काम चलाने के टोटके / व्यापार में वृद्धि के लिए मंत्र – काम में रुकावट के उपाय

काम चलाने के टोटके / व्यापार में वृद्धि के लिए मंत्र – काम में रुकावट के उपाय – मनुष्य जीवन में कई सारी समस्याएं आती जाती रहती हैं. जैसे की किसी को धन की कमी हैं. तो किसी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हैं. किसी का व्यापार अच्छा नहीं चलता हैं. तो किसी के घर में हमेशा के लिए अशांति रहती हैं. यह सभी समस्या मनुष्य के साथ जीवनभर जुडी रहती हैं. जिस कारण मनुष्य परेशान हो जाता हैं.

यह सभी समस्या किसी के जीवन में आकर तुरंत चली जाती हैं. तो किसी के जीवन में समस्या आने पर लंबी चलती हैं. ऐसा मानो की जाने का नाम ही नहीं लेती हैं. ऐसी छोटी मोटी समस्या जीवन में आती रहती हैं.

Kam-chalane-ke-totke-vyapar-me-vrudhdi-ke-lie-mantr-rukawat-upay (1)

अगर आपके जीवन में भी ऐसी छोटी मोटी समस्या आती हैं. तो ऐसी समस्या का निपटारा काम चलाऊ टोटके के द्वारा किया जा सकता हैं. जिससे आपकी समस्या का तुरंत निवारण हो जाता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से काम चलाने के टोटके तथा काम में रुकावट के उपाय और व्यापार में वृद्धि के लिए मंत्र बताने वाले हैं. यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं. इसलिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

काम चलाने के टोटके                      

काम चलाने के कुछ असरकारक टोटके हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आपका व्यापार अच्छे से नहीं चल रहा है. तो व्यापार में वृद्धी के लिए शनिवार के दिन या अमावस्या के दिन सुबह के समय एक साबुत नींबू लेना हैं. और उसके चार टुकड़े करने हैं. इसके पश्चात 21 काली मिर्च, सात लौंग तथा थोड़ी सी पीली सरसों लेकर व्यापार वाली जगह पर रख देनी हैं. दिनभर इन सभी वस्तु को व्यापार वाली जगह पर रखने के बाद शाम के समय इन सभी वस्तु को काले कपड़े में बांधकर किसी खाली सूखे कुए में डाल दे. यह उपाय हर महीने करने से व्यापार पर नजर नहीं लगती. तथा व्यापार पर लगा नजरदोष दूर हो जाता हैं.
  • आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करने के लिए यह टोटका बड़ा ही असरकारक माना जाता हैं. इस के लिए आपको सबसे पहले सात गुड की डली, सात साबुत हल्दी की गांठे तथा एक रूपये का सिक्का लेना हैं. इन सभी वस्तु को पीले कपड़े में बांधकर रेलवे लाइन पर फेंक दे. यह उपाय करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.
  • घर में सुख-शांति लाने के लिए सुबह के समय घर में बनी एक रोटी लीजिए. उसके चार भाग करके एक गाय को, एक कुत्ते को, एक कौए को तथा एक भाग चौराहे पर रख दीजिए. यह उपाय कुछ दिन करने से घर में सुख-शांति आ जाएगी.

काम में रुकावट के उपाय

काम में रूकावट के कुछ उपाय हमने नीचे बताए हैं.

  • अगर आप किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं. और आप चाहते है की आपके कार्य में कोई रूकावट न आए. तो घर से बाहर जाते समय पहले विपरीत दिशा में चार से पांच कदम जाए. इसके बाद अपने कार्य पर चले जाए. यह उपाय करने से निश्चित ही आपका कार्य सफल होगा. और आपके काम में कोई भी बाधा नहीं आएगी.
  • रोजाना सूर्य देवता को जल अर्पित करने से काम में रूकावट नहीं आती हैं.
  • रोजाना अपने माता-पिता के आशीर्वाद लेने से काम में रूकावट नहीं आती हैं. यह सभी छोटे-मोटे उपाय करने से काम में कभी भी रूकावट नहीं आएगी.

Kam-chalane-ke-totke-vyapar-me-vrudhdi-ke-lie-mantr-rukawat-upay (3)

व्यापार में वृद्धि के लिए मंत्र

व्यापार में वृद्धि के लिए मंत्र तथा मंत्र विधि हमने नीचे बताए हैं.

व्यापार में वृद्धि के लिए मंत्र

त्रिदलं त्रिगुणांकारं त्रिनेत्रं च त्रयायुधम्
त्रिजन्म पाप संहारं एक बिल्व शिवार्पणम्

मंत्र जाप विधि

यह मंत्र व्यापार में वृद्धि के लिए बहुत ही असरकारक माना जाता हैं. सोमवार के दिन आपको शिव मंदिर जाकर 11 बिल्वपत्र पर केसर से ओम नम: शिवाय लिखना हैं. तथा शिवलिंग पर बिल्वपत्र चढाते हुए ऊपर दिया गया मंत्र जाप करना हैं. यह उपाय 16 सोमवार तक करने से आपके व्यापार में वृद्धि होने लगेगी.

Kam-chalane-ke-totke-vyapar-me-vrudhdi-ke-lie-mantr-rukawat-upay (2)

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से काम चलाने के टोटके तथा काम में रुकावट के उपाय और व्यापार में वृद्धि के लिए मंत्र बताया हैं. हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह काम चलाने के टोटके / व्यापार में वृद्धि के लिए मंत्र आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Shailesh Nagar

Leave a Comment