कौन सी जड़ी बूटी किस काम आती है – सम्पूर्ण जानकरी – हमारे यहां प्राचीन समय से ही आयुर्वेदिक जड़ी बूटी को महत्व दिया गया हैं. और आज के समय में भी जड़ी बूटी को अधिक महत्व दिया जाता हैं. ऐसा माना जाता है की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से शरीर में मौजूद बीमारी जडमूल से ठीक हो जाती हैं.
इसलिए आज के समय में भी काफी लोग आयुर्वेदिक जड़ी बूटी का इस्तेमाल शरीर की बीमारी को भगाने में करते हैं. आज हम ऐसे ही कुछ जड़ी बूटी के नाम तथा जड़ी बूटी से दूर होने वाले रोगों के बारे में आपको बताने वाले हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की कौन सी जड़ी बूटी किस काम आती है. तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
कौन सी जड़ी बूटी किस काम आती है
दालचीनी
दालचीनी आपको लगभग सभी के घरो में मिल जाएगी. भारतीय मसालों में दालचीनी की मुख्य भूमिका रही हैं. ऐसा माना जाता हैं की इस जड़ी बूटी के सेवन से शरीर का दर्द तथा अकडन दूर होते हैं. इसके अलावा सांस संबंधित समस्या में भी दालचीनी का इस्तेमाल किया जाता हैं.
इसबगुल
इसबगुल का नाम तो हम सभी ने सुना ही हैं. यह जड़ी बूटी काफी सारी बीमारी में काम आती हैं. अगर किसी को कब्ज की समस्या है. तो इसबगुल का सेवन करने से कब्ज दूर होता हैं. तथा घुटन दर्द में भी इसका लेप बनाकर लगाने से राहत मिलती हैं.
कपूर
कपूर के तेल से दमा, दांत दर्द, हिचकी, लीवर आदि का ट्रीटमेंट किया जाता हैं. इसके अलावा मांसपेशी में दर्द तथा डिप्रेशन की समस्या में भी कपूर का उपयोग किया जाता हैं.
मेहँदी की पत्तियां
मेहँदी की पत्तियों का इस्तेमाल छाले, कब्ज, मासिक दर्द, बुखार, चोट आदि में किया जाता हैं. अगर शरीर में दर्द बना रहता हैं. तो मेहँदी की पत्तियां जड़ी बूटी के रूप में काम आती हैं.
सबसे ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि कौनसी है – 5 ऐसी औषधिया जो कोई नहीं बताएगा
सब्जा
सब्जा एक ऐसी जड़ी बूटी है. जिसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता हैं. सब्जा के सेवन से व्यक्ति के शरीर की इम्युनिटी पावर बढती हैं. सब्जा के सेवन से सुजन में कमी आती हैं. तथा यह त्वचा के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती हैं.
गुलाब
गुलाब की पत्तियों के इस्तेमाल से अपच, अनिद्रा, मासिक दर्द, मानसिक तनाव आदि रोगों को दूर किया जा सकता हैं. गुलाब की पत्ती के सेवन से व्यक्ति का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता हैं.
हल्दी
हल्दी लगभग आपको सभी घरो में मिल जाएगी. यह जड़ी बूटी सबसे बेहतरीन मानी जाती हैं. हल्दी के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती हैं. इसके अलावा पाचन संबंधी विकार, आर्थराइटिस, लिवर से संबंधित बीमारी आदि रोगों में हल्दी का उपयोग किया जाता हैं.
सफ़ेद कमल
सफ़ेद कमल के बीज तथा पत्तियों से कब्ज, आँखों का इंफेक्शन, पेट से संबंधित बीमारी आदि को दूर किया जा सकता हैं.
पुदीना
पुदीना के सेवन से उल्टी को रोका जा सकता हैं. इसके अलावा पुदीना के सेवन से सिरदर्द, गले में खरास आदि जैसी समस्या को दूर किया जा सकता हैं.
लेमन ग्रास
लेमन ग्रास को चाय में डालकर पीया जाता हैं. लेमन ग्रास के सेवन से मांसपेशी में दर्द, जोड़ो में दर्द, स्ट्रेस आदि दूर होता हैं.
मेथी
अगर किसी को जोड़ो में दर्द है. तो रोजाना मेथी के सेवन से जोड़ो के दर्द की समस्या से छुटकारा मिलता हैं. इसके अलावा यौन संबंधित विकार में भी मेथी का इस्तेमाल किया जाता हैं.
अश्वगंधा
शरीर को मजबूत बनाने के लिए अश्वगंधा का सेवन फायदेमंद हो सकता हैं. इसके अलावा स्पर्म संख्या बढ़ाने में भी अश्वगंधा का इस्तेमाल किया जाता हैं.
शतावरी
अगर किसी को थोड़े सा काम करने पर भी थकावट महसूस होती हैं. तो शरीर की थकावट दूर करने में शतावरी बेहतरीन मानी जाती हैं. इसके अलावा वीर्य की गुणवता बढ़ाने में भी शतावरी का इस्तेमाल किया जाता हैं.
