काला धागा किस राशि वालों को पहनना चाहिए – सम्पूर्ण जानकारी

काला धागा किस राशि वालों को पहनना चाहिएसम्पूर्ण जानकारी – आपने काफी लोगो के हाथ, पैर, बाजु, गले आदि में काला धागा बांधे हुआ देखा होगा. ऐसा माना जाता है की काला धागा बांधने से बुरी शक्तियां व्यक्ति से दूर रहती हैं. और बुरी नजर से बचने के लिए भी काला धागा काफी फायदेमंद माना जाता हैं.

Kala-dhaga-kis-rashi-walo-ko-pahnna-chahie (1)

इसके अलावा भी काला धागा बांधने के काफी फायदे हैं. काला धागा स्त्री या पुरुष कोई भी बांध सकता हैं. लेकिन अगर आप अपनी राशि को ध्यान में रखते हुए काला धागा बांधते हैं. तो आपको अधिक फायदा होता हैं.

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की काला धागा किस राशि वालों को पहनना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान करने वाले हैं. तो यह सभी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े.

तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.

काला धागा किस राशि वालों को पहनना चाहिए

अगर देखा जाए तो काला धागा तुला और कुंभ राशि वालो के लिए सबसे अच्छा माना जाता हैं. इस राशि के जातक को ज्योतिष भी काला धागा बांधने की सलाह देते हैं. काला धागा शनिदेवता का प्रतीक माना जाता हैं.

और ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है की तुला और कुंभ राशि के जातक पर शनिदेवता का पहले से अच्छा प्रभाव होता हैं. अगर ऐसे प्रभाव के साथ तुला और कुंभ राशि के जातक काला धागा बांधते हैं. तो इस राशि के जातक के लिए अतिउत्तम माना जाता हैं. इससे आपको दुगुना फायदा मिलता हैं.

इसके अलावा मकर राशि के जातक को भी काला धागा बांधना चाहिए. यह बहुत ही शुभ माना जाता हैं. मकर राशि का स्वामी ग्रह शनिदेवता को माना जाता हैं. अगर आप मकर राशि के जातक हैं. तो आपको काला धागा अवश्य ही बांधना चाहिए.

इन तीन राशि के जातक कुंभ, मकर और तुला राशि के जातक के लिए काला धागा बांधना सबसे अच्छा और अतिउत्तम माना जाता हैं. इसके अलावा बची हुई दूसरी सभी राशि के जातक काला धागा बांध सकते हैं. सिर्फ दो राशि के जातक को काला धागा भूल से भी नही बांधना चाहिए.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक और मेष राशि के जातक को कभी भी काला धागा नही बांधना चाहिए. अगर इस राशि के जातक काला धागा बांधते हैं. तो उनको काफी नुकसान का सामना करना पड़ता हैं. इन दोनों राशि के सिवाय बाकी बची दस राशि के सभी जातक काला धागा बांध सकते हैं.

Kala-dhaga-kis-rashi-walo-ko-pahnna-chahie (2)

2 दिन के लिए घूमने की जगह खोजो ऐसे

काला धागा किस दिन पहनना चाहिए

काला धागा शनिदेवता का प्रतीक माना जाता हैं. इसलिए अगर आप शनिदेवता के बुरे प्रकोप से बचना चाहते हैं. तो आपको शनिवार के दिन काला धागा बांधना चाहिए. शनिवार के दिन काला धागा बांधना सबसे अच्छा और शुभ माना जाता हैं.

इसके अलावा आप मंगलवार के दिन भी काला धागा बांध सकते है. अगर आप आर्थिक तंगी और परेशानी का सामना कर रहे हैं. तो मंगलवार के दिन काला धागा बांधना चाहिए. इससे आपकी आर्थिक तंगी दूर होगी. और आपको धन लाभ होगा.

हाथ के नाख़ून पर सफ़ेद निशान का मतलब होता है 

काला धागा किस हाथ में बांधे                                              

काला धागा हमेशा ही दाहिने हाथ में बांधना चाहिए. लेकिन काला धागा बांधते समय एक बात का विशेष ध्यान रखे की आप जिस हाथ में काला धागा बांध रहे है. उस हाथ में अन्य और किसी भी रंग का धागा नहीं होना चाहिए.

खास करके पीले और लाल रंग का धागा तो बिलकुल नही होना चाहिए. इससे बांधे हुए काले धागे का प्रभाव कम हो जाता हैं.

दाहिने हाथ में काला धागा बांधने के बाद समय समय पर इसे बदलते भी रहना चाहिए. क्योंकि समय के साथ इसका प्रभाव भी कम होता जाता हैं. इसलिए जब भी आप काला धागा बांधे दाहिने हाथ में हमेशा ही अभिमंत्रित करके बांधे.

Kala-dhaga-kis-rashi-walo-ko-pahnna-chahie (3)

Puri duniya main kitne log hain | पूरी दुनिया में कितने लोग रहते हैं

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की काला धागा किस राशि वालों को पहनना चाहिए. इसके अलावा इस टॉपिक से जुडी अन्य और भी जानकारी प्रदान की हैं.

हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ हैं. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह काला धागा किस राशि वालों को पहनना चाहिए / काला धागा किस हाथ में बांधे आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना डिटेल्स -सम्पूर्ण जानकारी (दस्तावेज ,लाभ ,आवेदन )

साइलो किसे कहते है हिंदी में बताइए उत्तर दीजिए

कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे | नौकरी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिखे

                                       

Leave a Comment