हिचकी रोकने का मंत्र / हिचकी के नुकसान – हिचकी आने का कारण और उपाय – हिचकी आना एक आम बात हैं. हर किसी को हिचकी आती हैं. हिचकी आने पर कई लोग काफी प्रकार के नुस्खे करते हैं. काफी नुस्खे करने के बाद भी कई बार हिचकी शुरू ही रहती हैं. तथा हिचकी जाती ही नहीं हैं. इस कारण व्यक्ति परेशान हो जाता हैं.
अगर आप भी बार बार हिचकी आने से परेशान हो गए हैं. तथा काफी उपाय करने के बाद भी हिचकी से छुटकारा नहीं पा सकते हैं. तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े. क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल में हिचकी रोकने का मंत्र बताने वाले हैं.
दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हिचकी रोकने का मंत्र तथा हिचकी आने का कारण और उपाय बताने वाले हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान करेगे.
तो आइये हम आपको इस बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं.
हिचकी रोकने का मंत्र
दोस्तों अगर आप हिचकी से बहुत अधिक परेशान हो चुके हैं. तो “ओम नमो कलुआ वीर सूत कटवे कटवे निर, आंचल बर्वत बालक की सुठनी, कलुआ वीर कहवे सोवल, हिचकी रोग देख बा, जागल कलुआ वीर ना हरे जे पीड़ा, महादेव के लेले बीड़ा, गुरु की शक्ति मेरी भक्ति फुरों मंत्र ईश्वर वाचा” इस मंत्र का किसी भी दिन 10,000 हजार बार जाप करके सिद्ध कर देना हैं.
एक बार जब यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा. इसके पश्चात आपको जब भी हिचकी आती हैं. अपने हाथो में थोडा सा पानी लेकर तीन बार इस मंत्र का जाप करे. इसके पश्चात फूंक मारकर पानी को जमीन पर डाल दे. आपकी हिचकी तुरंत ही रुक जाएगी.
हिचकी आना शुभ या अशुभ
हिचकी आना शुभ माना जाता हैं. हिचकी आना हमारे लिए शुभ संकेत होता हैं. ऐसा माना जाता है. की जब भी हमे हिचकी आती है. तो हमारा कोई चाहने वाला हमें याद कर रहा हैं.
हिचकी आने का कारण और उपाय
हिचकी आने के कुछ कारण और उपाय हमने नीचे बताए हैं.
अगर हमारे डायफ्राम में संकुचन होता हैं. तो इस कारण हमे हिचकी आती हैं. इसके अलावा अधिक खाना खाने के बाद या फिर गैस होने के बाद पेट में भारीपन के कारण भी हिचकी आती हैं. तथा मसाले वाला और गर्म खाना खाने की वजह से भी हिचकी आ सकती हैं. हिचकी भगाने के उपाय हमने नीचे दिए हैं.
- अगर आपको हिचकी आती है. तो अपना नाक बंध करके पानी का एक बड़ा घूंट पी ले. इससे आपकी हिचकी तुरंत चली जाएगी.
- अगर आपको हिचकी आती है. तो तुरंत शहद लेकर चाट ले. इससे आपकी हिचकी चली जाएगी.
- अगर आपको हिचकी आती है. तो एक चम्मच जितना चीनी लेकर मुंह में चूसने से हिचकी चली जाती हैं.
- हिचकी को रोकने के लिए आप नींबू के ऊपर चीनी डालकर चूस सकते हैं. इससे आपकी हिचकी चुटकी में चली जाएगी.
- थोड़ी देर अपनी सांसों को रोके रखने से भी हिचकी चली जाती हैं.
- अगर आपको हिचकी आ रही हैं. तो पेपर बैग में सांस ले. इससे हिचकी रुक जाती हैं.
अगर आपको बहुत अधिक हिचकी आ रही हैं. हिचकी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. हिचकी की वजह से आपको सांस लेने में परेशानी हो रही हैं. या फिर हिचकी के कारण सोने में परेशानी हो रही हैं. हिचकी की वजह से आपको पेट दर्द बुखार आदि हो रहा हैं. तो बीना देरी किए डॉक्टर का संपर्क करे. और अपनी हिचकी का इलाज करवाए.
हिचकी के नुकसान
अगर आपको कभी कभी हिचकी आती हैं. तो डरने की बात नहीं हैं. लेकिन आपको बार-बार और लगातार हिचकी आ रही हैं. तो यह आपको काफी सारी बीमारियां दे सकती हैं. अधिक हिचकी आने के कारण आपको डायबिटीज, पार्किन्संस, न्युमोनिया, मानसिक विकार, तनाव आदि बीमारी हो सकती हैं. इसलिए ज्यादा हिचकी आने पर डॉक्टर से संपर्क करे.
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हिचकी रोकने का मंत्र तथा हिचकी आने का कारण और उपाय बताए हैं. इसके अलावा इस टॉपिक से संबंधित अन्य और भी जानकारी प्रदान की है.
हम उम्मीद करते है की आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा. अगर उपयोगी साबित हुआ है. तो आगे जरुर शेयर करे. ताकि अन्य लोगो तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुंच सके.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा यह हिचकी रोकने का मंत्र / हिचकी के नुकसान आर्टिकल अच्छा लगा होगा. धन्यवाद