इंटरनेट पर देख सकेंगे खसरा नकल व खेत का नक्शा जाने कैसे – सरल हिंदी भाषा में जाने

इंटरनेट पर देख सकेंगे खसरा नकल व खेत का नक्शा जाने कैसे – सरल हिंदी भाषा में जाने – किसी भी खेत, जमीन या प्लाट का नक्शा बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं. यह नक्शा दर्शाता है की किसकी जमीन कितनी है तथा कहा तक है. और जमीन का आकार क्या हैं. राजस्व संबंधी कार्यो में इस नक्शा की जरूरत हमेशा पडती हैं.

पहले जब हमे नक्शा की नक़ल चाहिए होती थी तब हमें कार्यालय में जाकर अधिकारी की मदद से निकलवाना पड़ता था. लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है कोई भी खसरा नंबर से अब नक्शा निकाल सकता हैं.

तो चलो हम आपको बताते है की खसरा नंबर से ऑनलाइन कैसे जमीन का नक्शा निकाल सकते हैं.

इंटरनेट पर देख सकेंगे खसरा नकल व खेत का नक्शा जाने कैसे – सरल हिंदी भाषा में जाने

खसरा नंबर से जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करे.

  • सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर जाइए https://bhunaksha.raj.nic.in/
  • अब आपको नीचे दी गई तस्वीर दिखेगी जिसमे आपको अपने जिले का नाम, तहसील का नाम, RI का नाम, हल्कास नाम तथा अपने गाव का नाम सेलेक्ट करना होगा.

internet-par-dekh-sakenge-khasra-nakal-v-khet-ka-naksha (3)

  • जैसे ही यह सभी डिटेल आप भर देंगे और अंत में गांव का नाम सेलेक्ट करेगे तब उस गांव का नक्शा आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. अब आपको उपर सर्च बोक्स दिखेगा उसमे खसरा नंबर डाले. खसरा नंबर डालते ही आपको उस प्लाट या जमीन के बारे में सभी विवरण मिल जाएगा. जैसे की मालिक का नाम, जमीन का क्षेत्रफल तथा जमीन का नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा. जो नीचे दी गई तस्वीर के अनुसार दिखेगा. अब आपको Nakal का ऑप्शन दिखेगा वह विकल्प चुने.

internet-par-dekh-sakenge-khasra-nakal-v-khet-ka-naksha (1)

  • Nakal वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते ही आपके सामने नक्शा स्क्रीन पर खुल जाएगा. यहा आप अपने जमीन से संबंधी नक्शा की नक़ल देख सकते हैं.
  • अब आप इस नक्शा की print भी निकाल सकते हैं. इस के लिए आप बाएं साइड में show Report PDF ऑप्शन को सेलेक्ट करे. इसके बाद नक्शा को PDF फोर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. आपको नीचे दी गई तस्वीर दिखेगी.

internet-par-dekh-sakenge-khasra-nakal-v-khet-ka-naksha (2)

तो इस तरीके से आप अपने जमीन का खसरा नंबर से नक्शा निकाल सकते हैं. इस तरीके से आप किसी भी राज्य की जमीन का नक्शा घर बैठे निकाल सकते हैं.

खाता खसरा नंबर ऑनलाइन कैसे देखे

कुछ लोगो को अपनी जमीन का खाता खसरा नंबर मालूम नहीं होता तब परेशानी हो जाती है उस समय हमें राज्य के राजस्व विभाग में जाना पड़ता है और वहा से सभी जानकरी लेनी पडती हैं. लेकिन कुछ लोगो को मालूम नहीं है की अब आप अपने जमीन का खाता खसरा नंबर ऑनलाइन घर बैठे निकाल सकते हैं. इसलिए सरकार ने सुविधा उपलब्ध कराइ हैं. अगर आप भी अपनी जमीन का खाता खसरा नंबर ऑनलाइन देखना चाहते है तो हमारे आर्टिकल पर बने रहिए.

खाता खसरा नंबर ऑनलाइन देखेने के लिए निम्नलिखित स्टेप का पालन करे.

  • सबसे पहले सरकार मान्य वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे http://lrc.bih.nic.in/ror.aspx
  • अब एक स्क्रीन आपके सामने आएगी उसमे आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करे.
  • जिले का नाम सेलेक्ट करने के बाद अपने आंचल का नाम सेलेक्ट करे.
  • अब आपको मौजा का ऑप्शन दिखेगा उसमे अपने मौजा का नाम चुने.
  • जैसे ही आप अपने मौजा का नाम सेलेक्ट करेंगे आपको स्क्रीन पर खाता खसरा नंबर देखने मिल जाएगा.
  • आप इसमें अधिकारिक अभिलेख भी देख सकते हैं.

दोस्तों आप अपने खाता खसरा नंबर इस तरीके से ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे देख सकते हैं. खाता खसरा नंबर देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया हमने आपको शरल भाषा में बताई हैं.

यह जानकारी उन लोगो के लिए उपयोगी है जिनके नाम पर छोटी या बड़ी जमीन हैं. जो अपने जमीन का खाता खसरा नंबर नहीं जानते हैं. यह सभी सरकार मान्य सुविधा है और यह सभी ऑनलाइन पोर्टल देश की सरकार देश के नागरिकों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराती हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल (इंटरनेट पर देख सकेंगे खसरा नकल व खेत का नक्शा जाने कैसे ) के माध्यम से आपको घर बैठे अपने जमीन, प्लाट या मकान का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने की सभी जानकरी स्टेप बाय स्टेप आपको प्रदान की हैं. इसके अलावा जिसे भी अपने जमीन का खाता खसरा नंबर मालूम नहीं होता वह भी घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया से जमीन का खसरा नंबर देख सकते है. उस बारे में भी आपको बताया.

हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी साबित होगा यह आशा करते हैं. हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद

Leave a Comment