- यह शरीर नश्वर है, इस शरीर को एक ना एक दिन नष्ट होना ही है,
मृत्यु जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई हैं,
यह जानते हुए भी आज हमे आपके जाने का बहुत दुःख है,
प्रभु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे,
और ऐसी पवित्र आत्मा को उनकी चरण में शरण दे.
- लोग कहते है किसी के चले जाने से जिंदगी अधूरी नही रहती है,
लेकिन आपके चले जाने से में अकेला महसूस कर रहा हूँ,
उनके जाने के बाद परिवार वालो को दुःख सहन करने की शक्ति मिले,
प्रभु दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे.
- दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
यह समय आपके साथ हमेशा ही रहेगा,
समय आपको कभी ही हारने नही देगा,
प्रभु दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे.
- बात जरुर कडवी है,
लेकिन बात सच हैं,
यह हमारा पांच तत्वों से बना शरीर नश्वर है,
इस शरीर को कभी ना कभी तो त्याग ना ही होगा,
यही इस संसार का नियम है,
और यही इस संसार की सच्चाई है,
भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है किसी के मर जाने पर क्या लिखें. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा किसी के मर जाने पर क्या लिखें – दुःख में बोलने वाली बाते जाने आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
स्त्री की नाभि छूने से क्या होता है | नाभि पर किस करने से क्या होता है
किसी को पैसा कब देना चाहिए / रात में किसी को पैसा देना चाहिए या नहीं
गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव
1 thought on “किसी के मर जाने पर क्या लिखें – दुःख में बोलने वाली बाते जाने”