काली बिल्ली का घर में आना शुभ या अशुभ | सपने में काली बिल्ली दिखना – बिल्ली को लेकर काफी सारी मान्यताएं है. आज भी काफी लोग बिल्ली को नकारात्मक ऊर्जा का स्तोत्र मानते हैं. ऐसा माना जाता है की बिल्ली हमारे लिए अपशुकन होती हैं. अगर हम कही पर जा रहे हैं. और बिल्ली रास्ता काट देती हैं. तो यह बहुत बड़ा अपशुकन माना जाता हैं. इसके बाद हम कुछ देर तक रुकते हैं. फिर अपने काम के लिए आगे निकलते हैं.
बिल्ली का हमारे आसपास होना या बिल्ली का रोना भी अशुभ माना जाता हैं. लेकिन काली बिल्ली का घर में आना शुभ होता है या अशुभ. इस बारे में काफी कम लोगो को जानकारी होती हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इसी बारे में बताने वाले हैं. तो आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की काली बिल्ली का घर में आना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
काली बिल्ली का घर में आना शुभ या अशुभ
अगर आपके घर में काली बिल्ली आ जाती हैं. तो यह बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता हैं. यह आपके लिए अच्छा नही हैं. काली बिल्ली बुरी शक्तियों की प्रतीक मानी जाती हैं. ऐसा माना जाता है की जिस घर में काली बिल्ली का आनाजाना लगा रहता हैं. उस घर में बुरी आत्माओं का शाया होता हैं. ऐसी जगह पर भुत प्रेत आदि का बसेरा हो सकता हैं. इसलिए काली बिल्ली का आनाजाना लगा रहता हैं.
अगर आपके घर में भी काली बिल्ली आती है. तो आपको मान लेना चाहिए की आपके आसपास आपके घर में भुत प्रेत का शाया हो सकता हैं. इसलिए काली बिल्ली हमारे घर में आना अशुभ माना जाता हैं.
अगर रास्ते पर जाते हुए काली बिल्ली हमारे सामने टकरा जाती हैं. तो यह भी बहुत बड़ा अपशुकन माना जाता हैं. अगर रास्ते में कही पर भी काली बिल्ली आपसे टकरा जाती हैं. तो आपको थोड़ी देर के लिए वही रुक जाना चाहिए. नहीं तो आप पर बहुत बड़ा संकट आ सकता हैं.
गुप्त धन कैसे खोजे – गुप्त धन मिलने के योग
सपने में काली बिल्ली दिखना
अगर आपको सपने में काली बिल्ली दिखती हैं. तो यह सपना आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. यह सपना आपको संकेत देता है की आने वाले निकटतम समय में आपको कोई छोटा बड़ा नुकसान हो सकता हैं.
इसलिए सपने में काली बिल्ली देखने के बाद कुछ दिन तक आपको कोई भी शुभ या नया कार्य करने से बचना चाहिए. नही तो आपको नुकसान हो सकता हैं.
बिल्ली का रोना शुभ है या अशुभ
अगर आपके घर में या फिर आपके घर के आसपास कोई बिल्ली आकर बार बार रोती हैं. तो यह आपके लिए अशुभ माना जाता हैं. इसका मतलब है की आपके साथ कोई बड़ी घटना घटित हो सकती हैं. बिल्ली का रोना आपके लिए अशुभ समाचार का संकेत भी हो सकता हैं.
गायत्री मंत्र के 13 गुप्त उपाय – सवा लाख गायत्री मंत्र का प्रभाव
बिल्ली का घर में मरना शुभ या अशुभ
अगर घर में बिल्ली मर जाती हैं. तो यह घटना आपके लिए अशुभ मानी जाती हैं. यह घटना आपको संकेत देती है की आने वाले कुछ ही समय में आपके घर का कोई सदस्य बड़ी बीमारी से पीड़ित होने वाला हैं. इसके अलावा यह घटना धन हानि की तरफ भी इशारा करती हैं. इससे आपको आर्थिक हानि हो सकती हैं.
इसलिए घर में बिल्ली मरने पर आपको सतर्क हो जाना चाहिए. और आपके परिवार पर अधिक ध्यान देना चाहिए. अगर घर में बिल्ली मर जाती हैं. तो उसका अंतिम संस्कार अच्छे से कर देना चाहिए. इससे काफी हद तक आपकी समस्या खत्म हो जाती हैं.
सपने में शादी की तैयारी होते हुए देखना / सपने में खुद को सजा हुआ देखना
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की काली बिल्ली का घर में आना शुभ या अशुभ. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह काली बिल्ली का घर में आना शुभ या अशुभ / सपने में काली बिल्ली दिखना आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद
पत्नी पति के बिना कितने दिन रह सकती है / पत्नी मायके क्यों जाती है
2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे
हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है