किस पाप के कारण हुई राधा की मृत्यु | राधा कृष्ण से शादी क्यों नहीं की – जब प्रेम की बात आती है. तब भगवान श्री कृष्ण और राधा का नाम सबसे पहले आता हैं. भगवान श्री कृष्ण और राधा के बीच में ऐसा प्यार था की आज भी लोग प्रेम के मामले में राधा और कृष्ण को सबसे आगे रखते हैं.
श्री कृष्ण और राधा के बीच का प्यार जीवात्मा और परमात्मा का मिलन माना जाता हैं. राधा और कृष्ण का प्रेम बचपन का प्रेम था. ऐसा माना जाता है की जब श्री कृष्ण आठ साल के थे. तब उन्होंने प्रेम की अनुभूति कर ली थी.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की किस पाप के कारण हुई राधा की मृत्यु तथा राधा कृष्ण से शादी क्यों नहीं की. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
किस पाप के कारण हुई राधा की मृत्यु
राधा की मृत्यु किसी भी पाप के कारण नहीं हुई थी. राधा की मृत्यु कैसी हुई थी इसके बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार ऐसा माना जाता है की राधा अपने अंतिम दिनों में भगवान श्री कृष्ण को मिलने के लिए द्वारका गई थी. जब काफी सालों बाद कृष्ण ने राधा को देखा तो वह काफी प्रसन्न हो गए. इसके बाद राधा कृष्ण के महल में रहने लगी.
काफी दिनों कृष्ण के महल में रहने के बाद राधा को लगा की वह कृष्ण से पहले की तरह मन से जुडी हुई नहीं हैं. इसलिए उसने कृष्ण को बताए बीना महल छोड़ने का निर्णय लिया. राधा को लगता था की वह कृष्ण से दूर रहकर ही फिर से उनके साथ मन से जुड़ सकती हैं.
जब राधा के जीवन के अंतिम क्षण थे. तब कृष्ण ने राधा से जीवन की आखरी इच्छा पूछी. तब राधा ने कहा की आप बांसुरी बजाए और में आपकी बांसुरी की धुन सुनु जो पहले सुना करती थी.
कृष्ण ने राधा की बात मानकर बांसुरी बजाना शुरू किया और राधा ने कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनते सुनते अपने देह का त्याग किया. इस प्रकार राधा की मृत्यु हुई. ऐसा माना जाता है की राधा की मृत्यु के बाद कृष्ण ने बांसुरी बजाना छोड़ दिया था.
राधा कृष्ण से शादी क्यों नहीं की
राधा और कृष्ण ने शादी क्यों नहीं की इसके पीछे यह वजह है. की यह दोनों दुनिया को बताना चाहते थे. की प्रेम और शादी दोनों ही अलग-अलग वस्तु हैं. प्रेम नी:स्वार्थ भावना है. जबकि शादी एक समझोता तथा एक प्रकार का संबंध हैं.
राधा कृष्ण ने शादी नहीं की इसके पीछे एक और वजह यह भी है. की भगवान मनुष्य को आंतरिक प्रेम के बारे में कुछ सिखाना चाहते थे. की नी:स्वार्थ प्रेम भी कुछ होता हैं.
राधा किस जाति की थी
ब्रह्मपुराण तथा भगवान कृष्ण के कहे अनुसार राधा रानी का जन्म गोकुल में वृषभानु तथा देवी कीर्ति के यहाँ हुआ था. वृषभानु यादव जाति के थे. और वह राजा थे. इसलिए माना जाता है की राधा यादव जाति की थी.
राधा की शादी किससे हुई
राधा की शादी रायाण नामक एक व्यक्ति के साथ हुई थी. जिन्हें कृष्ण का ही एक अंश माना जाता हैं.
राधा के पुत्र का नाम
राधा के पुत्र के बारे में कही पर भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की किस पाप के कारण हुई राधा की मृत्यु तथा राधा कृष्ण से शादी क्यों नहीं की. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह किस पाप के कारण हुई राधा की मृत्यु / राधा कृष्ण से शादी क्यों नहीं की आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद