किस दिन किस दिशा में जाये – दिशाशूल किस दिशा में है

किस दिन किस दिशा में जायेदिशाशूल किस दिशा में है – हम सभी लोगो को किसी ना किसी काम से यात्रा करनी पड़ती हैं. कई बार हम लोग हमारे बिजनेस के काम से तो कई बार हम हमारे जॉब या ऑफिस के काम से यात्रा करते हैं. कई बार हमारा पर्सनल काम होता हैं. तब भी हमे यात्रा करने की आवश्यता पड़ती हैं. यानी की यात्रा करना हमारे लिए जरुरी बन गया हैं.

किसी ना किसी काम से हमें यात्रा पर जाना ही पड़ता हैं. लेकिन हम कई बार देखते हैं. की घर से निकलने के बाद हमारा काम नही हो पाता हैं. तथा कई बार हमारी यात्रा असफल हो जाती हैं. यात्रा असफल या अशुभ होना इसके पीछे ज्योतिष शास्त्र माना जाता हैं.

Kis-din-kis-disha-me-jaye (1)

अगर आप घर से निकलते समय यात्रा पर जाते समय सही वार और दिशा का चुनाव करते हैं. तो ऐसी यात्रा आपके लिए शुभ साबित होती हैं. और आपको कार्य में सफलता मिलती हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की किस दिन किस दिशा में जाये. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

किस दिन किस दिशा में जाये

अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं. या फिर किसी कार्य के लिए यात्रा पर जा रहे हैं. तो यात्रा पर जाने के दौरान कुछ वार और दिशा को ध्यान में रखकर बाहर निकले. जिससे आपको आपके कार्य में सफलता मिले हैं. और आपका कार्य शुभ फलदायी साबित हो.

हमने नीचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हैं. जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं.

  • अगर आपको सोमवार के दिन कही बाहर जाना हैं. और आप सोमवार के दिन यात्रा करने का सोच रहे हैं. तो इस दिन आपको दक्षिण दिशा में जाना चाहिए. सोमवार के दिन दक्षिण दिशा आपके लिए बहुत ही शुभ और अतिउत्तम मानी जाती हैं.
  • अगर आप मंगलवार के दिन यात्रा कर रहे हैं. या किसी भी कार्य के लिए कही पर जा रहे हैं. तो दक्षिण-पूर्व दिशा में यात्रा करना शुभ फलदायी माना जाता हैं.
  • अगर बुधवार के दिन आपको कही जाना हैं. तो आपको पश्चिम-पूर्व दिशा में यात्रा करनी चाहिए. बुधवार के दिन यह दिशा शुभ मानी जाती हैं.
  • अगर आप गुरूवार के दिन यात्रा का सोच रहे हैं. तो आपक दक्षिण दिशा को छोड़कर अन्य किसी भी दिशा में जा सकते हैं.
  • शुक्रवार के दिन आप किसी भी दिशा में जा सकते हैं. लेकिन ऐसा माना जाता है की शुक्रवार के दिन शाम के समय यात्रा आरंभ करने से यात्रा सफल होती हैं.
  • अगर आप शनिवार के दिन यात्रा करने का सोच रहे हैं. तो यात्रा मत कीजिए. इस दिन किसी भी दिशा में जाना अच्छा नही माना जाता हैं. इस दिन अपने घर पर रहना ही ठीक होता हैं.
  • अगर आप रविवार के दिन यात्रा करते है. तो पूर्व दिशा में यात्रा करना शुभ माना जाता हैं.

Kis-din-kis-disha-me-jaye (2)

गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव

दिशाशूल किस दिशा में है / दिशाशुल क्या होता है

दिशाशुल दिशा के बारे में हमने नीचे जानकारी प्रदान की हैं.

  • जिस दिशा में बाधा और कष्ट पैदा होता हैं. उस दिशा को दिशाशुल से जाना जाता हैं.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार और शनिवार के दिन पूर्व दिशा में यात्रा करने से दिशाशुल लगता हैं.
  • शुक्रवार और रविवार के दिन पश्चिम दिशा में दिशाशुल लगता हैं.
  • मंगलवार और बुधवार के दिन उत्तर दिशा में दिशाशुल लगता हैं.
  • तथा गुरूवार के दिन दक्षिण दिशा में दिशाशुल लगता हैं.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन सभी वार को इन दिशाशुल वाली दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. क्योंकि इस दिशा में यात्रा करने से आपकी यात्रा में कष्ट और बाधाएं आ सकती हैं.

चींटी भगाने का मंत्र तथा विधि – जाने शास्त्रों के तरीके और विधि विस्तार में

दिशाशूल उपाय

दिशाशुल के कुछ उपाय हमने नीचे बताये हैं.

  • अगर आप सोमवार के दिन दिशाशुल दिशा में यात्रा करना चाहते हैं. तो आपको घर से दूध पीकर या फिर आयना देखकर निकलना चाहिए.
  • अगर आप मंगलवार के दिन यात्रा पर निकलते हैं. तो आपको गुड खाकर घर से निकलना चाहिए.
  • अगर आप बुधवार को घर से निकल रहे हैं. तो आपको तिल या धनिया का सेवन करने घर से निकलना चाहिए.
  • अगर आप गुरूवार को घर से निकल रहे हैं. तो दही खाकर निकलना चाहिए.
  • अगर आप शुक्रवार को घर से निकल रहे हैं. तो आपको जौ खाकर निकलना चाहिए.
  • अगर आप शनिवार के दिन घर से निकल रहे हैं. तो आपको अदरक या फिरउड़द की दाल खाकर घर से निकलना चाहिए.
  • अगर आप रविवार के दिन घर से निकल रहे हैं. तो आपको घी या फिर दलिया खाकर निकलना चाहिए.

Kis-din-kis-disha-me-jaye (3)

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राम मंत्र – 5 सबसे शक्तिशाली मंत्र

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है किस दिन किस दिशा में जाये. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह किस दिन किस दिशा में जाये दिशाशूल किस दिशा में है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है / पत्नी मायके क्यों जाती है 

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

1 thought on “किस दिन किस दिशा में जाये – दिशाशूल किस दिशा में है”

Leave a Comment