शिलाजीत
अगर किसी को शीघ्रपतन की समस्या है. तो शिलाजीत जड़ी बूटी से ऐसी समस्या को दूर किया जा सकता हैं. इसके अलावा शरीर को मजबूत बनाने में भी शिलाजीत का इस्तेमाल किया जाता हैं.
केसर
केसर का उपयोग करके मानसिक विकार को दूर किया जा सकता हैं. इसके अलावा पुरुषों की यौन इच्छा बढ़ाने में केसर काम में आता हैं.
व्हाइट टोन क्रीम कब लगाना चाहिए / व्हाइट टोन क्रीम कैसे लगाते हैं
दुनिया की सबसे ताकतवर जड़ी बूटी कौन सी है
अगर आप ताकत बढाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोटीन पाउडर ले रहे हैं. तो ऐसे प्रोटीन पाउडर लेना बंद करे. क्योंकि आज हम आपको ऐसी कुछ जड़ी बूटी के बारे में बताने वाले हैं. जो प्रोटीन पाउडर से भी डबल ताकतवर मानी जाती हैं. यह दुनिया की सबसे ताकतवर जड़ी बूटी मानी जाती हैं.
दुनिया की सबसे ताकतवर जड़ी बूटी के नाम हमने नीचे बताए हैं.
गोक्षुरा
गोक्षुरा जिसे गोखरू के नाम से भी जाना जाता हैं. अगर देखा जाए तो आयुर्वेद में यह जड़ी बूटी सबसे अधिक ताकतवर मानी जाती हैं. अगर आप आपकी मसल्स को ताकतवर बनाना चाहते हैं. तो आप गोखरू का सेवन कर सकते हैं. यह आपके शरीर में जाकर आपको प्रोटीन प्रदान करती हैं.
जिनसेंग
जिनसेंग को भी प्राकृतिक रूप से सबसे ताकतवर जड़ी बूटी माना जाता हैं. जो लोग वर्क आउट करते हैं. ऐसे लोगो को आफ्टर वर्क आउट जिनसेंग लेना चाहिए. इससे आपके शरीर की सारी थकान दूर हो जाती हैं. यह आपके शरीर को मजबूत करने का काम करती हैं.
सफ़ेद मुसली
देशी और प्राकृतिक जड़ी बूटी में अगर कोई ताकतवर जड़ी बूटी हैं. तो वह सफ़ेद मुसली को माना जाता हैं. यह आपके मसल्स पर सीधा असर दिखाती है. अगर आप आपके मसल्स मजबूत बनाना चाहते हैं. या फिर मसल्स को रिपेर करना चाहते हैं. तो आप सफ़ेद मुसली को ले सकते हैं.
अश्वगंधा
अश्वगंधा का नाम तो आप सभी लोगो ने सुना ही होगा. यह आयुवेदिक सबसे अधिक इस्तेमाल में लेने वाली जड़ी बूटी मानी जाती हैं. लेकिन यह सबसे अधिक ताकतवर भी मानी जाती हैं. कमजोर शरीर को मजबूत करने का काम अश्वगंधा करती हैं.
भ्रूण में सबसे पहले कौन सा अंग बनता है – भ्रूण को पोषण कैसे मिलता है
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
सभी जड़ी बूटियों का राजा कौन सा है?
अगर देखा जाए तो तुलसी को सभी जड़ी बूटी का राजा माना जाता हैं. क्योंकि इसका उपयोग लगभग अधिकतर बीमारियों में किया जाता हैं. इसके अलावा यह जय बूटी स्वाद में भी अच्छी होती हैं. और सबसे बड़ी बात यह जड़ी बूटी पूजनीय हैं. इसलिए इस जड़ी बूटी को सभी जड़ी बूटी का राजा माना जाता हैं.
भारत में सबसे महंगी जड़ी बूटी कौन सी है?
हिमालय वियाग्रा भारत में सबसे महंगी जड़ी बूटी मानी जाती हैं. यह एक ऐसी जड़ी बूटी हैं. जो आसानी से नही मिलती हैं.
सबसे ज्यादा गर्म जड़ी बूटी कौन सी है?
रोजमेरी, अदरक और तुलसी को सबसे ज्यादा गर्म जड़ी बूटी माना जाता हैं. क्योंकि इनकी तासीर भी गर्म प्रकृति की होती हैं.
विमला तुलसी की पहचान / विमला तुलसी का पौधा कैसा होता है
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की कौन सी जड़ी बूटी किस काम आती है. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह कौन सी जड़ी बूटी किस काम आती है आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
ध्यान करते समय क्या सोचना चाहिए – ध्यान केंद्रित कैसे करें
इस महीने का शुभ दिन कौन सा है – सबसे अच्छा दिन कौन सा होता है
नीचे के बाल साफ करने के साबुन का नाम बताए – 3 सबसे शानदार साबुन जाने
- सुंदरकांड का लगातार 21 दिन पाठ करने का नियम और लाभ - November 10, 2023
- मैनफोर्स टेबलेट महिलाओं के लिए – एक गोली बीवी खुश - November 9, 2023
- डालते ही गिर जाता है घरेलू उपाय – 10 बिल्कुल आसान तरीके जाने - November 8, 2023
1 thought on “कौन सी जड़ी बूटी किस काम आती है – सम्पूर्ण जानकरी”