Jiske saman koi dusra na ho | जिसके समान कोई दूसरा ना हो दिए गए वाक्यांशों के लिए एक शब्द बताइए – दोस्तों कुछ ऐसे शब्द भी हमारे पास मौजूद होते है. जिसका पता नही होने कारण हम वह वाक्य या अर्थ पूरा बोलते हैं. लेकिन अगर उस वाक्य या लाइन तथा अर्थ को एक ही शब्द में बोला जाए तो कितना अच्छा लगेगा. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ ऐसी ही बाते उदाहरण के साथ बताएगे. जिससे आपको समझने में आसानी होगी.
Jiske saman koi dusra na ho | जिसके समान कोई दूसरा ना हो
भाषा को आकर्षक, सुंदर और प्रभावशाली बनाने के लिए अनेक शब्दों की जगह एक शब्द का उपयोग जाए तो वह वाक्यांश के लिए एक शब्द कहलाता हैं.
अब हमारा यह वाक्य जो है ‘जिसके समान कोई दूसरा ना हो’ इसका मतलब अद्रितीय और अनुपम होता हैं. उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो हम कभी कभी ऐसा बोलते है. की ‘इसके समान दूसरा और कोई नहीं है’ जब की इस वाक्य को हम एक शब्द में भी बोल सकते है. की यह ‘अद्रितीय’ या ‘अनुपम’ है. तो सामने वाला अपने आप इतने बड़े वाक्य को एक शब्द में समझ जाते हैं.
आइये कुछ ऐसे वाक्यांश के बारे में जानते है. जिसका अर्थ एक शब्द में ही समाया होता हैं. अर्थात अनेक शब्दों के लिए सिर्फ एक शब्द का उपयोग जो कम शब्दों में अधिक विचारो को व्यक्त करने में आपकी मदद करेगे.
अनेक शब्दों का एक शब्द के उदाहरण
अनेक शब्दों का एक शब्द के उदाहरण निम्नलिखित हैं:
- जिसे देखकर डर लगे – डरावना
- जो लोक में ना मिलता हो – अलौकिक
- आकाश को चूमने वाला – गगनचुंबी
- आँखों के सामने – प्रत्यक्ष
- आशा से अधिक – आशातीत
- आंखो से परे – परोक्ष
- अपने परिवार के साथ – सपरिवार
- अचानक हो जाने वाला – आकस्मिक
- अभिनय करने वाली स्त्री – अभिनेत्री
- अभिनय करने वाला पुरुष – अभिनेता
- अनुकरण करने योग्य – अनुकरणीय
- किसी कलाकार की रचना – कलाकृति
- कुबेर का विमान – पुष्पक
- कुछ ना जान ने वाला – अज्ञानी
- प्रतिदिन होने वाला – रोजाना, दैनिक
- सप्ताह में एक बार होने वाला – साप्ताहिक
- पन्द्रह दिन में एक बार होने वाला – पाक्षिक
- महीने में एक बार होने वाला – मासिक
- छः महीने में एक बार होने वाला – छमाही
- साल में एक बार होने वाला – सालाना, वार्षिक
- करने योग्य कार्य – करणीय
- पुरे में किया हुआ कार्य – दिनचर्या
- बहुत कम खाने वाला – अल्पहारी
- जीने की प्रबल इच्छा रखने वाला – जिजीविषा
- किसी पर विजय पाने की इच्छा – जिगीषा
- पानी में चलने वाला यान – जलयान
- जंगल की आग – दावानल
- जो पिया ना जा सके – अपेय
- जिसे पहले पढ़ा ना हो – अपठित
- पीछे चलने वाला – अनुगामी
- साथ चलने वाला – सहचर
- मन की बात जान ने वाला – अंतर्यामी
- जो परिचित न हो – अपरिचित
- जो स्थिर रहे – स्थावर
- जो किसी का पक्ष ना ले – तटस्थ
- गोद लिया हुआ पुत्र – दत्तक
- जो देखने योग्य हो – दर्शनीय
- कठिनाई से प्राप्त होने वाला – दुर्लभ
- जिसका कभी नष्ट न हो – अनश्वर
- जिसका कोई भय ना हो – निर्भय
- जिसका कोई आधार ना हो – निराधार
- जिसका कोई आश्रय ना हो – निराश्रय
- जिसका कोई मूल ना हो – निर्मूल
- जिसका आचार अच्छा हो – सदाचारी
- जिसका कोई अंग बेकार हो – विकलांग
- दूसरों का उपकार करने वाला – परोपकारी
- जिसे कोई शोक ना हो – अशोक
- जिसका मूल्य ना बताया जा सके – अमूल्य
- जिसका कोई सगा संबंधी ना हो – अनाथ
- लंबे समय तक जीवित रहने वाला – चिरंजीवी
- जिसका जीवन दूसरों पर आश्रित हो – परजीवी
- जो दूर की सोचता हो – दूरदर्शी
- बिता हुआ समय – अतीत
- पति पत्नी का जोड़ा – दम्पति
- दण्ड देने योग्य – दंडनीय
- पूरी तरह मन लगाकर – दत्तचित्त
- जिसके दस मुंह हो – दशासन
- यात्रियों के लिए बने स्थल – धर्मशाला
- मछली पकड़ने वाली जाति – धीवर
- जो निंदा के योग्य हो – निंदनीय
- जिसे किसी का डर ना हो – अभय
- जिसके मन में दया हो – निर्दयी
- जो विषय भोग से रहित हो – निरीह
- दुसरे देश से माल लेना – आयात
- जिसमे तेज ना हो – निष्तेज
- बिना जड का – निर्मूल
- हाल ही में पैदा हुआ – नवजात
- जिसे कोई रोग ना हो – निरोगी
- तिन वेदों को जानने वाला – त्रिवेदी
- चार वेदों को जानने वाला – चतुर्वेदी
- हाथ की कारीगरी – हस्त कौशल
- समान आयु के लोग – समवयस्क
- पसीने से उत्पन्न होने वाला – स्वेदज
- प्राणों पर संकट लाने वाला – सांघातिक
- नाक से रक्त बहने वाला रोग – नकसीर
- महल का भीतरी भाग – अन्त:पुर
- सत्य के प्रति आग्रह – सत्याग्रह
- जिसने गुरु की दीक्षा ली हो – दीक्षित
- वात, पित्त और कफ का दोष – त्रिदोष
- जहा नदियों का मिलन होता हो – संगम
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (Jiske saman koi dusra na ho | जिसके समान कोई दूसरा ना हो दिए गए वाक्यांशों के लिए एक शब्द बताइए ) के माध्यम से आपको कुछ अनेक शब्दों के लिए सिर्फ एक शब्द का उपयोग कहा करे. यह सभी वाक्यांश आपको बताए. ‘जिसके समान कोई दूसरा ना हो’ इसका मतलब अद्रितीय और अनुपम होता हैं. आशा करते है आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद.